Bihar Board 10th Social Science Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 10th Social Science VVI Objective Questions Model Set 2 in Hindi
प्रश्न 1.
ब्रेस्ट लिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई थी ?
(a) रूस और इटली
(b) रूस और फ्रांस
(c) रूस और इंग्लैंड
(d) रूस और जर्मनी
उत्तर-
(d) रूस और जर्मनी
प्रश्न 2.
मार्च, 1946 में फ्रांस तथा वियतनाम के बीच होने वाला समझौता किस नाम से जाना जाता है ?
(a) तितसीन
(b) कैंटन
(c) हो-ची-मिन्ह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 3.
पूर्ण स्वराज्य की माँग का प्रस्ताव कांग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ?
(a) 1929, लाहौर
(b) 1933, कलकत्ता
(c) 1931, करांची .
(d) 1924, बेलगाम
उत्तर-
(a) 1929, लाहौर
प्रश्न 4.
वल्लभ भाई पटेल को “सरदार” की उपाधि किस “किसान आंदोलन” के दौरान दी गई?
(a) बारदोली
(b) अहमदाबाद
(c) खेडा
(d) चम्पारण
उत्तर-
(a) बारदोली
प्रश्न 5.
भारत के लिए पहला फैक्ट्री एक्ट कब पारित हुआ ?
(a) 1838
(b) 1858
(c) 1881
(d) 1911
उत्तर-
(c) 1881
प्रश्न 6.
पूँजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ? .
(a) श्रमिक वर्ग
(b) मध्यम वर्ग
(c) कृषक वर्ग
(d) सभी वर्ग
उत्तर-
(a) श्रमिक वर्ग
प्रश्न 7.
आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाली सबसे बड़ी क्रांति कौन-सी थी?
(a) वाणिज्यिक क्रांति
(b) औद्योगिक क्रांति
(c) साम्यवादी क्रांति
(d) भौगोलिक खोज
उत्तर-
(b) औद्योगिक क्रांति
प्रश्न 8.
भूमंडलीय की शुरूआत किस दशक में हुई ?
(a) 1990 के दशक में
(b) 1960 के दशक में
(c) 1970 के दशक में
(d) 1980 के दशक में
उत्तर-
(a) 1990 के दशक में
प्रश्न 9.
गुटेनबर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की?
(a) कुरान
(b) गीता
(c) हदीस
(d) बाइबिल
उत्तर-
(d) बाइबिल
प्रश्न 10.
विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरूआत कहाँ हुई ?
(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) अमेरिका
उत्तर-
(c) चीन
प्रश्न 11.
मेढ़क के प्रजनन प्रक्रिया को बाधित करने वाला रसायन कौन-सा है ?
(a) बेंजीन
(b) यूरिया
(c) एंड्रिन
(d) फॉसफोरस
उत्तर-
(a) बेंजीन
प्रश्न 12.
बिहार में अति जल-दोहन से भूमिगत जल में किस तत्व का संकेन्द्रण बढ़ा है?
(a) फ्लोराइड
(b) क्लोराइड
(c) आर्सेनिक
(d) लौह
उत्तर-
(b) क्लोराइड
प्रश्न 13.
संविधान की धारा 21 का संबंध है
(a) वन्य जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से
(b) मृदा संरक्षण से
(c) जल-संसाधन संरक्षण से
(d) खनिज सम्पदा संरक्षण से
उत्तर-
(a) वन्य जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से
प्रश्न 14.
बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है ?
(a) 15
(b) 20
(c) 10
(d) 7
उत्तर-
(a) 15
प्रश्न 15.
एल्यूमिनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है ?
(a) मैग्नीज
(b) टिन
(c) लोहा
(d) बॉक्साइट।
उत्तर-
(d) बॉक्साइट।
प्रश्न 16.
भारत में किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएं हैं।
(a) असम
(b) अरूणाचल प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) मेघालय
उत्तर-
(c) राजस्थान
प्रश्न 17.
निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है ?
(a) चीनी उद्योग
(b) कागज उद्योग
(c) खिलौना उद्योग
(d) विद्युत उपकरण उद्योग
उत्तर-
(c) खिलौना उद्योग
प्रश्न 18.
देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित हैं ?
(a) 10
(b) 7
(c) 15
(d) 5
उत्तर-
(a) 10
प्रश्न 19.
बिहार की सीमा में रेलमार्ग की कुल लंबाई कितनी है ?
(a) 6283 किमी.
(b) 5283 किमी.
(c) 7283 किमी.
(d) 8500 किमी.
उत्तर-
(a) 6283 किमी.
प्रश्न 20.
तल-चिह्न की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊँचाई को क्या कहा जाता है ?
(a) स्थानिक ऊँचाई
(b) विशेष ऊँचाई
(c) समोच्च रेखा
(d) त्रिकोणमितीय स्टेशन
उत्तर-
(b) विशेष ऊँचाई
प्रश्न 21.
जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता है
(a) स्त्री और पुरुष के बीज जैविक अंतर
(b) समाज द्वारा स्त्रियों और पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ
(c) बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात
(d) लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में महिलाओं को मतदान का अधिकार न मिलना।
उत्तर-
(b) समाज द्वारा स्त्रियों और पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ
प्रश्न 22.
भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है
(a) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है
(b) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है
(c) लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी नहीं है।
(d) महिलाओं को मतदान के अधिकार का अभाव
उत्तर-
(a) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है
प्रश्न 23.
सत्ता में साझेदारी सही है, क्योंकि
(a) यह विविधता को अपने में समेट लेती है।
(b) देश की एकता को कमजोर करती है
(c) फैसले लेने में देरी कराती है
(d) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है
उत्तर-
(b) देश की एकता को कमजोर करती है
प्रश्न 24.
वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किस लिए जाना जाता है ?
(a) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे .
(b) श्रीमति इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री बनी थी
(c) देश में आपातकाल लागू हुआ था
(d) जनता पार्टी की सरकार बनी थीं।
उत्तर-
(c) देश में आपातकाल लागू हुआ था
प्रश्न 25.
बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया?
(a) मोरारजी देसाई
(b) नीतीश कुमार
(c) इंदिरा गाँधी
(d) जयप्रकाश नारायण
उत्तर-
(d) जयप्रकाश नारायण
प्रश्न 26.
“नर्मदा घाटी परियोजना” किन राज्यों से संबंधित है ?
(a) बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश
(b) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक
(c) प. बंगाल, उत्तरप्रदेश, पंजाब
(d) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश
उत्तर-
(d) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश
प्रश्न 27.
निम्नलिखित में से किसे लोकतंत्र का प्राण माना जाता है ?
(a) सरकार
(b) न्यायपालिका
(c) संविधान
(d) राजनीतिक दल
उत्तर-
(d) राजनीतिक दल
प्रश्न 28.
दल-बदल कानून निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है ?
(a) सांसदों और विधायकों पर
(b) राष्ट्रपति पर
(c) उपराष्ट्रपति पर
(d) इनमें से सभी पर
उत्तर-
(a) सांसदों और विधायकों पर
प्रश्न 29.
जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी का गठन कब हुआ?
(a) 1992
(b) 1999
(c) 2003
(d) 2004
उत्तर-
(b) 1999
प्रश्न 30.
निम्न में से कौन अर्थ-व्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित है ?
(a) सेवा क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) औद्योगिक क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) कृषि क्षेत्र
प्रश्न 31.
जिस देश की प्रति व्यक्ति आय अधिक होती है, वह देश कहलाता है
(a) अविकसित
(b) विकसित
(c) अर्द्ध विकसित
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) विकसित
प्रश्न 32.
बिहार के किस जिले की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(a) पटना
(b) गया
(c) शिवहर
(d) नालंदा
उत्तर-
(a) पटना
प्रश्न 33.
भारत का केन्द्रीय बैंक कौन-सा है ?
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर-
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
प्रश्न 34.
व्यावसायिक बैंकों का सर्वप्रथम राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
(a) 1966
(b) 1980
(c) 1969
(d) 1975
उत्तर-
(c) 1969
प्रश्न 35.
ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या हैं ? ।
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) विद्युत
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(d) इनमें से सभी
प्रश्न 36.
इनमें से कौन-सी बहुराष्ट्रीय कंपनी है ?
(a) फोर्ड मोटर्स
(b) सैमसंग
(c) कोका-कोला
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(d) इनमें से सभी
प्रश्न 37.
उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 17 मार्च
(b) 15 मार्च
(c) 19 अप्रैल
(d) 22 अप्रैल
उत्तर-
(d) 22 अप्रैल
प्रश्न 38.
यदि किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख से अधिक तथा 1 करोड़ से कम है तो उपभोक्ता कहाँ शिकायत कर सकता है ?
(a) जिला फोरम
(b) राज्य आयोग
(c) राष्ट्रीय आयोग
(d) इनमें से कहीं नहीं
उत्तर-
(b) राज्य आयोग
प्रश्न 39.
सुनामी का प्रमुख कारण क्या है ?
(a) समुद्र में भूकंप का आना
(b) द्वीप पर भूकंप का आना
(c) स्थलीय क्षेत्र पर भूकंप का आना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) समुद्र में भूकंप का आना
प्रश्न 40.
भूकंप केन्द्र के उर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केन्द्र को क्या कहा जाता है ?
(a) भूकंप केन्द्र
(b) अधिकेन्द्र
(c) केन्द्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(d) इनमें से कोई नहीं