Bihar Board 10th Social Science Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 10th Social Science VVI Objective Questions Model Set 4 in Hindi
प्रश्न 1.
हंगरी की भाषा क्या थी ?
(a) इतालवी
(b) मैग्यार
(c) पोलिश
(d) फ्रेंच
उत्तर-
(b) मैग्यार
प्रश्न 2.
यंग यूरोप की स्थापना किसने की थी ?
(a) काबूर ने
(b) मेजिनी ने
(c) बिस्मार्क ने
(d) गैरीबाल्डी ने
उत्तर-
(b) मेजिनी ने
प्रश्न 3.
रूस की बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किया
(a) केरेन्सकी ने
(b) ट्राटस्की ने
(c) लेनिन ने
(d) स्टालिन ने
उत्तर-
(c) लेनिन ने
प्रश्न 4.
1917 की रूसी क्रांति के समय किस जार का शासन था ?
(a) पीटर
(b) एलेक्जेंडर प्रथम
(c) निकोलस प्रथम
(d) निकोलस द्वितीय
उत्तर-
(d) निकोलस द्वितीय
प्रश्न 5.
हिन्द-चीन में कौन राष्ट्र शामिल नहीं था ?
(a) वियतनाम
(b) लाओस
(c) चीन
(d) कंबोडिया
उत्तर-
(c) चीन
प्रश्न 6.
अंकोरवाट का मंदिर किस देश में बनाया गया ?
(a) कंबोडिया
(b) लाओस
(c) वियतनाम
(d) थाइलैंड
उत्तर-
(a) कंबोडिया
प्रश्न 7.
1915 में भारत की अस्थाई सरकार को काबुल में अध्यक्ष किसे घोषित किया गया?
(a) लाला हरदयाल को
(b) बरकतुल्ला को
(c) महेन्द्र प्रताप को
(d) इनमें किसी को नहीं
उत्तर-
(c) महेन्द्र प्रताप को
प्रश्न 8.
बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस किसान आंदोलन के दौरान दी गई?
(a) बारदोली
(b) अहमदाबाद
(c) खेड़ा
(d) चम्पारण
उत्तर-
(a) बारदोली
प्रश्न 9.
स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसने किया था ?
(a) हम्पफ्री डेवी
(b) जॉन के
(c) जेम्स हारग्रीव्स
(d) जेम्सवाट
उत्तर-
(c) जेम्स हारग्रीव्स
प्रश्न 10.
निम्नलिखित में कौन औद्योगिक क्रांति का कारण नहीं था ?
(a) धर्मसुधार आंदोलन
(b) राजकीय संरक्षण
(c) कृषि क्रांति
(d) वैज्ञानिक आविष्कार
उत्तर-
(a) धर्मसुधार आंदोलन
प्रश्न 11.
देश के बाँधों को किसने ‘भारत का मंदिर’ कहा था ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) पंडित नेहरू
(d) स्वामी विवेकानन्द
उत्तर-
(c) पंडित नेहरू
प्रश्न 12.
भूमि का मूल्यांकन उसके किस गुण से निर्धारित होता है ?
(a) मूल्य
(b) आकार
(c) मिट्टी
(d) उत्पादकता
उत्तर-
(d) उत्पादकता
प्रश्न 13.
सबसे गहरी खारे जल की झील कौन है ?
(a) मृतसागर
(b) बैकाल
(c) चिल्का
(d) ह्यूरन ।
उत्तर-
(a) मृतसागर
प्रश्न 14.
कुल उपलब्ध जल में पीने लायक जल कितना है ?
(a) 70%
(b) 2.5%
(c) 29%
(d) 96%
उत्तर-
(b) 2.5%
प्रश्न 15.
फर्नीचर बनाने में किसकी लकड़ी प्रयोग में नहीं लाई जाती है ?
(a) चीड़
(b) महोगनी
(c) रोजवुड
(d) पाइन
उत्तर-
(a) चीड़
प्रश्न 16.
सलेम (सेलम) किस राज्य में स्थित है ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-
(b) तमिलनाडु
प्रश्न 17.
ऐलुमिनियम उद्योग का कच्चा माल क्या है ?
(a) हेमाटाइट
(b) बॉक्साइट
(c) सिडेराइट
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-
(b) बॉक्साइट
प्रश्न 18.
सिकंदराबाद किस रेलवे क्षेत्र का मुख्यालय है ?
(a) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
(b) दक्षिण-पूर्व रेलवे
(c) दक्षिण-मध्य रेलवे
(d) पश्चिम-मध्य रेलवे
उत्तर-
(c) दक्षिण-मध्य रेलवे
प्रश्न 19.
बिहार में जल का उपयोग किस काम के लिए होता है ?
(a) सिंचाई
(b) जलविद्युत उत्पादन
(c) यातायात
(d) मत्स्य उत्पादन
उत्तर-
(a) सिंचाई
प्रश्न 20.
इनमें कौन-सी नदी सालोंभर जलपूरित नहीं रहती ?
(a) गंडक
(b) बागमती
(c) महानंदा
(d) चीर
उत्तर-
(d) चीर
प्रश्न 21.
अलग-अलग भाषा बोलनेवाले लोगों के आधार पर सामुदायिक सरकार का गठन करने का अधिकार किस देश के नागरिकों को दिया गया है ?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) बेल्जियम
(d) चिली
उत्तर-
(c) बेल्जियम
प्रश्न 22.
1993 में बेल्जियम के संविधान में कुछ बदलाव (संशोधन) किये गये। इन बदलावों का प्रमुख उद्देश्य था
(a) प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों में कमी करना
(b) प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों में वृद्धि करना
(c) प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों में समाप्त करना
(d) संघीय शासन प्रणाली अपनाना।
उत्तर-
(d) संघीय शासन प्रणाली अपनाना।
प्रश्न 23.
वर्तमान समय में विश्व के करीब कितने देशों में संघात्मक शासन प्रणाली लागू है ?
(a) 50
(b) 25
(c) 75
(d) 100
उत्तर-
(b) 25
प्रश्न 24.
‘सूचना के अधिकार आंदोलन’ की शुरूआत कहाँ से हुई ?
(a) राजस्थान
(b) दिल्ली
(c) तमिलनाडु
(d) बिहार
उत्तर-
(a) राजस्थान
प्रश्न 25.
लोकसभा में निर्वाचन हेतु कुल सीटों की संख्या है
(a) 542
(b) 544
(c) 543
(d) 545
उत्तर-
(d) 545
प्रश्न 26.
निम्नांकित में कौन-सा कथन लोकतांत्रिक शासन पद्धति के संदर्भ में सही नहीं है ?
(a) तीव्र आर्थिक विकास दर
(b) राजनीतिक जागरूकता
(c) विविधताओं में सामंजस्य
(d) लोकतंत्र में विश्वास
उत्तर-
(a) तीव्र आर्थिक विकास दर
प्रश्न 27.
निम्नांकित कथनों में लोकतंत्र के मूल्यांकन के लिहाज से कौन-सा कारक लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है ?
(a) बहुसंख्यकों की तानाशाही
(b) कानून के समक्ष समता
(c) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(d) व्यक्ति की गरिमा
उत्तर-
(a) बहुसंख्यकों की तानाशाही
प्रश्न 28.
भारतीय लोकतंत्र की कमजोरियों को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है
(a) गरीबों को हाटना
(b) सूचन तंत्र पर नियंत्रण करना
(c) बुथ कब्जा करना
(d) सुधारात्मक कानूनों का निर्माण करना
उत्तर-
(d) सुधारात्मक कानूनों का निर्माण करना
प्रश्न 29.
लोकतंत्र के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है
(a) आर्थिक समानता
(b) राजनीतिक जागरूकता
(c) लोकतंत्र की आस्था
(d) जातिवाद एवं क्षेत्रवाद
उत्तर-
(d) जातिवाद एवं क्षेत्रवाद
प्रश्न 30.
निम्न में से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है ?
(a) पंजाब
(b) केरल
(c) बिहार
(d) दिल्ली |
उत्तर-
(c) बिहार
प्रश्न 31.
निम्नांकित में किस क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है ?
(a) औद्योगिक क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) सेवा क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं |
उत्तर-
(b) कृषि क्षेत्र
प्रश्न 32.
राष्ट्रीय आय का अर्थ है
(a) सरकार की आय
(b) सार्वजनिक उपक्रमों की आय
(c) पारिवारिक आय
(d) उत्पादन के साधनों की आय
उत्तर-
(d) उत्पादन के साधनों की आय
प्रश्न 33.
योजनाकाल में भारत की औसत वार्षिक विकास दर रही है
(a) 3.5 प्रतिशत
(b) 4.2 प्रतिशत
(c) 6.5 प्रतिशत
(d) 7 प्रतिशत
उत्तर-
(b) 4.2 प्रतिशत
प्रश्न 34.
मुद्रा की वैधानिक परिभाषा किसने दी है ?
(a) प्रो. मार्शल ने
(b) प्रो. पीगू ने
(c) प्रो. रॉबर्टसन ने
(d) प्रो. नैप ने
उत्तर-
(d) प्रो. नैप ने
प्रश्न 35.
मुद्रा के प्रमुख कार्य हैं
(a) विनिमय का माध्यम
(b) मूल्य का मापक
(c) मूल्य का संचय
(d) ये सभी
उत्तर-
(d) ये सभी
प्रश्न 36.
भारत का केन्द्रीय बैंक है
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) बैंक ऑफ इंडिया
(c) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर-
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
प्रश्न 37.
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना हुई
(a) 1952 ई. में
(b) 1962 ई. में
(c) 1972 ई. में
(d) 1982 ई. में
उत्तर-
(d) 1982 ई. में
प्रश्न 38.
ग्रामीण सड़कों का निर्माण किस योजना के अंतर्गत किया जा रहा है?
(a) राष्ट्रपति सड़क योजना
(b) प्रधानमंत्री सड़क योजना
(c) मुख्यमंत्री सड़क योजना
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(b) प्रधानमंत्री सड़क योजना
प्रश्न 39.
आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र है
(a) कृषि क्षेत्र
(b) उद्योग क्षेत्र
(c) विज्ञान क्षेत्र
(d) सेवा क्षेत्र
उत्तर-
(d) सेवा क्षेत्र
प्रश्न 40.
नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है ?
(a) जल की अधिकता
(b) नदी की तली में अवसाद का जमाव
(c) वर्षा का न होना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) जल की अधिकता