Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 2 जीवन संदेश

Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 2 जीवन संदेश

प्रश्न 1.
रामनरेश त्रिपाठी का जन्म किस संवत में हुआ था?
(A) सं. 1945
(B) सं. 1946
(C) सं. 1947
(D) सं. 1948
उत्तर:
(B) सं. 1946

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 2 जीवन संदेश

प्रश्न 2.
कवि रामनरेश त्रिपाठी का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) उड़ीसा
उत्तर:
(C) उत्तर प्रदेश

प्रश्न 3.
कवि रामनरेश त्रिपाठी का जन्म उत्तर प्रदेश के किस जिले में हुआ था?
(A) वाराणसी
(B) मिर्जापुर
(C) सोनभद्र
(D) जौनपुर
उत्तर:
(D) जौनपुर

प्रश्न 4.
कवि रामनरेश त्रिपाठी किस बोली के रचनाकार थे ?
(A) खड़ी बोली
(B) ब्रजभाषा
(C) मैथिली
(D) मगही
उत्तर:
(A) खड़ी बोली

प्रश्न 5.
कौन-कौन जग में कर्म-निरत हैं?
(A) सचर
(B) अचर
(C) सचर-अचर
(D) कर्महीन
उत्तर:
(C) सचर-अचर

प्रश्न 6.
कौन जीवन भर आतप सहकर वसुधा पर छाया करता है?
(A) आदमी
(B) जानवर
(C) पेड़
(D) तुच्छ पत्र
उत्तर:
(D) तुच्छ पत्र

प्रश्न 7.
किस प्रकार का पवन घर-घर में माधुर्य का संचार करता है ?
(A) मलय-पवन
(B) प्रदूषित वायु
(C) संशोधित वायु
(D) पेट्रोल की गंधवाली वायु
उत्तर:
(A) मलय-पवन

प्रश्न 8.
जग में शोभा का संचार कौन करता है ?
(A) पाउडर
(B) रवि
(C) फूल
(D)
उत्तर:
(B) रवि

प्रश्न 9.
मनुष्य के जीवन में दृष्ट कौन है ?
(A) कर्म
(B) कर्मशीलता
(C) निष्क्रियता
(D) सक्रियता
उत्तर:
(C) निष्क्रियता

प्रश्न 10.
मनुष्य का जन्म किस प्रकार का हुआ है ?
(A) बल सहित
(B) कमशकार का हुआ ह सहित
(C) मूर्खता सहित
(D) बुद्धि-बल-विकसित
उत्तर:
(D) बुद्धि-बल-विकसित

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 2 जीवन संदेश

प्रश्न 11.
तुम्हारा जन्म कैसा है?
(A) उद्देश्य रहित
(B) सोद्देश्य
(C) पता नहीं .
(D) निष्क्रियता-रहित
उत्तर:
(B) सोद्देश्य

प्रश्न 12.
किसका दिया अन्न और नीर हम खाते-पीते हैं ?
(A) पिता-माता का
(B) परिवार का
(C) धरती का
(D) भगवान का
उत्तर:
(C) धरती का

प्रश्न 13.
किसका रूप देखकर हमारे मन-प्राण शीतलता पाते हैं?
(A) माँ का
(B) धरती का
(C) पिता का
(D) प्रेयसी का
उत्तर:
(D) प्रेयसी का

प्रश्न 14.
धरती किसके समान है?
(A) माता तुल्य
(B) पिता तुल्य
(C) भाई
(D) बहन
उत्तर:
(A) माता तुल्य

प्रश्न 15.
भाषा सीखने से किसका अद्भुत रूप सामने दिखाई पड़ता है ?
(A) बुद्धि का
(B) हृदय का
(C) बल का
(D) कर्मशीलता
उत्तर:
(B) हृदय का

प्रश्न 16.
हमें कहाँ नहीं बस जाना चाहिए?
(A) शहर में
(B) परिवार में
(C) निर्जन में
(D) समाज में
उत्तर:
(C) निर्जन में

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 2 जीवन संदेश

प्रश्न 17.
जग रण-क्षेत्र कैसा है ?
(A) युद्धमय
(B) शांतिमय
(C) पारिवारिक
(D) दारूण
उत्तर:
(D) दारूण

प्रश्न 18.
कवि रामनरेश त्रिपाठी पर किसका प्रभाव पड़ा? ।
(A) तिलक जी
(B) गाँधीजी
(C) विवेकानंद
(D) रामकृष्णन परमहंस
उत्तर:
(B) गाँधीजी

प्रश्न 19.
कवि रामनरेश त्रिपाठी के खण्ड काव्यों में किस क्रांति का संदेश सामने आता है ?
(A) फ्रांसीसी क्रांति
(B) हिंसक क्रांति
(C) अहिंसक क्रांति
(D) औद्योगिक क्रांति
उत्तर:
(C) अहिंसक क्रांति

प्रश्न 20.
कवि रामनरेश त्रिपाठी ने किस प्रकार के काव्य लिखे?
(A) प्रबंध काव्य
(B) महाकाव्य
(C) मुक्तक काव्य
(D) प्रबंध काव्य और मुक्तककाव्य ।
उत्तर:
(D) प्रबंध काव्य और मुक्तककाव्य ।

प्रश्न 21.
कौन-सा काव्य काव्य-संग्रह कवि रामनरेश त्रिपाठी का लिखा हुआ नहीं है?
(A) रश्मिरथी
(B) कविता-कौमुदी
(C) पथिक
(D) मिलन
उत्तर:
(A) रश्मिरथी

प्रश्न 22.
‘स्वप्न’ कविता किसने लिखी है ?
(A) दिनकर
(B) रामनरेश त्रिपाठी
(C) महादेवी वर्मा
(D) रहीम
उत्तर:
(B) रामनरेश त्रिपाठी

प्रश्न 23.
‘जीवन-संदेश’ शीर्षक कविता किस खण्ड-काव्य से उद्धत है?
(A) मिलन
(B) स्वप्न
(C) पथिक
(D) कविता-कौमुदी
उत्तर:
(C) पथिक

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 2 जीवन संदेश

प्रश्न 24.
‘जीवन-संदेश’ कविता में कवि ने क्या संदेश दिया है ?
(A) सतत् विश्राम करने का
(B) विश्राम करते हुए काम करने का
(C) विश्राम करने का
(D) सतत् कर्मशील रहने का
उत्तर:
(D) सतत् कर्मशील रहने का

प्रश्न 25.
हमारा कुछ कर्त्तव्य किसके प्रति है ?
(A) देश और समाज के प्रति
(B) परिवार के सदस्यों के प्रति
(C) मित्रों के प्रति
(D) रिश्तेदारों के प्रति
उत्तर:
(A) देश और समाज के प्रति

प्रश्न 26.
यदि हम समाज को संकट में छोड़कर सहायता नहीं करते हैं और अपनी ही दुनिया में मस्त हैं, तो क्या कहलाएँगे?
(A) कर्त्तव्यशील
(B) कर्त्तव्य विमुख और पलायनवादी
(C) आलसी
(D) सांसारिक
उत्तर:
(B) कर्त्तव्य विमुख और पलायनवादी

प्रश्न 27.
‘जीवन-संदेश’ किसकी रचना है?
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) आरसी प्रसाद सिंह
(C) रामनरेश त्रिपाठी
(D) सुमित्रानंदन पंत
उत्तर:
(C) रामनरेश त्रिपाठी

प्रश्न 28.
रामनरेश त्रिपाठी की कविता कौन-सी है?
(A) जीवन-संदेश
(B) हिमालय का संदेश
(C) जीवन झरना
(D) भारतमाता ग्रामवासिनी
उत्तर:
(A) जीवन-संदेश

प्रश्न 29.
रामनरेश त्रिपाठी का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) बलिया जिला
(B) जौनपुर जिला
(C) गाजीपुर जिला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) जौनपुर जिला

प्रश्न 30.
रामनरेश त्रिपाठी की जन्म कब हुआ?
(A) संवत् 1840
(B) संवत् 1846
(C) संवत् 1940
(D) संवत् 1946
उत्तर:
(D) संवत् 1946

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 2 जीवन संदेश

प्रश्न 31.
रामनरेश त्रिपाठी पर किसका अधिक प्रभाव पड़ा था?
(A) कबीरदास –
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) महात्मा गाँधी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) महात्मा गाँधी

प्रश्न 32.
रामनरेश त्रिपाठी की कविता ‘जीवन-संदेश’ किस पुस्तक से ली गयी है?
(A) मिलन
(B) पथिक
(C) स्वप्न
(D) कौमुदी
उत्तर:
(B) पथिक

प्रश्न 33.
रामनरेश त्रिपाठी ने किसका सर्वप्रथम संकलन और सम्पादन किया?
(A) लोक साहित्य
(B) बाल साहित्य
(C) उत्तर भारतीय बाल साहित्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 34.
रामनरेश त्रिपाठी की रचना कौन-सी नहीं है?
(A) मिलन
(B) कविता-कौमुदी
(C) बरवैनायिका भेद
(D) पथिक
उत्तर:
(C) बरवैनायिका भेद

प्रश्न 35.
निम्नलिखित में किसके कवियों में रामनरेश त्रिपाठी का महत्त्वपूर्ण स्थान है?
(A) ब्रजभाषा
(B) खड़ी बोली
(C) अवधी
(D) भोजपुरी
उत्तर:
(B) खड़ी बोली

प्रश्न 36.
कवि रामनरेश त्रिपाठी के अनुसार, यह धरती है
(A) माता सदृश
(B) बहन सदृश
(C) इनमें दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) माता सदृश

प्रश्न 37.
कवि रामनरेश के अनुसार हम किसकी कमाई का फल खाकर बड़े हुए है?
(A) माता-पिता की
(B) धरती की
(C) भाई की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) धरती की

प्रश्न 38.
‘जीवन-संदेश’ में मनुष्य को क्या संदेश दिया गया है?
(A) सतत कर्मशील रहने के लिए
(B) सतत व्रतशील रखने के लिए
(C) सतत सत्यशील रहने के लिए
(D) सतत शांत रहने के लिए।
उत्तर:
(A) सतत कर्मशील रहने के लिए

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 2 जीवन संदेश

प्रश्न 39.
रामनेरश त्रिपाठी किस साहित्य के सिद्धहस्त लेखक थे?

(B) जन
(C) बाल
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(C) बाल

प्रश्न 40.
कौन-कौन जग में कर्म निरत है?
(A) अचर
(B) सचर
(C) सचर-अचर
(D) कर्महीन
उत्तर:
(C) सचर-अचर

प्रश्न 41.
रामनरेश त्रिपाठी किस बोली के रचनाकार थे?
(A) मैथिली
(B) खड़ी-बोली
(C) ब्रजभाषा
(D) मगही
उत्तर:
(B) खड़ी-बोली

प्रश्न 42.
कौन-सी कविता रामनरेश त्रिपाठी ने लिखी है?
(A) हिमालय का संदेश
(B) भारतमाता ग्रामवासिनी
(C) स्वप्न
(D) जीवन का झरना
उत्तर:
(C) स्वप्न

प्रश्न 43.
निम्न में कौन इस संसार में सबको जीवन प्रदान करता है?
(A) चाँद
(B) सूर्य
(C) बादल
(D) सागर
उत्तर:
(B) सूर्य

प्रश्न 44.
किसके समान पृथ्वी स्नेह की मूर्ति और दयालु है?
(A) माता
(B) पिता
(C) आँचल
(D) सूर्य
उत्तर:
(A) माता

प्रश्न 45.
कौन जीवन भर आतप सहकर वसुधा पर छाया करता है?
(A) जानवर
(B) मनुष्य
(C) तुच्छ पत्र
(D) वृक्ष
उत्तर:
(C) तुच्छ पत्र

प्रश्न 46.
जग में शोभा का संचार कौन करता है?
(A) चन्द्र
(B) रवि
(C) पाउडर
(D) जल
उत्तर:
(B) रवि

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 2 जीवन संदेश

प्रश्न 47.
मनुष्य के जीवन में दुष्ट कौन है?
(A) कर्मशीलता
(B) कर्म
(C) सक्रियता
(D) निष्क्रियता
उत्तर:
(D) निष्क्रियता

प्रश्न 48.
किसका दिया हुआ अन्न और नीर हम खाते-पीते हैं?
(A) परिवार का
(B) माता-पिता का
(C) धरती का
(D) ईश्वर का
उत्तर:
(C) धरती का

प्रश्न 49.
धरती किसके समान है?
(A) पिता के
(B) माता के
(C) बहन के
(D) भाई के
उत्तर:
(B) माता के

प्रश्न 50.
हमें कहाँ नहीं बसना चाहिए?
(A) परिवार में
(B) समाज में
(C) शहर में
(D) निर्जन में
उत्तर:
(D) निर्जन में

प्रश्न 51.
जग रण-क्षेत्र कैसा है?
(A) शांतिमय
(B) युद्धमय
(C) दारूण
(D) पारिवारिक
उत्तर:
(C) दारूण

प्रश्न 52.
किसका रूप देखकर हमारे मन-प्राण शीतलता पाते है?
(A) धरती को
(B) प्रेयसी को
(C) पिता को
(D) माँ को
उत्तर:
(A) धरती को

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 2 जीवन संदेश

प्रश्न 53.
किस प्रकार का पवन घर-घर में माधुर्य का संचार करता है?
(A) प्रदूषित वायु
(B) मलय-पवन
(C) संशोधित वायु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) मलय-पवन