Bihar Board 9th Social Science Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 9th Social Science Geography Objective Answers Chapter 4 जलवायु
प्रश्न 1.
जाड़े में तमिलनाडु के तटीय भागों में वर्षा का क्या कारण है?
(a) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(b) उत्तर-पूर्वी मानसून
(c) शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात
(d) स्थानीय वायु पसिंचरण
उत्तर-
(b) उत्तर-पूर्वी मानसून
प्रश्न 2.
दक्षिण भारत के संदर्भ में कौन-सा तथ्य गलत है?
(a) दैनिक तापांतर कम होता है
(b) वार्षिक तापांतर कम होता है
(c) तापांतर वर्ष भर अधिक रहता है
(d) विषम जलवायु पायी जाती है
उत्तर-
(b) वार्षिक तापांतर कम होता है
प्रश्न 3.
जब सूर्य कर्क रेखा पर सीधा चमकता है, तो उसका प्रभाव होता
(a) उत्तरी-पश्चिमी भारत में उच्च वायुदाब रहता है।
(b) उत्तरी-पश्चिमी भारत में निम्नवायुदाब रहता है।
(c) उत्तरी-पश्चिमी भारत में तापमान एवं वायुदाब में कोई परिवर्तन नहीं होता है
(d) उत्तर-पश्चिमी भारत से मानसून लौटने लगता है।
उत्तर-
(b) उत्तरी-पश्चिमी भारत में निम्नवायुदाब रहता है।
प्रश्न 4.
विश्व में सबसे अधिक वर्षा किस स्थान पर होती है?
(a) सिलचर
(b) चेरापूँजी
(c) मौसिमराम
(d) गुवाहाटी
उत्तर-
(c) मौसिमराम
प्रश्न 5.
मई महीने में पश्चिम बंगाल में चलनेवाली धूल भरी आँधी को क्या कहते हैं?
(a)लू
(b) व्यापारिक पवन
(c) काल वैशाखी
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-
(c) काल वैशाखी
प्रश्न 6.
भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून का आगमन कब से होता है?
(a) 1 मई से
(b) 1 जून से
(c) 1 जुलाई से
(d)1 अगस्त से
उत्तर-
(b) 1 जून से
प्रश्न 7.
जाड़े में सबसे ज्यादा ठंढा कहाँ पड़ता है?
(a) गुलमर्ग
(b) पहलगाँव
(c) खिलनमर्ग
(d) जम्मू
उत्तर-
(c) खिलनमर्ग
प्रश्न 8.
उत्तर पश्चिमी भारत में शीतकालीन वर्षा का क्या कारण है?
(a) उत्तर-पूर्वी मानसून
(b) दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून
(c) पश्चिमी विक्षोभ
(d) उष्णकटिबन्धी चक्रवात
उत्तर-
(c) पश्चिमी विक्षोभ
प्रश्न 9.
ग्रीष्म ऋतु का कौन स्थानीय तूफान है जो कहवा की खेती के लिए उपयोगी होती है?
(a) आम्र वर्षा
(b) फूलों वाली बौछार
(c) काल वैशाखी
(d) लू
उत्तर-
(a) आम्र वर्षा
प्रश्न 10.
मौसिमराम में वर्षा का औसत क्या है?
(a) 1,392 सेंटीमीटर
(b) 100 सेंटीमीटर
(c) 1,800 सेंटीमीटर
(d)9,213 सेंटीमीटर
उत्तर-
(a) 1,392 सेंटीमीटर
प्रश्न 11.
शिलांग में औसत वर्षा कितनी होती है?
(a) 113 सेंटीमीटर
(b) 230 सेंटीमीटर
(c) 460 सेंटीमीटर
(d) 930 सेंटीमीटर
उत्तर-
(b) 230 सेंटीमीटर
प्रश्न 12.
भारत में वार्षिक वर्षा का औसत कितना है?
(a) 90 सेंटीमीटर
(b) 1,000 सेंटीमीटर
(c) 118 सेंटीमीटर
(d) 1,180 सेंटीमीटर
उत्तर-
(c) 118 सेंटीमीटर
प्रश्न 13.
शरद ऋतु अथवा लौटते मॉनसून के समय भारत के किस क्षेत्र में वायुदाब बढ़ने लगता है?
(a) उत्तर-पूर्वी
(b) उत्तरी-दक्षिणी
(c) उत्तर-पश्चिमी
(d) दक्षिण-पूर्वी
उत्तर-
(c) उत्तर-पश्चिमी
प्रश्न 14.
मंगलौर में वर्षा का औसत कितना है?
(a) 100 सेंटीमीटर
(b) 200 सेंटीमीटर
(c) 500 सेंटीमीटर
(d) 300 सेंटीमीटर
उत्तर-
(d) 300 सेंटीमीटर
प्रश्न 15.
चेरापूँजी और मौसिमराम किस राज्य में स्थित है?
(a) असम में
(b) त्रिपुरा में
(c) मेघालय में
(d) अरुणाचल प्रदेश में
उत्तर-
(c) मेघालय में
प्रश्न 16.
भारत के किस भाग में मॉनसून की पहुँच नहीं हो पाती है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
उत्तर-
(c) उत्तर-पश्चिम
प्रश्न 17.
किस महीने में मॉनसून सारे देश में फैल जाता है? ।
(a) मई में
(b) जून में
(c) जुलाई में
(d) सितम्बर में
उत्तर-
(c) जुलाई में
प्रश्न 18.
मॉनसून की अरब सागरीय शाखा के मार्ग में कौन पर्वत अवरोधक का काम करता है?
(a) हिमालय पर्वत
(b) पश्चिमी घाट
(c) पूर्वी घाट
(d) अरावली पर्वत
उत्तर-
(b) पश्चिमी घाट
प्रश्न 19.
दास में न्यूनतम तापमान कितना पहुँचता है?
(a)+45°C
(b)-45°C
(c)+55°C
(d)-30°C
उत्तर-
(b)-45°C
प्रश्न 20.
ग्रीष्मऋतु में भारत के उत्तरी मैदानों में बहने वाली पवन को निम्नलिखित में क्या कहा जाता है?
(a) काल बैशाखी
(b) व्यापारिक पवनें
(c)लू
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c)लू
प्रश्न 21.
मानसून शब्द अरबी भाषा के किस शब्द से बना है?
(a) मौसम
(b) मौसिम
(c) मौसिर
(d) मुहाजिर
उत्तर-
(b) मौसिम
प्रश्न 22.
निम्नलिखित प्रदेशों में से कहाँ ‘आम्रवृष्टि’ होती है?
(a) महाराष्ट्र तथा गुजरात
(b) केरल तथा कर्नाटक
(c) तमिलनाडु तथा आन्ध्र प्रदेश
(d) असम तथा मेघालय
उत्तर-
(b) केरल तथा कर्नाटक
प्रश्न 23.
ग्रीष्मऋतु में असम और पश्चिम बंगाल में उत्तरी-पश्चिमी तथा उत्तर पवनों द्वारा वर्षा होती है, उसे निम्नलिखित में से क्या कहते हैं?
(a) काल वैसाखी
(b) फूलों वाली बौछार
(c) आम्रवाली वर्षा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) काल वैसाखी
प्रश्न 24.
भारत में मानसून का आगमन निम्नलिखित में से कब होता है?
(a) मई के प्रारंभ में
(b) जून के प्रारंभ में
(c) जुलाई के प्रारंभ में
(d) अगस्त के प्रारंभ में
उत्तर-
(b) जून के प्रारंभ में
प्रश्न 25.
निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में शीतऋतु की विशेषता है?
(a) ठंडा दिन एवं गर्म रातें
(b) ठंडा दिन एवं ठंडी रातें
(c) गर्म दिन एवं ठंडी रातें
(d) गर्म दिन एवं गर्म रातें
उत्तर-
(b) ठंडा दिन एवं ठंडी रातें
प्रश्न 26.
भारत में सर्वाधिक तापांतर किस क्षेत्र में पाया जाता है?
(a) अंडमान द्वीप में
(b) थार मरुस्थल में
(c) लेह में
(d) कोच्चि में
उत्तर-
(b) थार मरुस्थल में
प्रश्न 27.
भारत में जाड़े की ऋतु में किस प्रकार का वायुदाब बनता है?
(a) उच्च
(b) निम्न
(c) सामान्य
(d) कभी उच्च कभी निम्न
उत्तर-
(a) उच्च
प्रश्न 28.
दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून की उत्पत्ति कब होती है?
(a) शरद ऋतु में
(b) शीत ऋतु में
(c) वर्षाऋतु में
(d) ग्रीष्मऋतु में
उत्तर-
(c) वर्षाऋतु में
प्रश्न 29.
जेट धाराएँ वायुमंडल के किस स्तर में चलती है?
(a) क्षोभमंडल में
(b) मध्यमंडल में
(c) समतापमंडल में
(d) चुम्बकमंडल में
उत्तर-
(c) समतापमंडल में
प्रश्न 30.
जेट धाराएँ शीत ऋतु में कहाँ रहती हैं?
(a) तमिलनाडु के दक्षिण
(b) बिहार के दक्षिण
(c) हिमालय के दक्षिण
(d) महाराष्ट्र के उत्तर
उत्तर-
(c) हिमालय के दक्षिण
प्रश्न 31.
मॉनसून-विस्फोट के लिए कौन-सी जेट धारा उत्तरदायी है?
(a) उत्तर-पूर्वी
(b) दक्षिणी
(c) पश्चिमी
(d) पूर्वी
उत्तर-
(d) पूर्वी
प्रश्न 32.
मॉनसून शब्द किस भाषा के शब्द से बना है?
(a) फारसी के
(b) अरबी के
(c) हिन्दी के
(d) अंगरेजी के
उत्तर-
(b) अरबी के
प्रश्न 33.
भात में किस प्रकार की वर्षा हुआ करती है?
(a) पर्वतीय
(b) चक्रवातीय
(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
प्रश्न 34.
भारत में शीत ऋतु का समय कौन-सा है?
(a) मध्य जून से सितम्बर
(b) मध्य नवंबर से मध्य मार्च
(c) नवंबर से दिसम्बर
(d) जनवरी से जून
उत्तर-
(b) मध्य नवंबर से मध्य मार्च
प्रश्न 35.
शीतकालीन वर्षा से किस फसल को लाभ पहुंचाता है?
(a) खरीफ
(b) जायद
(c) रबी
(d) अगहनी
उत्तर-
(c) रबी
प्रश्न 36.
ग्रीष्मकाल में सबसे अधिक तापमान किस स्थान में रिकॉर्ड किया जाता है?
(a) रामनगर में
(b) गंगानगर में
(c) यमुनानगर में
(d) सीतापुर में
उत्तर-
(b) गंगानगर में
प्रश्न 37.
मॉनसून-पूर्व वर्षा से तमिलनाडु में किस फसल को लाभ पहुँचता
(a) कपास को
(b) कहवा को
(c) चाय को
(d) मूंगफली को
उत्तर-
(b) कहवा को
प्रश्न 38.
जून से सितम्बर के बीच भारत में कौन-सी ऋतु रहती है?
(a) ग्रीष्म
(b) शरद
(c) वर्षा
(d) शीत
उत्तर-
(c) वर्षा
प्रश्न 39.
जाड़े में किस दिशा से चक्रवात आकर भारत में वर्षा करता है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
उत्तर-
(b) उत्तर-पश्चिम
प्रश्न 40.
सबसे अधिक वर्षा कहाँ होती है?
(a) मंगलूर
(b) चेरापूँजी
(c) मौसिमराम
(d) निकोबार द्वीप
उत्तर-
(b) चेरापूँजी
प्रश्न 41.
भारत में उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात प्रायः कहाँ आते हैं?
(a) गुजरात में
(b) असम में
(c) उड़ीसा में
(d) पंजाब में
उत्तर-
(c) उड़ीसा में
प्रश्न 42.
इनमें कौन अत्यल्प वर्षा का क्षेत्र है?
(a) लेह
(b) केरल
(c) नागपुर
(d) शिलांग
उत्तर-
(a) लेह
प्रश्न 43.
तमिलनाडु में जाड़े में वर्षा कराने का श्रेय किसे है?
(a) दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून को
(b) उत्तर-पूर्वी मॉनसून को
(c) चक्रवात को
(d) इनमें से कोई नी
उत्तर-
(b) उत्तर-पूर्वी मॉनसून को
प्रश्न 44.
पश्चिम बंगाल में चलनेवाली धूलभरी आँधी को क्या कहा जाता है?
(a) काल सावन
(b) काल बैसाखी
(c)लू
(d) आम्र बौछार
उत्तर-
(b) काल बैसाखी
प्रश्न 45.
उत्तर-पश्चिम भारत में जाड़े में वर्षा किससे होती है?
(a) दक्षिण-पश्चिम मॉनसून से
(b) उत्तर-पूर्वी मॉनसून से
(c) भूमध्यसागरीय चक्रवात से
(d) अरब सागरीय चक्रवात से
उत्तर-
(c) भूमध्यसागरीय चक्रवात से
प्रश्न 46.
ग्रीष्मकाल में उत्तरी मैदान में चलनेवाली धूलभरी गर्म हवा को क्या कहा जाता है?
(a) नॉरवेस्टर
(b) फूलों की वर्षा
(c) आम्र बौछार
(d) लू
उत्तर-
(d) लू
प्रश्न 47.
इनमें से कौन वायुमंडलीय दशाओं का तत्व नहीं है?
(a) तापमान
(b) लवणता
(c) आर्द्रता
(d) वायुदाब
उत्तर-
(b) लवणता