Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

Bihar Board 9th Social Science Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 9th Social Science Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 1.
निम्नलिखित में से कौन मौलिक अधिकार नहीं है ?
(a) समानता का अधिकार
(b) विदेश में घूमने का अधिकार
(c) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) विदेश में घूमने का अधिकार

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 2.
मौलिक अधिकारों के रक्षक के रूप में कौन कार्य करता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय
उत्तर-
(d) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय

प्रश्न 3.
भारत में सबसे पहले किस राजनेता ने मौलिक अधिकारों का सवाल उठाया?
(a) लाला लाजपत राय ने
(b) बाल गंगाधर तिलक ने
(c) विपिनचंद्र पाल ने
(d) सुभाषचंद्र बोस ने
उत्तर-
(b) बाल गंगाधर तिलक ने

प्रश्न 4.
समता के अधिकार का उल्लेख भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 19-22 में
(b) अनुच्छेद 14-18 में
(c) अनुच्छेद 352 में
(d) अनुच्छेद 370 में
उत्तर-
(b) अनुच्छेद 14-18 में

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 5.
मौलिक अधिकार के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन कथन सत्य नहीं है?
(a) मौलिक अधिकार असमानता पैदा करते हैं ।
(b) यह व्यक्ति का सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है
(c) यह संविधान द्वारा नागरिकों को प्रदान किये जाते हैं
(d) इन अधिकारों में राज्य का भी हस्तक्षेप नहीं होता है
उत्तर-
(a) मौलिक अधिकार असमानता पैदा करते हैं ।

प्रश्न 6.
निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार व्यक्ति के विकास में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है ?
(a) सामाजिक अधिकार
(b) राजनीतिक अधिकार
(c) मौलिक अधिकार
(d) विधिक अधिकार
उत्तर-
(c) मौलिक अधिकार

प्रश्न 7.
शिक्षा का अधिकार के अंतर्गत कितने वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान है ?
(a) शून्य से 14 वर्ष
(b) 6 से 14 वर्ष
(c)6 से 18 वर्ष
(d) 5 से 10 वर्ष
उत्तर-
(b) 6 से 14 वर्ष

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 8.
निम्नांकित में किस अधिकार को मूल अधिकारों की सूची से निकाल दिया गया है ?
(a) संपत्ति का अधिकार
(b) समता का अधिकार
(c) शिक्षा का अधिकार
(d) विचार अभिव्यक्ति का अधिकार
उत्तर-
(a) संपत्ति का अधिकार

प्रश्न 9.
अधिकारों के बिना जीवन केसा होता है ?
(a) सर्वोत्तम
(b) अच्छा
(b) अच्छा
(c) सामान्य
(d) व्यर्थ
उत्तर-
(d) व्यर्थ

प्रश्न 10.
निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकारों के उपयोग का उदाहरण नहीं है ?
(a) बिहार के मजदूरों का पंजाब के खेतों में काम के लिए जाना
(b) इसाई मिशनों द्वारा मिशनरी स्कूलों की श्रृंखला चलाना
(c) सरकारी नौकरी में पुरुषों एवं महिलाओं को समान वेतन मिलना
(d) बच्चों द्वारा माँ-बाप की संपत्ति विरासत में प्राप्त करना
उत्तर-
(d) बच्चों द्वारा माँ-बाप की संपत्ति विरासत में प्राप्त करना

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 11.
धर्म निरपेक्षता का अर्थ होता है
(a) राज्य द्वारा किसी खास धर्म को प्रश्रय देना
(b) राज्य द्वारा किसी धर्म को राज्य धर्म घोषित करना
(c) राज्य द्वारा धार्मिक मामलों में किसी प्रकार का हस्तक्षेप न करना
(d) राज्य द्वारा किसी खास धर्म पर प्रतिबंध लगाना
उत्तर-
(c) राज्य द्वारा धार्मिक मामलों में किसी प्रकार का हस्तक्षेप न करना

प्रश्न 12.
भारतीय नागरिकों को कौन-सा सांस्कृतिक अथवा शैक्षिक अधिकार वर्जित है ?
(a) किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय को अपनी निजी भाषा अथवा संस्कृति कायम रखने का अधिकार
(b) सरकारी विद्यालयों अथवा सरकारी धन से संपोषित किसी शैक्षिक संस्था में सभी नागरिकों का नामांकन
(c) सभी अल्पसंख्यकों को अपनी इच्छानुसार शैक्षिक संस्थाओं की स्थापना करना
(d) सरकारी विद्यालयों में किसी धर्म विशेष की पढ़ाई
उत्तर-
(d) सरकारी विद्यालयों में किसी धर्म विशेष की पढ़ाई

प्रश्न 13.
इनमें कौन-सी स्वतंत्रता भारतीय नागरिकों को प्राप्त नहीं है ?
(a) सरकार की आलोचना करने की स्वतंत्रता
(b) संविधान के केंद्रीय मूल्यों का विरोध प्रकट करने की स्वतंत्रता
(c) सरकार बदलने के लिए आंदोलन प्रारंभ करने की स्वतंत्रता
(d) सशस्त्र विद्रोह में भाग लेने की स्वतंत्रता
उत्तर-
(d) सशस्त्र विद्रोह में भाग लेने की स्वतंत्रता

प्रश्न 14.
इनमें कौन-सा ऐसा अधिकार है जो मूल अधिकारों की श्रेणी में नहीं आता है ?
(a) समता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) जीवन का अधिकार
(d) संपत्ति का अधिकार
उत्तर-
(d) संपत्ति का अधिकार

प्रश्न 15.
निम्नांकित में कौन मौलिक अधिकारों की श्रेणी में नहीं आता है ?
(a) समानता का अधिकार
(b) विदेश में घूमने का अधिकार
(c) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार
उत्तर-
(b) विदेश में घूमने का अधिकार

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 16.
निम्नांकित में मौलिक अधिकारों का संरक्षण कौन करता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय
उत्तर-
(d) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय

प्रश्न 17.
इनमें कौन-से अधिकार भारतीय नागरिकों को प्राप्त है ?
(a) अपनी संस्कृति की रक्षा का अधिकार
(b) वृद्धावस्था में सहयोग पाने का अधिकार
(c) आजीविका का अधिकार
(d) काम का अधिकार
उत्तर-
(a) अपनी संस्कृति की रक्षा का अधिकार

प्रश्न 18.
भारत में मतदान करने की न्यूनतम उम्र क्या है ?
(a) 21 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 19 वर्ष
(d) 18 वर्ष
उत्तर-
(d) 18 वर्ष

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 19.
किस अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाल दिया गया
(a) समता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) सम्पत्ति का अधिकार
(d) जीवन का अधिकार
उत्तर-
(c) सम्पत्ति का अधिकार

प्रश्न 20.
आपातकाल में नागरिकों के मौलिक अधिकार
(a) स्थगित किए जाते हैं
(b) समाप्त किए जाते हैं
(c) इसके बारे में संविधान मौन है
(d) निरर्थक हो जाते हैं
उत्तर-
(a) स्थगित किए जाते हैं

प्रश्न 21.
इनमें से कौन-सी स्वतंत्रता भारतीय नागरिकों को नहीं है ?
(a) सरकार की आलोचना की स्वतंत्रता
(b) सशस्त्र विद्रोह में भाग लेने की स्वतंत्रता
(c) सरकार बदलने के लिए आंदोलन शुरू करने की स्वतंत्रता
(d) संविधान के केन्द्रीय मूल्यों का विरोध करने की स्वतंत्रता
उत्तर-
(b) सशस्त्र विद्रोह में भाग लेने की स्वतंत्रता

प्रश्न 22.
भारत का संविधान इनमें से कौन-सा अधिकार देता है ?
(a) काम का अधिकार
(b) निजता का अधिकार
(c) अपनी संस्कृति की रक्षा का अधिकार
(d) पर्याप्त जीविका का अधिकार
उत्तर-
(c) अपनी संस्कृति की रक्षा का अधिकार

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 23.
निम्नांकित में कौन-सा कारक मौलिक अधिकारों के उपयोग का उदाहरण नहीं माना जा सकता?
(a) मजदूरी करने के लिए हरियाणा या दिल्ली जाना
(b) सरकारी नौकरी में स्त्रियों एवं पुरुषों को समान वेतन मिलना
(c) बच्चों का माता-पिता की संपत्ति पर अधिकार होना
(d) धार्मिक संस्थाओं द्वारा स्कूल खोलना
उत्तर-
(c) बच्चों का माता-पिता की संपत्ति पर अधिकार होना

प्रश्न 24.
इनमें कौन-सा तथ्य धार्मिक स्वतंत्रता को सही व्याख्या प्रस्तुत करता है?
(a) प्रत्येक व्यक्ति को इच्छानुसार किसी भी धर्म को अपनाने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए
(b) हिंदु बहुल शहर में मुसलमानों के जाने पर प्रतिबंध लगना चाहिए
(c) सिख बहुल शहर में हिंदुओं के जाने पर प्रतिबंध लगना चाहिए
(d) मजहब (धर्म) के आधार पर ही सरकारी सेवा में कम्रचारियों की भर्ती की जानी चाहिए
उत्तर-
(a) प्रत्येक व्यक्ति को इच्छानुसार किसी भी धर्म को अपनाने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए

प्रश्न 25.
एक कल्याणकारी राज्य कैसा होता है ?
(a) लोकतंत्रात्मक
(b) समाजवादी
(c) पंथनिरपेक्ष
(d) जातिनिरपेक्ष
उत्तर-
(a) लोकतंत्रात्मक

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 26.
भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्यों को संविधान के किस भाग में
जोड़ा गया है ?
(a) भाग-1 में
(b) भाग-II में
(c) भाग-III में
(d) भाग-IV A में
उत्तर-
(d) भाग-IV A में

प्रश्न 27.
निम्नांकित में भारतीय संविधान में धर्मनिरपेक्षता का सही अर्थ कौन-सा है ?
(a) राज्य का अपना धर्म है
(b) राज्य का धर्म से गहरा संबंध है
(c) राज्य अधर्मी है
(d) राज्य का धर्म से कोई संबंध नहीं है
उत्तर-
(d) राज्य का धर्म से कोई संबंध नहीं है

प्रश्न 28.
भारतीय नागरिकों को प्राप्त शोषण के विरुद्ध अधिकार में कौन-सा अधिकार लगों को प्राप्त है ?
(a) बेगार का प्रतिबंध
(b) मानव व्यापार पर प्रतिबंध
(c) बाल श्रम पर निषेध
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 29.
व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अंतर्गत कौन-सा अधिकार नहीं आता है ?
(a) हिरासत के लिए गए व्यक्ति को कारण बताया जाना
(b) निकटतम मैजिस्ट्रेट के सम्मुख 24 घंटे के अंतर्गत उपस्थित करना
(c) स्वयं के विरुद्ध साक्ष्य देना
(d) अपनी इच्छानुसार वकील रखना
उत्तर-
(c) स्वयं के विरुद्ध साक्ष्य देना

प्रश्न 30.
निम्नलिखित में से किसे मौलिक अधिकारों का पिता माना जाता
(a) फ्रांस की राज्यक्रांति
(b) अमेरिकी क्रांति
(c) बिल ऑफ राइट्स
(d) मैग्नाकार्टा
उत्तर-
(d) मैग्नाकार्टा

प्रश्न 31.
बिल ऑफ राइट्स किस देश से संबंधित है ?
(a) ब्रिटेन
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) भारत
(d) फ्रांस
उत्तर-
(a) ब्रिटेन

प्रश्न 32.
भारतीय संविधान का कौन-सा भाग भारत को कल्याणकारी राज्य घोषित करता है?
(a) भाग-IV
(b) भाग-II
(c) भाग-I
(d) भाग-III
उत्तर-
(a) भाग-IV

प्रश्न 33.
निम्नांकित में समानता का सर्वोत्तम अर्थ कौन-सा है ? .
(a) व्यवहार की पहचान
(b) पारिश्रमिक की समानता
(c) न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति
(d) नियमों का पालन.
उत्तर-
(b) पारिश्रमिक की समानता

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 34.
निम्नांकित में स्वतंत्रता का सही अर्थ क्या है ?
(a) अनुचित नियंत्रणों का अभाव
(b) अधिकतम न्याय
(c) राष्ट्रीय मुक्ति
(d) नियंत्रणों की अनुपस्थिति
उत्तर-
(a) अनुचित नियंत्रणों का अभाव

प्रश्न 35.
निम्नांकित में कौन-सा कथन सही है ?
(a) भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों की रक्षा की गारंटी दी गई है
(b) भारत में नागरिकों के कानून के समक्ष समान नहीं समझा जाता है
(c) भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्तव्य मूल संविधान में भी मौजूद थे
(d) वर्तमान कानून के अंतर्गत भारत में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को चिमनी भट्टा, खानों, कारखानों एवं अन्य खतरनाक कार्यों में लाया जा सकता है
उत्तर-
(a) भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों की रक्षा की गारंटी दी गई है

प्रश्न 36.
भारत में संघ अथवा संगठन का निर्माण करना किस प्रकार का मौलिक अधिकार है ?
(a) स्वतंत्रता का अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(d) समता का अधिकार
उत्तर-
(a) स्वतंत्रता का अधिकार

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 37.
निम्नलिखित में से कौन अधिकार का एक प्रमुख लक्षण नहीं है ?
(a) अधिकार से नागरिकों को कष्ट होता है
(b) अधिकार सभी पर समान रूप से लागू होते हैं
(c) अधिकार तार्किक होता है।
(d) अधिकार को सामाजिक स्वीकृति होती है
उत्तर-
(a) अधिकार से नागरिकों को कष्ट होता है

प्रश्न 38.
निम्नलिखित में से नागरिकों की स्वतंत्रता सम्बन्धी अधिकार कौन
(a) हथियार सहित सभा करने की स्वतंत्रता
(b) सरकार के विरुद्ध षडयंत्र करने की स्वतंत्रता
(c) भाषण तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता
(d) विदेश में घूमने की स्वतंत्रता
उत्तर-
(c) भाषण तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता

प्रश्न 39.
इनमें कौन-सा अधिकार मौलिक अधिकार की श्रेणी में नहीं है ?
(a) संगठन कायम करने का अधिकार
(b) भाषण की स्वतंत्रता का अधिकार
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(d) औरतों एवं पुरुषों को समान कार्य करने के लिए समान वेतन पाने का अधिकार
उत्तर-
(d) औरतों एवं पुरुषों को समान कार्य करने के लिए समान वेतन पाने का अधिकार

प्रश्न 40.
संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस तिथि को मानवाधिकार का घोषणापत्र – स्वीकार किया गया था ?
(a) 26 जनवरी 1950 को
(b) 24 अक्टूबर 1945 को
(c) 15 अगस्त 1947 को
(d) 10 दिसंबर 1948 को
उत्तर-
(d) 10 दिसंबर 1948 को

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 41.
निम्नांकित में धार्मिक स्वतंत्रता का एक सही उदाहरण कौन-सा है ?
(a) धार्मिक संस्थाओं को चलाने की स्वतंत्रता
(b) धर्म से संबंधित कार्यों के लिए कर चुकाना
(c) नागरिकों का किसी विशेष धर्म में आस्था पर रोक
(d) धार्मिक संस्थाओं को संपत्ति रखने पर रोक
उत्तर-
(a) धार्मिक संस्थाओं को चलाने की स्वतंत्रता

प्रश्न 42.
मानवाधिकार दिवस प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है ?
(a) 15 अगस्त को
(b) 26 जनवरी को
(c) 10 दिसंबर को
(d) 20 जून को
उत्तर-
(c) 10 दिसंबर को

प्रश्न 43.
सूचना का अधिकार संपूर्ण भारत में कब से लागू हुआ?
(a) 10 अगस्त 1998 से
(b) 15 अगस्त 2000 से
(c) 12 अक्टूबर 2005 से
(d) 14 अगस्त 2008 से
उत्तर-
(c) 12 अक्टूबर 2005 से

प्रश्न 44.
इनमें कौन-से संवैधानिक संशोधन द्वारा भारत में प्राथमिक शिक्षा के अधिकार का मौलिक अधिकार का दर्जा दिया गया ?
(a) 42वां संविधान संशोधन 1976 द्वारा
(b) 66वां संविधान संशोधन 1990 द्वारा
(c) 86वां संविधान संशोधन 2002 द्वारा
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-
(c) 86वां संविधान संशोधन 2002 द्वारा

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 45.
बंधुआ मजदूर एवं बाल मजदूर की प्रथा को संविधान के किस अधिकार द्वारा दूर किया जा सकता है ?
(a) शिक्षा के अधिकार द्वारा
(b) सांस्कृतिक अधिकार द्वारा
(c) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार द्वारा
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार द्वारा
उत्तर-
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार द्वारा

प्रश्न 46.
भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया है ?
(a) 42वें संविधान संशोधन द्वारा
(b) 73वें संविधान संशोधन द्वारा
(c) 86वें संविधान संशोधन द्वारा
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-
(a) 42वें संविधान संशोधन द्वारा

प्रश्न 47.
निजता का अधिकार किस देश के संविधान में जोड़ा गया है ?
(a) भारत के
(b) स्विट्जरलैंड के
(c) इंग्लैंड के
(d) दक्षिण अफ्रीका के
उत्तर-
(d) दक्षिण अफ्रीका के

प्रश्न 48.
किस देश के नागरिकों के मौलिक कर्तव्य में सैनिक सेवा में सम्मिलित होने की बात कही गई है ?
(a) अमेरिका के
(b)सोवियत रूस के
(c) चीन के
(d) जापान के
उत्तर-
(c) चीन के

प्रश्न 49.
भारत का संविधान आये में कौन-सा अधिकार देता है ?
(a) काम का अधिकार
(b) निजता का अधिकार
(c) अपनी संस्कृति की रक्षा का अधिकार
(d) पर्याप्त जीविका का अधिकार
उत्तर-
(c) अपनी संस्कृति की रक्षा का अधिकार

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 50.
‘अवसर की समानता’ भारतीय नागरिकों को किस मौलिक अधिकार __के अंतर्गत प्रदान किया गया है ? .
(a) स्वत्तयता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(d) समानता का अधिकार
उत्तर-
(d) समानता का अधिकार

प्रश्न 51.
भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार नागरिकों को प्राप्त नहीं है ?
(a) समानता का अधिकार
(b) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(c) संपत्ति का अधिकार
(d) सांस्कृतिक एवं शैक्षिक अधिकार
उत्तर-
(c) संपत्ति का अधिकार

प्रश्न 52.
किसने कहा है कि संवैधानिक उपचार का अधिकार संविधान को ‘आत्मा और हृदय है’?
(a) पं. जवाहरलाल नेहरू
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेदकर
(c) महात्मा गांधी
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर-
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेदकर

प्रश्न 53.
भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार सम्बन्धी कानून किस वर्ष पारित हुआ?
(a) 1991
(b) 1992
(c) 1993
(d) 1995
उत्तर-
(c) 1993

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 54.
सूचना का अधिकार किस मौलिक स्वतंत्रता से सम्बद्ध है?
(a) विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(b) संगठन अथवा संघ बनाने की स्वतंत्रता
(c) देश में कहीं भी आने जाने की स्वतंत्रता
(d) दैहिक स्वतंत्रता
उत्तर-
(a) विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

प्रश्न 55.
अनुच्छेद 19 के अंतर्गत नागरिकों को संविधान द्वारा प्राप्त स्वतंत्रता में निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है?
(a) भाषण देने की स्वतंत्रता
(b) अपनी इच्छानुसार व्यवसाय करने की स्वतंत्रता
(c) संपत्ति रखने की स्वतंत्रता
(d) भारत में कहीं भी घूमने की स्वतंत्रता
उत्तर-
(c) संपत्ति रखने की स्वतंत्रता

प्रश्न 56.
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 से 22 तक में निम्नलिखित में से किस अधिकार का वर्णन है ?
(a) समानता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
उत्तर-
(b) स्वतंत्रता का अधिकार

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 57.
किसी गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को कितने समय के अंदर निकटतम न्यायाधीश के सामने उपस्थित किया जाना आवश्यक है ?
(a) 24 घंटे के अंदर
(b) तीन दिनों के अंदर
(c) एक सप्ताह के अंदर
(d) न्यायाधीश के सामने उपस्थित किया जाना आवश्यक नहीं है
उत्तर-
(a) 24 घंटे के अंदर

प्रश्न 58.
शिक्षा का अधिकार का वर्णन किस अनुच्छेद में है ?
(a) अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 29
(c) अनुच्छेद 19
(d) अनुच्छेद 22
उत्तर-
(b) अनुच्छेद 29

प्रश्न 59.
आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक में से अंतर्राष्ट्रीय घोषणा पत्र में कौन-सा अधिकार सम्मिलित नहीं है ?
(a) काम पाने का अधिकार
(b) सामाजिक सुरक्षा का अधिकार
(c) छुआछूत की समाप्ति
(d) शिक्षा का अधिकार
उत्तर-
(c) छुआछूत की समाप्ति

प्रश्न 60.
निम्नलिखित में कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है ?
(a) समानता का अधिकार
(b) विदेश में घूमने का अधिकार
(c) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(d) वाक् स्वतंत्रता का अधिकार
उत्तर-
(b) विदेश में घूमने का अधिकार

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 61.
इनमें से कौन मौलिक अधिकारों के रक्षक के रूप में कार्य करता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय दोनों
उत्तर-
(d) उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय दोनों

प्रश्न 62.
मौलिक अधिकारों का वर्णन संविधान में किस अनुच्छेद से किस अनुच्छेद तक है ?
(a) अनुच्छेद 12 से 35 तक
(b) अनुच्छेद 36 से 51 तक
(c) अनुच्छेद 52 से 71 तक
(d) अनुच्छेद 72 से 80 तक
उत्तर-
(a) अनुच्छेद 12 से 35 तक

प्रश्न 63.
निम्नलिखित में से किस संशोधन द्वारा मौलिक अधिकारों की श्रेणी में संपत्ति का अधिकार को समाप्त किया गया ?
(a) 42वां संशोधन
(b) 43वां संशोधन
(c) 44वां संशोधन
(d) 45वां संशोधन
उत्तर-
(c) 44वां संशोधन

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 64.
वर्तमान समय में भारतीय नागरिकों को कितने प्रकार के मौलिक अधिकार प्राप्त है ?
(a) सात प्रकार के
(b) छह प्रकार के
(c) पाँच प्रकार के
(d) नौ प्रकार के
उत्तर-
(b) छह प्रकार के

प्रश्न 65.
निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार समानता का अधिकार के अंतर्गत नहीं आता है ?
(a) कानून के समक्ष समानता
(b) उपाधियो की समाप्ति
(c) छुआछूत की समाप्ति
(d) समान रूप से संपत्ति का विवरण
उत्तर-
(d) समान रूप से संपत्ति का विवरण

प्रश्न 66.
मौलिक अधिकार का उल्लंघन होने पर व्यक्ति किस न्यायालय में जा सकता है ?
(a) सर्वोच्च न्यायालय में
(b) उच्च न्यायालय में
(c) उपर्युक्त दोनों न्यायालय में
(d) देश के किसी भी न्यायालय में
उत्तर-
(c) उपर्युक्त दोनों न्यायालय में

प्रश्न 67.
शोषण के विरुद्ध अधिकार निम्नलिखित में से किससे संबंधित नहीं है ?
(a) मनुष्यों के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध से
(b) धर्म परिवर्तन के प्रतिबंध से
(c) बेगार लेने पर प्रतिबंध से
(d) बाल-श्रम पर प्रतिबंध से .
उत्तर-
(b) धर्म परिवर्तन के प्रतिबंध से

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 68.
बेगार का अर्थ है
(a) पुरुषों की खरीद-फरोख्त करना
(b) बच्चों को कारखानों में काम करने पर प्रतिबंध लगाना
(c) व्यक्ति की इच्छा के विरुद्ध काम करवाना
(d) कमजोर वर्गों का शोषण करना
उत्तर-
(c) व्यक्ति की इच्छा के विरुद्ध काम करवाना

प्रश्न 69.
धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन अधिकार शामिल नहीं है ?
(a) जबर्दस्ती धर्म-पालन करवाने का अधिकार
(b) अपनी इच्छा से धर्म-पालन का अधिकार
(c) धार्मिक संस्थाएँ स्थापित करने का अधिकार
(d) अपने धर्म के प्रचार-प्रसार का अधिकार
उत्तर-
(a) जबर्दस्ती धर्म-पालन करवाने का अधिकार

प्रश्न 70.
धर्मनिरपेक्षता शब्द निम्नलिखित में से किस शब्द का समानार्थी है ?
(a) समाज निरपेक्षता
(b) पंथ निरपेक्षता
(c) कर्म निरपेक्षता
(d) गुट निरपेक्षता
उत्तर-
(b) पंथ निरपेक्षता

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 71.
निम्नलिखित में से किस मौलिक अधिकार में अल्पसंख्यकों के हितों .का विशेष ख्याल रखा गया है ?
(a) समानता का अधिकार में
(b) स्वतंत्रता का अधिकार में
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार में
(d) सांस्कृतिक एवं शिक्षा के विरुद्ध अधिकार में
उत्तर-
(d) सांस्कृतिक एवं शिक्षा के विरुद्ध अधिकार में

प्रश्न 72.
सर्वोच्च न्यायालय लेख कब जारी करता है ?
(a) कानून निर्माण के लिए
(b) मौलिक अधिकारों का उल्लंघन रोकने के लिए
(c) अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए
(d) किसी भी मुद्दे पर
उत्तर-
(b) मौलिक अधिकारों का उल्लंघन रोकने के लिए

प्रश्न 73.
निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में मौलिक अधिकार का स्थगन या निलंबन नहीं होगा?
(a) संसद के द्वारा संविधान में संशोधन के आधार पर
(b) साधारण स्थिति में
(c) संकटकाल के समय
(d) सेना विधि के लागू होने पर
उत्तर-
(b) साधारण स्थिति में

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 74.
“जानकारी कॉल सेंटर” का संबंध है
(a) मानवाधिकार से
(b) .सूचना का अधिकार से
(c) समानता का अधिकार से
(d) स्वतंत्रता का अधिकार से
उत्तर-
(b) .सूचना का अधिकार से

प्रश्न 75.
मानवाधिकार संबंधित है- .
(a) व्यक्ति की गरिमा एवं प्रतिष्ठा से
(b) व्यक्ति की संपत्ति से
(c) समूहों के अधिकार से
(d) सरकार के अधिकार से
उत्तर-
(a) व्यक्ति की गरिमा एवं प्रतिष्ठा से

प्रश्न 76.
मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 15 अगस्त को
(b) 26 जनवरी को
(c) 10 दिसंबर को
(d) 2 अक्टूबर को
उत्तर-
(c) 10 दिसंबर को

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 77.
भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब की गयी?
(a) 1992 में
(b) 1993 में
(c) 1994 में
(d) 1995 में
उत्तर-
(b) 1993 में

प्रश्न 78.
किसने संवैधानिक उपचारों के अधिकार को संविधान का हृदय और आत्मा बताया है ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) भीमराव अंबेडकर
(d) इंदिरा गाँधी
उत्तर-
(c) भीमराव अंबेडकर

प्रश्न 79.
संयुक्त राष्ट्र ने कब मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा-पत्र को स्वीकार किया ?
(a) 1945
(b) 1946
(c) 1947
(d) 1948
उत्तर-
(d) 1948

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 80.
भारत का संविधान इनमें से कौन-सा अधिकार देता है ?
(a) काम का अधिकार
(b) निजता का अधिकार
(c) अपनी संस्कृति की रक्षा का अधिकार
(d) पर्याप्त जीविका का अधिकार
उत्तर-
(c) अपनी संस्कृति की रक्षा का अधिकार

प्रश्न 81.
निम्नलिखित में से नागरिकों की स्वतंत्रता संबंधी अधिकार कौन है ?
(a) हथियार सहित सभा करने की स्वतंत्रता
(b) सरकार के विरुद्ध षडयंत्र करने की स्वतंत्रता
(c) भाषण तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता
(d) विदेश में घूमने की स्वतंत्रता
उत्तर-
(c) भाषण तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता

प्रश्न 82.
किस संविधान संशोधन के द्वारा भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया है ?
(a) प्रथम संशोधन 1951
(b) 42वां संशोधन 1976
(c)32वां संशोधन 1985
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) 42वां संशोधन 1976

प्रश्न 83.
वर्तमान समय में भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक कर्तव्य प्रदान किए गए हैं?
(a) 8
(b) 9
(c) 11
(d) 12
उत्तर-
(c) 11

Bihar Board 9th Political Science Objective Answers Chapter 6 लोकतांत्रिक अधिकार

प्रश्न 84.
मौलिक अधिकारों का रक्षक के रूप में कौन कार्य करता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय
उत्तर-
(d) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय

प्रश्न 85.
किस अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाल दिया गया
(a) समता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) संपत्ति का अधिकार
(d) जीवन का अधिकार
उत्तर-
(c) संपत्ति का अधिकार