Bihar Board 9th Social Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

Bihar Board 9th Social Science Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 9th Social Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 1.
यूरोपवासियों ने दिशा-सूचक यंत्र का उपयोग किनसे सीखा ?
(a) भारत से
(b) रोम से
(c) अरबों से
(d) चीन से |
उत्तर-
(c) अरबों से

Bihar Board 9th Social Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 2.
धर्मयुद्ध हुआ था
(a) ईसाइयों और तुर्कों में
(b) हिंदुओं और ईसाईयों में
(c) हिंदुओं और मुसलमानों में
(d) बौद्धों और जैनों में
उत्तर-
(a) ईसाइयों और तुर्कों में

प्रश्न 3.
कोलंबस मूल निवासी था
(a) स्पेन का
(b) पुर्तगाल का
(c) जेनेवा का
(d) फ्रांस का
उत्तर-
(c) जेनेवा का

प्रश्न 4.
स्वतंत्रता का घोषणा पत्र किसने तैयार किया था ?
(a) जॉर्ज वाशिंगटन ने
(b) लॉर्ड कार्नवालिस ने
(c) टॉमस जैफर्सन
(d) वुडरो विल्सन ने
उत्तर-
(c) टॉमस जैफर्सन

Bihar Board 9th Social Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 5.
अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम में किस देश ने उपनिवेशों की सहायता की?
(a) प्रशा ने
(b) फ्रांस ने
(c) इटली ने
(d) रूस ने
उत्तर-
(b) फ्रांस ने

प्रश्न 6.
नेपोलियन कोड किस वर्ष लागू किया गया ?
(a) 1799 ई. में
(b) 1801 ई. में
(c) 1804 ई. में
(d) 1815 ई. में
उत्तर-
(c) 1804 ई. में

प्रश्न 5.
फ्रांसीसी उपनिवेशों में अंतिम रूप से दास प्रथा कब समाप्त हुआ?
(a) 1840 ई. में
(b) 1848 ई. में
(c) 1800 ई. में
(d) 1842 ई. में
उत्तर-
(b) 1848 ई. में

प्रश्न 8.
फ्रांस क्रांति के पूर्व फ्रांस की शैक्षणिक व्यवस्था पर किसका अधिकार था ?
(a) चर्च का
(b) राजा का
(c) कुलीनों का
(d) सैनिकों का
उत्तर-
(a) चर्च का

Bihar Board 9th Social Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 9.
जर्मनी को द्वितीय विश्वयुद्ध में किसने पराजित किया ?
(a) रूस ने
(b) इंग्लैंड ने
(c) अमेरिका ने
(d) उपर्युक्त तीनों ने
उत्तर-
(a) रूस ने

प्रश्न 10.
अमेरिका ने हिरोशिमा पर बमबारी कब की थी?
(a) 6 अगस्त
(b) 9 अगस्त
(c) 7 अगस्त
(d) 1 अगस्त
उत्तर-
(a) 6 अगस्त

प्रश्न 11.
हिटलर का जन्म कहाँ हुआ था? ।
(a) जर्मनी
(b) इटली
(c) जापान
(d) ऑस्ट्रिया
उत्तर-
(d) ऑस्ट्रिया

प्रश्न 12.
नाजी पार्टी का प्रतीक चिह्न क्या था ?
(a) लाल झंडा
(b) स्वास्तिक
(c) ब्लैक शर्ट
(d) कबूतर
उत्तर-
(b) स्वास्तिक

प्रश्न 13.
भारतीय वन अधिनियम कब पारित हुआ?
(a) 1864
(b) 1865
(c) 1885
(d) 1874
उत्तर-
(b) 1865

Bihar Board 9th Social Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 14.
तिलका मांझी का जन्म किस ई. में हुआ था ?
(a) 1750
(b) 1774
(c) 1785
(d) 1850
उत्तर-
(a) 1750

प्रश्न 15.
भारत के मुख्य भाग का सही देशांतरीय विस्तार है
(a) 68°7′ से 97°25′ पूर्व तक
(b) 8°4′ से 97°25′ पूर्व तक
(c) 6807′ से 37°6′ पूर्व तक
(d) 37°6′ से 97°25′ पूर्व तक
उत्तर-
(a) 68°7′ से 97°25′ पूर्व तक

प्रश्न 16.
भारत की मुख्य भूमि का पूर्व-पश्चिम विस्तार कितना है?
(a) 3,214 किलोमीटर
(b) 3,325 किलोमीटर
(c) 2,913 किलोमीटर
(d) 2,933 किलोमीटर
उत्तर-
(d) 2,933 किलोमीटर

प्रश्न 17.
नीलगिरि किसका अंग है ?
(a) पूर्वी घाट
(b) पश्चिमी घाट
(c) विंध्याचल
(d) सतपुड़ा
उत्तर-
(b) पश्चिमी घाट

Bihar Board 9th Social Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 18.
कश्मीर घाटी किसके बीच स्थित है ?
(a) काराकोरम और महान हिमालय
(b) जास्कर और पीरपंजाल
(c) लघु हिमालय और बाह्य हिमालय
(d) विंध्याचल और सतपुड़ा
उत्तर-
(b) जास्कर और पीरपंजाल

प्रश्न 19.
बांग्लादेश को स्वतंत्रता किस वर्ष मिली?
(a) 1951 में
(b) 1947 म
(c) 1975 में
(d) 1957 में
उत्तर-
(b) 1947 म

प्रश्न 20.
रेखीय मापक में सौवें भाग की दूरी किस मापक से मापी जा सकती है?
(a) प्रतिनिधि भिन्न से
(b) तुलनात्मक मापनी से
(c) विकर्ण मापनी से
(d) सरल मापनी से
उत्तर-
(c) विकर्ण मापनी से

प्रश्न 21.
मानचित्र की दूरी को मापनी में कैसे जाना जाता है ?
(a) अंश
(b) हर
(c) मापनी का प्रकथन
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(a) अंश

Bihar Board 9th Social Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 22.
क्षेत्र में जाकर इकट्ठे किये गये आँकड़ों को क्या कहा जाता है ?
(a) द्वितीयक आँकड़ा
(b) प्राथमिक आँकड़ा
(c) तृतीयक आँकड़ा
(d) चतुर्थक आँकड़ा
उत्तर-
(b) प्राथमिक आँकड़ा

प्रश्न 23.
भूगोल में क्षेत्रीय अध्ययन है
(a) एक उपागम
(b) एक विधितंत्र
(c) एक सिद्धांत
(d) एक मॉडल
उत्तर-
(a) एक उपागम

प्रश्न 24.
भोपाल शहर किस राज्य में स्थित है ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-
(d) मध्य प्रदेश

प्रश्न 25.
थर्मोन्यूक्लीय बम विस्फोट किस वर्ष कराया गया था?
(a) 1998 में
(b) 1999 में
(c) 1997 में
(d) 2001 में
उत्तर-
(a) 1998 में

Bihar Board 9th Social Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 26.
भीड़वाली सड़कों पर किस प्रकार की आपदा की आशंका बनी रहती है ?
(a) बाढ़ की
(b) भूकंप की
(c) तूफान की
(d) दुर्घटना की
उत्तर-
(d) दुर्घटना की

प्रश्न 27.
आपदा किस प्रकार आती है ?
(a) पूर्व सूचना देकर
(b) पूर्व सूचना दिए बिना
(c) प्रशासकों को सूचना देकर
(d) सभी गल
उत्तर-
(b) पूर्व सूचना दिए बिना

प्रश्न 28.
अमेरिका द्वारा सार्वभौम वयस्क मताधिकार किस वर्ष अपनाया गया ?
(a) 1928
(b) 1945
(c) 1965
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) 1965

प्रश्न 29.
चिली में सैनिकों द्वारा किस वर्ष सल्वाडोर आयेंदे के शासन का तख्ता पलट कर दिया गया था ?
(a) 1973
(b) 1988
(c) 1975
(d) 1990
उत्तर-
(a) 1973

Bihar Board 9th Social Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 30.
पोलैंड में जनतंत्र की स्थापना से पहले कौन-सी स्थिति नहीं थी?
(a) व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार
(b) सरकार का समस्त उद्योगों पर नियंत्रण
(c) एक दलीय व्यवस्था
(d) जनता को अपनी सरकार को चुनने की स्वतंत्रता
उत्तर-
(d) जनता को अपनी सरकार को चुनने की स्वतंत्रता

प्रश्न 31.
किसने कहा था कि “जब देशद्रोह करनेवाली ताकतें अपनी सत्ता पूरी तरह कायम कर लेंगी तब भी चिली के लोग उस अधियारें की दौर से पार पा लेंगे।” ।
(a) सैलाडोर आयेंदे
(b) अलबर्टो बैशेले
(c) ऑगस्तो पिनाशे
(d) मिशेल बैशेले
उत्तर-
(a) सैलाडोर आयेंदे

प्रश्न 32.
अगस्तो पिनाशो द्वारा शासन सत्ता पर अधिकार जमाना उदाहरण
(a) साम्यवादी शासन का
(b) सैनिक तख्ता पलट का
(c) लोकतंत्र का
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर-
(b) सैनिक तख्ता पलट का

Bihar Board 9th Social Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 33.
अब्राहम लिंकन किस देश के राष्ट्रपति थे ?
(a) भारत
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) सोवियत संघ
उत्तर-
(a) भारत

प्रश्न 34.
लोकतांत्रिक एवं गैर-लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्था में अंतर किस आधार पर किया जा सकता है ?
(a) दलीय व्यवस्था के आधार पर
(b) मतदान का अधिकार के आधार पर
(c) निश्चित समय में चुनाव होने के आधार पर
(d) सरकार के निर्णय की प्रक्रिया के आधार पर
उत्तर-
(b) मतदान का अधिकार के आधार पर

प्रश्न 35.
क्रिप्स मिशन कब भारत आया था ?
(a) 1942 में
(b) 1945 में
(c) 1950 में
(d) 1947 में
उत्तर-
(a) 1942 में

Bihar Board 9th Social Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 36.
भारतीय संविधान का स्रोत है
(a) संसद
(b) राष्ट्रपति
(c) न्यायालय
(d) जनता
उत्तर-
(d) जनता

प्रश्न 37.
MLA कौन होता है ?
(a) विधानसभा के सदस्य
(b) विधानपरिषद के सदस्य
(c) लोकसभा के सदस्य
(d) राज्यसभा के सदस्य
उत्तर-
(d) राज्यसभा के सदस्य

प्रश्न 38.
वर्तमान समय में लोकसभा में अनुसूचित जाति के लिए कितने सीट आरक्षित है?
(a) 47 सीट
(b) 84 सीट
(c) 110 सीट
(d) एक भी सीट नहीं
उत्तर-
(b) 84 सीट

प्रश्न 39.
लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(a) 510
(b) 520
(c) 543
(d) 500
उत्तर-
(c) 543

Bihar Board 9th Social Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 40.
निम्नलिखित में से कौन-सा सदन विघटित नहीं होता है ?
(a) लोकसभा
(b) विधानसभा
(c) राज्यसभा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(c) राज्यसभा

प्रश्न 41.
संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना कब हुई ?
(a) 24 अक्टूबर, 1945
(b) 14 अक्टूबर, 1945
(c) 24 अक्टूबर, 1944
(d) 24 अक्टूबर, 1939
उत्तर-
(a) 24 अक्टूबर, 1945

प्रश्न 42.
संयुक्त राष्ट्रसंघ सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य इनमें से कौन देश नहीं है?
(a) फ्रांस
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) भारत
(d) इंग्लैंड
उत्तर-
(c) भारत

Bihar Board 9th Social Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 43.
अर्थशास्त्र में भूमि का तात्पर्य है
(a) प्रकृति प्रदत्त सभी नि:शुल्क वस्तुएँ
(b) जमीन की ऊपरी सतह
(c) जमीन की निचली सतह
(d) केवल खनिज सम्पत्ति
उत्तर-
(a) प्रकृति प्रदत्त सभी नि:शुल्क वस्तुएँ

प्रश्न 44.
निम्नलिखित में से कौन उत्पादक है?
(a) बढ़ई
(b) भिखारी
(c) ठग
(d) शराबी
उत्तर-
(a) बढ़ई

प्रश्न 45.
2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में पुरुष की जनसंख्या
(a) 5,41,85,347
(b) 5,42,85,347
(c) 5,40,85,347
(d) 5,43,96,366
उत्तर-
(a) 5,41,85,347

Bihar Board 9th Social Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 46.
उत्पादन के प्रमुख साधन है
(a) श्रम
(b) भूमि
(c) साहस
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 47.
स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना की शुरूआत हुई
(a) 1 दिसंबर, 1997
(b) 2 दिसंबर, 2001
(c) 4 अप्रैल, 1997
(d) 5 जून, 1997
उत्तर-
(a) 1 दिसंबर, 1997

प्रश्न 48.
जवाहर रोजगार योजना कब प्रारंभ की गई ?
(a) अप्रैल, 1989 में
(b) जून, 1988 में
(c) मई, 1987 में
(d) जनवरी, 1989 में
उत्तर-
(a) अप्रैल, 1989 में

Bihar Board 9th Social Science VVI Objective Questions Model Set 1 in Hindi

प्रश्न 49.
“दरिद्र कृषि, दरिद्र राजा, दरिद्र देश” किसने कहा?
(a) क्वेसने
(b) राजा राम मोहन राय
(c) गाँधीजी
(d) जे. एम. केन्स
उत्तर-
(a) क्वेसने

प्रश्न 50.
अर्द्धकुशल मजदूर हैं जो इन कार्यों को करते हैं- .
(a) कुआँ खोदने के
(b) गाड़ी चलाने के
(c) मिट्टी खोदने के
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(d) उपर्युक्त सभी