Bihar Board 10th Science Objective Questions and Answers
Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 15 हमारा पर्यावरण
प्रश्न 1.
निम्नांकित में कौन आहार शंखला का निर्माण करते हैं?
(a) घास, गेहूँ तथा आम
(b) घास, बकरी तथा मानव
(c) बकरी, गाय तथा हाथी
(d) घास, मछली तथा बकरी
उत्तर:
(b) घास, बकरी तथा मानव
प्रश्न 2.
निम्न में कौन-से समूहों में जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है?
(a) घास, पुष्प तथा चमड़ा
(b) घास, लकड़ी तथा प्लैस्टिक
(c) फलों के छिलके, केक एवं नींबू का रस
(d) केक, लकड़ी एवं घास
उत्तर:
(b) घास, लकड़ी तथा प्लैस्टिक
प्रश्न 3.
अपघटक का उदाहरण है
(a) कवक
(b) गाय
(c) बाघ
(d) घास
उत्तर:
(a) कवक
प्रश्न 4.
अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार क्यों दिया जाता है?
(a) जीव-संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए
(b) उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए
(c) उपभोक्ता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) जीव-संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए
प्रश्न 5.
ओजोन परत पाया जाता है
(a) वायुमंडल के निचले सतह में
(b) वायुमंडल के ऊपरी सतह में
(c) वायुमंडल के मध्य सतह में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) वायुमंडल के ऊपरी सतह में
प्रश्न 6.
निम्नांकित में कौन एक जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है?
(a) DDT
(b) कागज
(c) वाहित मलजल
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(a) DDT
प्रश्न 7.
निम्नांकित में से किसे आप ‘उपभोक्ता की श्रेणी में रखेंगे?
(a) हरे पौधे
(b) नील हरित शैवाल
(c) जंगली जानवर
(d) फूल और पत्ते
उत्तर:
(c) जंगली जानवर
प्रश्न 8.
सही आहार श्रृंखला है
(a) चिड़िया → साँप → घास
(b) मछली → घास → गाय
(c) बकरी → घास → हिरण
(d) घास → हिरण → शेर
उत्तर:
(d) घास → हिरण → शेर
प्रश्न 9.
निम्नलिखित में से कौन एक जलीय आहार श्रृंखला है?
(a) घास → बकरी → शेर
(b) शैवाल → जलीय कीट → मछली
(c) घास → जलीय कीट → मछली → मनुष्य
(d) घास → मछली → मनुष्य
उत्तर:
(b) शैवाल → जलीय कीट → मछली
प्रश्न 10.
निम्नलिखित में कौन एक “भूमिगत जल” का उदाहरण है?
(a) नदी
(b) कुऔं
(c) तालाब
(d) समुद्र
उत्तर:
(b) कुऔं
प्रश्न 11.
निम्न में कौन एक जैविक प्रक्रम द्वाराअपघटित होनेवाला पदार्थ है?
(a) सूखे घास, पत्ते
(b) पॉलीथीन बैग
(c) रबर
(d) प्लैस्टिक
उत्तर:
(a) सूखे घास, पत्ते
प्रश्न 12.
निम्नांकित में किसे आप उपभोक्ता की श्रेणी में रखेंगे?
(a) हरे पौधे
(b) नीलहरित शैवाल
(c) जंगली जानवर
(d) फूल और पत्ते
उत्तर:
(c) जंगली जानवर
प्रश्न 13.
ओजोन के अणु में ऑक्सीजन के परमाणु की संख्या होती है।
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर:
(c) 3
प्रश्न 14.
किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा को ग्रहण करने वाले होते हैं
(a) उत्पादक
(b) उपभोक्ता
(c) अपघटनकर्ता
(d) सूक्ष्मजीव
उत्तर:
(a) उत्पादक
प्रश्न 15.
निम्नलिखित में कौन उत्पादक है?
(a) सर्प
(b) मेढ़क
(c) ग्रासहॉपर
(d) घास
उत्तर:
(d) घास
प्रश्न 16.
मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में तृतीयक उपभोक्ता है
(a) हरा पौधा
(b) मेंढक
(c) ग्रासहॉपर
(d) सर्प
उत्तर:
(d) सर्प
प्रश्न 17.
ठोस अपशिष्टों का निष्पादन निम्नलिखित में से किन विधियों के द्वारा किया जाता है
(a) कम्पोस्ट बनाना
(b) भूमि की भराई
(c) ऊष्मीय विधि
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(d) इनमें से सभी
प्रश्न 18.
पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है।
(a) एकदिशीय
(b) द्विदिशीय
(c) बहुदिशीय
(d) किसी भी दिशा में
उत्तर:
(a) एकदिशीय
प्रश्न 19.
ओजोन परत के अवक्षय के लिए मुख्य रूप से कौन जिम्मेवार है?
(a) CO2
(b) SO2
(c) CFC
(d) NO2
उत्तर:
(c) CFC
प्रश्न 20.
आजोन परत की क्षति का मुख्य कारण क्या है?
(a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFCs)
(b) कार्बन
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFCs)
प्रश्न 21.
प्राथमिक उपभोक्ता कहलाते हैं
(a) शाकाहारी
(b) मांसाहारी
(c) सर्वाहारी
(d) अपघटक
उत्तर:
(a) शाकाहारी
प्रश्न 22.
मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में तृतीय उपभोक्ता है
(a) हरा पौधा
(b) मेढ़क
(c) ग्रासहॉपर
(d) सर्प
उत्तर:
(d) सर्प
प्रश्न 23.
वन-पारिस्थितिक तंत्र में हिरण होते हैं
(a) उत्पादक
(b) प्राथमिक उपभोक्ता
(c) द्वितीयक उपभोक्ता
(d) तृतीयक उपभोक्ता
उत्तर:
(b) प्राथमिक उपभोक्ता
प्रश्न 24.
कूड़े-कचरे को एक जगह एकत्र कर उनका वैज्ञानिक तरीके से निपटारा करना कहलाता है।
(a) पुनःचक्रण
(b) कचरा-प्रबंधन
(c) जैव आवर्धन
(d) जैव तकनीक
उत्तर:
(b) कचरा-प्रबंधन
प्रश्न 25.
मनुष्य और तिलचट्टा निम्नलिखित में किस श्रेणी के जंतु हैं?
(a) शाकाहारी
(b) मांसाहारी
(c) मृतजीवी
(d) सर्वाहारी
उत्तर:
(d) सर्वाहारी
प्रश्न 26.
निम्नलिखित में कौन एक कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण है?
(a) जंगल
(b) झील
(c) जलजीवशाला
(d) रेगिस्तान
उत्तर:
(c) जलजीवशाला
प्रश्न 27.
यूरो-II का संबंध है
(a) वायु प्रदूषण से
(b) जल प्रदूषण से
(c) मृदा प्रदूषण से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) वायु प्रदूषण से
प्रश्न 28.
किसी पारिस्थितिक तंत्र के जैव घटक होते हैं
(a) प्रकाश एवं जल
(b) पौधे एवं मृदा
(c) हरे पौधे एवं जल
(d) गेहूँ, पौधे, जानवर एवं सूक्ष्मजीव
उत्तर:
(d) गेहूँ, पौधे, जानवर एवं सूक्ष्मजीव
प्रश्न 29.
एक आहर श्रृंखला में शाकाहारी से निर्माण होता है।
(a) प्रथम पोषी स्तर का
(b) द्वितीय पोषो स्तर का
(c) तृतीय पोषी
(d) चतुर्थ पोषी स्तर का
उत्तर:
(b) द्वितीय पोषो स्तर का
प्रश्न 30.
निम्नलिखित में कौन-सा समूह जैव निम्नीकरणीय पदार्थों का है?
(a) घास, गोबर, पॉलिथीन
(b) सब्जी, केक, प्लैस्टिक
(c) फलों के छिलके, गोबर, पेपर
(d) लकड़ी, दवा की खाली स्ट्रिप्स, चमड़ा
उत्तर:
(c) फलों के छिलके, गोबर, पेपर
प्रश्न 31.
प्रथम पोषी स्तर से संबंधित कौन हैं?
(a) स्वपोषी अथवा उत्पादक
(b) उपभोक्ता
(c) अपशिष्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) स्वपोषी अथवा उत्पादक
प्रश्न 32.
हरे पौधे अपने भोजन के लिए सौर ऊर्जा का कितना प्रतिशत उपयोग करते हैं?
(a) 4%
(b) 2%
(c) 3%
(d) 1%
उत्तर:
(d) 1%
प्रश्न 33.
भोजन का कितना प्रतिशत मात्रा उपभोक्ता के अगले स्तर तक पहुँचाता है?
(a) 20%
(b) 10%
(c) 40%
(d) 30%
उत्तर:
(b) 10%
प्रश्न 34.
वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हो जाते हैं, कहलाते हैं
(a) जैव निम्नीकरण
(b) जैव अनिम्नीकरण
(c) दोनों ‘A’ और ‘B’
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) जैव निम्नीकरण
प्रश्न 35.
किसी मानव निर्मित पारितंत्र का नाम है
(a) कलम
(b) बगीचा
(c) नदी
(d) समुद्र
उत्तर:
(b) बगीचा
प्रश्न 36.
नीलहरित शैवाल किस पोषी स्तर से संबंधित है?
(a) उत्पादक
(b) उपभोक्ता
(c) दोनों ‘A’ और ‘B’
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) उत्पादक
प्रश्न 37.
एक सर्वाहारी जीव है
(a) बाघ
(b) कुत्ता
(c) गाय
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(b) कुत्ता
प्रश्न 38.
एक स्थलीय पारितंत्र में हरे पौधों की पत्तियों द्वारा प्राप्त होनेवाली सौर ऊर्जा का लगभग कितना प्रतिशत खाद्य ऊर्जा में रूपांतरण होता है?
(a) 5%
(b) 15%
(c) 25%
(d) 10%
उत्तर:
(d) 10%
प्रश्न 39.
United Nation of Environment Programme का संक्षिप्त रूप है
(a) UNP
(b) UNOEP
(c) UNEP
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(c) UNEP
प्रश्न 40.
बगीचा तथा खेत किस प्रकार के पारितंत्र है?
(a) प्राकृतिक
(b) मानव निर्मित
(c) जलीय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) मानव निर्मित
प्रश्न 41.
किसी स्थलीय पारितंत्र में सूर्य की ऊर्जा का कितने प्रतिशत हरे पेड़-पौधों द्वारा अवशोषित किया जाता है?
(a) 5%
(b) 1%
(c) 4%
(d) 10%
उत्तर:
(b) 1%
प्रश्न 42.
वातावरण में ओजोन की मात्रा में गिरावट लानेवाला मुख्य कारक क्या है?
(a) C2H4
(b) CO2
(c) CFC
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) CFC
प्रश्न 43.
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रों के बीच यह सर्वानुमति बनी कि CFC के उत्पादन को 1986 के स्थर पर ही सीमित रखा जाए। यह सर्वानुमति किस वर्ष बनी थी?
(a) 1887
(b) 1987
(c) 1952
(d) 1960
उत्तर:
(b) 1987
प्रश्न 44.
निम्नलिखित में से कौन सर्वाहारी है?
(a) कुत्ता
(b) शेर
(c) लोमड़ी
(d) हिरण
उत्तर:
(a) कुत्ता
प्रश्न 45.
सही आहार प्रखला है
(a) चिड़िया साँप घास
(b) मछली घास गाय
(c) बकरी घास हिरण
(d) घास हिरण शेर
उत्तर:
(c) बकरी घास हिरण
प्रश्न 46.
निम्नांकित में से किसे आप ‘उपभोक्ता’ की श्रेणी में रखेंगे?
(a) हरे पौधे
(b) नील हरित शैवाल
(c) जंगली जानवर
(d) फूल और पत्ते
उत्तर:
(c) जंगली जानवर
प्रश्न 47.
निम्न में से कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है?
(a) सूखे घास-पत्ते
(b) पॉलीथीन बैग
(c) रबर
(d) प्लास्टिक की बोतलें
उत्तर:
(a) सूखे घास-पत्ते
प्रश्न 48.
हरे पौधे कहलाते हैं
(a) उत्पादक
(b) अपघटक
(c) उपभोक्ता
(d) आहार-शृंखला
उत्तर:
(a) उत्पादक
प्रश्न 49.
ओजोन परत पाया जाता है
(a) वायुमंडल के निचले सतह में
(b) वायुमंडल के ऊपरी सतह में
(c) वायुमंडल के मध्य सतह में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) वायुमंडल के ऊपरी सतह में
प्रश्न 50.
निम्न में से कौन-से समूहों में केवल जैव निम्नीकरणीय पदार्थ हैं
(a) घास, पुष्प तथा चमड़ा
(b) घास, लकड़ी तथा प्लास्टिक
(c) फलों के छिलके, केक एवं नींबू का रस
(d) केक, लकड़ी एवं घास
उत्तर:
(c) फलों के छिलके, केक एवं नींबू का रस
प्रश्न 51.
निम्न में से कौन पर्यावरण-मित्र व्यवहार कहलाते हैं
(a) बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थौला ले जाना
(b) कार्य समाप्त हो जाने पर लाइट (बल्ब) तथा पंखे का स्विच बंद करना
(c) माँ द्वारा स्कूटर से विद्यालय छोड़ने की बजाय तुम्हारा विद्यालय तक पैदल जाना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 52.
ओजोन के एक अणु में कितने परमाणु हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर:
(c) 3
प्रश्न 53.
निम्न में से कौन-से पर्यावरण के जैविक घटक नहीं हैं
(a) पौधे
(b) वायु
(c) जन्तु
(d) मनुष्य
उत्तर:
(b) वायु
प्रश्न 54.
इनमें एक उत्पादक है
(a) हिरन
(b) टिड्डा
(c) पौधे
(d) जल
उत्तर:
(c) पौधे
प्रश्न 55.
ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है
(a) O2
(b) NH3
(c) CO2
(d) N2
उत्तर:
(c) CO2
प्रश्न 56.
इनमें उपभोक्ता है
(a) हिरन
(b) आम
(c) घास
(d) कवक
उत्तर:
(a) हिरन
प्रश्न 57.
निम्नलिखित में से कौन एक ‘भूमिगत जल’ का उदाहरण है?
(a) नदी
(b) कुआँ
(c) तालाब
(d) समुद्र
उत्तर:
(a) नदी
प्रश्न 58.
इनमें मुर्दाखोर है
(a) चील
(b) सियार
(c) कौआ
(d) सभी
उत्तर:
(d) सभी
प्रश्न 59.
सही आहार श्रृंखला है
(a) चिड़िया → साँप → घास
(b) मछली → घास → गाय
(c) बकरी-घास-हिरण
(d) घास → हिरण → शेर
उत्तर:
(d) घास → हिरण → शेर
प्रश्न 60.
निम्नलिखित में से कौन एक जलीय आहार श्रृंखला है?
(a) घास → बकरी → शेर
(b) शैवाल → जलीय कीट → मछली
(c) घास → मछली → मनुष्य
(d) घास → जलीय कीट → मछली → मनुष्य
उत्तर:
(b) शैवाल → जलीय कीट → मछली
प्रश्न 61.
निम्न में कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं
(a) घास, गेहूँ तथा आम
(b) घास, बकरी तथा मानव
(c) बकरी, गाय तथा हाथी
(d) घास, मछली तथा बकरी
उत्तर:
(b) घास, बकरी तथा मानव
प्रश्न 62.
घोंघास किस समुदाय का प्राणी है?
(a) मोलस्का
(b) इकाई टोडरमाटा
(c) प्रोटोकोर्डाटा
(d) ऐनिलीडा
उत्तर:
(a) मोलस्का
प्रश्न 63.
मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में तृतीयक उपभोक्ता है?
(a) हरा पौधा
(b) मेंढक
(c) ग्रास हॉपर
(d) सर्प
उत्तर:
(b) मेंढक
प्रश्न 64.
यूरो-II का संबंध है?
(a) वायु प्रदूषण से
(b) जल प्रदूषण से
(c) मृदा प्रदूषण से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) वायु प्रदूषण से
प्रश्न 65.
डेंगू उत्पन्न करने वाला मच्छर किस तरह के जल में रहता है?
(a) साफ जल
(b) गंदा जल
(c) खारा जल
(d) मृदु जल
उत्तर:
(b) गंदा जल
प्रश्न 66.
मलेरिया उत्पन्न करने वाला मच्छर (मादा एनोफेलेस) किस तरह के जल में उत्पन्न होता है?
(a) साफ जल
(b) गदा जल
(c) मीठा जल
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(b) गदा जल
प्रश्न 67.
ओजोन परत पाई जाती है
(a) स्ट्रेटोस्फियर में
(b) एक्सास्फियर में
(c) आयनोस्फियर में
(d) ट्रोपोस्फियर में
उत्तर:
(b) एक्सास्फियर में