Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 3 in Hindi

Bihar Board 10th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 3 in Hindi

प्रश्न 1.
निम्नांकित में से कौन मलेरिया परजीवी है?
(a) प्लाज्मोडियम
(b) लीशमैनिया
(c) प्रोटोजोआ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) प्लाज्मोडियम

प्रश्न 2.
निम्न में से उत्तम ऊर्जा स्रोत कौन-सा है?
(a) कोयला
(b) लकड़ी
(c) पेट्रोलियम
(d) बायो-मास
उत्तर:
(d) बायो-मास

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 3 in Hindi

प्रश्न 3.
सल्फर परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
उत्तर:
(c) 6

प्रश्न 4.
मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या कितनी है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर:
(c) 4

प्रश्न 5.
कवक में पोषण की कौन-सी विधि पाई जाती है?
(a) मृतजीवी
(b) समभोजी
(c) स्वपोषी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) मृतजीवी

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 3 in Hindi

प्रश्न 6.
निम्न में से कौन-सा असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है?
(a) CH4
(b) C2H6
(c) C2H4
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) C2H4

प्रश्न 7.
निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है?
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) समतल-अवतल लेंस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) उत्तल लेंस

प्रश्न 8.
किस लेंस का उपयोग कर दीर्घदृष्टि दोष को संशोधित किया जा सकता है?
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) कभी अवतल लेंस और कभी उत्तल लेंस
(d) बेलनाकार लेंस
उत्तर:
(b) उत्तल लेंस

प्रश्न 9.
ऐलुमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया कहलाती है
(a) जस्तीकरण
(b) एनोडीकरण
(c) समृद्धिकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) एनोडीकरण

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 3 in Hindi

प्रश्न 10.
विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक क्या है?
(a) वाट
(b) वाट/घंटा
(c) यूनिट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) यूनिट

प्रश्न 11.
सामान्य नेत्र के लिए दूर-बिंदु है
(a) 25 मी.
(b) 25 सेमी.
(c) 25 मिमी.
(d) अनंत
उत्तर:
(d) अनंत

प्रश्न 12.
हाड्रोजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते हैं?
(a) एक आबंध
(b) द्वि-आबंध
(c) त्रि-आबंध
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) एक आबंध

प्रश्न 13.
निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करता है?
(a) घास, गेहूँ तथा आम
(b) घास, बकरी तथा मानव
(c) बकरी, गाय तथा हाथी
(d) घास, मछली तथा बकरी
उत्तर:
(b) घास, बकरी तथा मानव

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 3 in Hindi

प्रश्न 14.
कौन अंत: स्रावी और बाह्य ग्रंथि जैसा कार्य नहीं करता है?
(a) अग्नाशय
(b) पीयूष ग्रंथि
(c) अंडाशय
(d) वृषण
उत्तर:
(c) अंडाशय

प्रश्न 15.
कौन-सा कार्बन यौगिक सबसे अधिक अभिक्रियाशील है?
(a) CH4
(b) C2H6
(c) C2H4
(d) C3H8
उत्तर:
(c) C2H4

प्रश्न 16.
किस दर्पण का उपयोग सामान्यतः वाहनों का पश्च-दृश्य दर्पणों के रूप में किया जाता है?
(a) समतल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) उत्तल दर्पण

प्रश्न 17.
रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास कहलाता है
(a) उपचयन
(b) अपचयन
(c) संक्षारण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) अपचयन

प्रश्न 18.
कौन-सी गैस वैश्विक ऊष्मण के लिए उत्तरदायी है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) कार्बन डाइऑक्साइड

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 3 in Hindi

प्रश्न 19.
पित्त रस कहाँ से स्रावित होता है
(a) अग्नाशय से
(b) यकृत से
(c) छोटी आंत से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) अग्नाशय से

प्रश्न 20.
कौन-सा अभिलक्षण वंशागत नहीं है?
(a) आँख का रंग
(b) चमड़ी का रंग
(c) शरीर का आकार
(d) बाल की प्रकृति
उत्तर:
(d) बाल की प्रकृति

प्रश्न 21.
आधुनिक आवर्त सारणी में समूहों की संख्या है
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 18
उत्तर:
(d) 18

प्रश्न 22.
ग्लूकोज के एक अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते हैं?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 12
उत्तर:
(b) 6

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 3 in Hindi

प्रश्न 23.
शुद्ध जल का pH मान होता है
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
उत्तर:
(b) 7

प्रश्न 24.
किस वर्ण (रंग) का तरंगदैर्ध्य सबसे बड़ा है?
(a) लाल
(b) नीला
(c) पीला
(d) बैंगनी
उत्तर:
(a) लाल

प्रश्न 25.
फ्लेमिंग के वामहस्त नियम के बाएँ हाथ की तर्जनी संकेत करती है
(a) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा
(b) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
(c) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा

प्रश्न 26.
निम्न में से कौन-सा यौगिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?
(a) इथेनॉल
(b) प्रोपेनॉल
(c) इथेनॉइक अम्ल
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(a) इथेनॉल

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 3 in Hindi

प्रश्न 27.
कौन-सा पदार्थ लाल लिटमस को नीला कर देता है?
(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) लवण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) क्षार

प्रश्न 28.
नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये बिंब की बिंब दूरी ली जाती है
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) ऋणात्मक

प्रश्न 29.
खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है, क्योंकि
(a) टिन की अपेक्षा जिंक मँहगा होता है
(b) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है
(c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
(d) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है
उत्तर:
(c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है

प्रश्न 30.
निम्न में से कौन-सा अंग संवेदीग्राही नहीं है?
(a) कान
(b) आँख
(c) नाक
(d) दिमाग
उत्तर:
(d) दिमाग

प्रश्न 31.
समान्तर क्रम में संयोजित प्रतिरोधों की संख्या घटने के उपरांत संयोजित प्रतिरोधों का कुल प्रतिरोध
(a) बढ़ता
(b) घटता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) बढ़ता

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 3 in Hindi

प्रश्न 32.
समजात अंगों का उदाहरण है
(a) हमारा हाथ और कुत्ते के अग्रपाद
(b) हमारे दाँत और हाथी के दाँत
(c) आलू और घास के ऊपरी भूस्तारी
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(a) हमारा हाथ और कुत्ते के अग्रपाद

प्रश्न 33.
निम्न में से कौन-सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित करता है?
(a) I2R
(b) IR2
(c) V2I
(d) VI2
उत्तर:
(a) I2R

प्रश्न 34.
ताँबे की तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुम्बकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात परिवर्तन होता है?
(a) दो
(b) एक
(c) आधे
(d) एक-चौथाई
उत्तर:
(c) आधे

प्रश्न 35.
निम्नांकित में से कौन पुनरुद्भवन का उदाहरण है?
(a) हाइड्रा
(b) अमीबा
(c) स्पाइरोगाइरा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) अमीबा

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 3 in Hindi

प्रश्न 36.
कौन-सा अजैव निम्नीकरण कचरा है?
(a) टिशू पेपर
(b) केले का छिलका
(c) थर्मोकोल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) थर्मोकोल

प्रश्न 37.
टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन-सी परिघटना को प्रदर्शित करता है?
(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c) प्रकाश का विक्षेपण
(d) प्रकाश का प्रकीर्णन
उत्तर:
(d) प्रकाश का प्रकीर्णन

प्रश्न 38.
पुष्प का नर जननांग कहलाता है
(a) पुंकेसर
(b) जायांग
(c) पंखुड़ी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) पुंकेसर

Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 3 in Hindi

प्रश्न 39.
विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है
(a) Ca(OH)2
(b) CaOCl2
(c) CaCO3
(d) Ca(HCO3)2
उत्तर:
(b) CaOCl2

प्रश्न 40.
निम्न में कौन गंगा-प्रदूषण के लिए उत्तरदायी नहीं है?
(a) गंगा में मछली पालना
(b) गंगा में कपड़ों का धोना
(c) गंगा में अधजले शव को बहाना
(d) गंगा में रासायनिक अपशिष्ट उत्सर्जन
उत्तर:
(a) गंगा में मछली पालना