Bihar Board 10th Science Objective Questions and Answers
Bihar Board 10th Science VVI Objective Questions Model Set 6 in Hindi
प्रश्न 1.
दाढ़ी बनाने में कौन दर्पण उपयुक्त है?
(a) समतल
(b) उत्तल
(c) अवतल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) अवतल
प्रश्न 2.
गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच सम्बन्ध है
(a) r = 2f
(b) 2
(c) f = \(\frac{r}{2}\)
(d) r = \(\frac{f}{2}\)
उत्तर:
(c) f = \(\frac{r}{2}\)
प्रश्न 3.
अगर किसी अवतल दर्पण की फोकस दूरी f तथा वक्रता त्रिज्या R हो तो
(a) f = \(\frac{1}{2}\)
(b) f = 2R
(c) f = \(\frac{3 R}{2}\)
(d) f = ∞
उत्तर:
(a) f = \(\frac{1}{2}\)
प्रश्न 4.
अवतल दर्पण से परावर्तन के बाद किरण किस बिन्दु से गुजरेगी?
(a) C
(b) F
(c) P
(d) C और F के बीच से
उत्तर:
(b) F
प्रश्न 5.
सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की अल्पमत दूरी होती है, लगभग
(a) 25 cm
(b) 2.5 cm
(c) 25 cm
(d) 2.5 m
उत्तर:
(b) 2.5 cm
प्रश्न 6.
स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(a) काँच की सिल्ली
(b) अवतल दर्पण
(c) उत्तल लेंस लेंस
(d) प्रिज्म
उत्तर:
(d) प्रिज्म
प्रश्न 7.
स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का विचलन/झुकाव अधिक होता है?
(a) लाल
(b) हरा
(c) पीला
(d) बैंगनी
उत्तर:
(d) बैंगनी
प्रश्न 8.
निम्न में से कौन अर्द्ध चालक नहीं है?
(a) सिलिकन
(b) जर्मेनियम
(c) पारा
(d) कोई नहीं
उत्तर:
(c) पारा
प्रश्न 9.
विभव का मात्रक है
(a) ऐम्पीयर
(b) वोल्ट
(c) ओम
(d) वाट
उत्तर:
(b) वोल्ट
प्रश्न 10.
वोल्ट/ऐम्पीयर प्रदर्शित करता है
(a) ऐम्पीयर
(b) वोल्ट
(c) ओम
(d) वाट
उत्तर:
(c) ओम
प्रश्न 11.
विद्युत प्रतिरोध का मात्रक है
(a) ऐम्पीयर
(b) वोल्ट
(c) ओम
(d) वाट
उत्तर:
(c) ओम
प्रश्न 12.
किसी ac जनित्र तथा dc जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि
(a) ac जनित्र में विद्युत चुंबक होता है जबकि dc मोटर में स्थायी चुंबक होता है
(b) dc जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है
(c) ac जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है
(d) ac जनित्र में सी वलय होते हैं जबकि dc जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है
उत्तर:
(d) ac जनित्र में सी वलय होते हैं जबकि dc जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है
प्रश्न 13.
जीवाश्म ईंधन है
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) प्राकृतिक गैस
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 14.
लगभग 4sq lm साइज के एक सौर सेल का विभवान्तर होता है
(a) 0.4 से 0.5 वोल्ट
(b) 4 से 5 वोल्ट
(c) 1 से 3 वोल्ट
(d) 3 से 4 वोल्ट
उत्तर:
(a) 0.4 से 0.5 वोल्ट
प्रश्न 15.
निम्न में से कौन अवकारक है?
(a) H2
(b) CO
(c) O2
(d) H2S
उत्तर:
(d) H2S
प्रश्न 16.
श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?
(a) उपचयन
(b) संयोजन
(c) ऊष्माक्षेपी
(d) ऊष्माशोषी
उत्तर:
(c) ऊष्माक्षेपी
प्रश्न 17.
जल में घुलनशील क्षारक कहलाते हैं
(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) लवण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) क्षार
प्रश्न 18.
तनु HCl का pH मान होगा
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 0
उत्तर:
(d) 0
प्रश्न 19.
निम्न में कौन आयनिक यौगिक है
(a) HCN
(b) CCl4
(c) KCl
(d) CO2
उत्तर:
(c) KCl
प्रश्न 20.
एसीटिलीन में कितने सहसंयोजक बंधन होते हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 7
उत्तर:
(c) 5
प्रश्न 21.
इथीन के एक अणु में कार्बन के दो परमाणुओं के बीच आबंध की संख्या क्या है?
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 4
उत्तर:
(d) 4
प्रश्न 22.
ब्यूट्नोन चतुर्कार्बन यौगिक है जिसका प्रकार्यात्मक समूह है
(a) कार्बोक्सिलिक अम्ल
(b) एल्डिहाइड
(c) कीटोन
(d) एल्कोहॉल
उत्तर:
(c) कीटोन
प्रश्न 23.
>C=O क्रियाशील मूलक का क्या नाम है?
(a) क्रिटोन
(b) एल्कोहाल
(c) उथर
(d) एल्डिहाइड
उत्तर:
(a) क्रिटोन
प्रश्न 24.
आवर्त सारणी में कितने वर्ग होते हैं?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
उत्तर:
(d) 8
प्रश्न 25.
अक्रिय तत्व कौन है?
(a) कार्बन
(b) हीलियम
(c) सोना
(d) हाइड्रोजन
उत्तर:
(d) हाइड्रोजन
प्रश्न 26.
आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की संख्या होती है
(a) 9
(b) 18
(c) 11
(d) 10
उत्तर:
(b) 18
प्रश्न 27.
मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है
(a) पोषण
(b) श्वसन
(c) उत्सर्जन
(d) परिवहन
उत्तर:
(c) उत्सर्जन
प्रश्न 28.
क्लोरोफिल वर्णक का रंग है
(a) हरा
(b) नीला
(c) लाल
(d) सफेद
उत्तर:
(a) हरा
प्रश्न 29.
शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(a) उपचयन
(b) संचयन
(c) विस्थापन
(d) अपचयन
उत्तर:
(a) उपचयन
प्रश्न 30.
निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन रोग नहीं है?
(a) एड्स
(b) गोनेरिया
(c) सिफलिस
(d) टाइफायड
उत्तर:
(c) सिफलिस
प्रश्न 31.
कौन-सी नलिका विहीन ग्रंथि है?
(a) गैस्ट्रिक
(b) लैचरीमल
(c) एड्रीनल
(d) सलाइवरी
उत्तर:
(c) एड्रीनल
प्रश्न 32.
मनुष्य के युग्मक में गुणसूत्र की संख्या कितनी होती है?
(a) 23
(b) 46
(c) 22
(d) 42
उत्तर:
(b) 46
प्रश्न 33.
परागकोश में होते हैं
(a) बाह्य दल
(b) अंडाशय
(c) अंडप.
(d) परागकणे
उत्तर:
(d) परागकणे
प्रश्न 34.
तने द्वारा कायिक प्रवर्धन होता है
(a) पोदीने में
(b) हल्दी में
(c) अदरक में
(d) सभी में
उत्तर:
(d) सभी में
प्रश्न 35.
निम्न में से कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है?
(a) सूखे घास-पत्ते
(b) पॉलीथीन बैग
(c) रबर
(d) प्लास्टिक की बोतलें
उत्तर:
(a) सूखे घास-पत्ते
प्रश्न 36.
हरे पौधे कहलाते हैं
(a) उत्पादक
(b) अपघटक
(c) उपभोक्ता
(d) आहार-श्रृंखला
उत्तर:
(a) उत्पादक
प्रश्न 37.
ओजोन परत पाया जाता है
(a) वायुमंडल के निचले सतह में
(b) वायुमंडल के ऊपरी सतह में
(c) वायुमंडल के मध्य सतह में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) वायुमंडल के ऊपरी सतह में
प्रश्न 38.
बड़े-बड़े बाँधों से होता है?
(a) सिंचाई की व्यवस्था
(b) वनों का विकास
(c) भुखमरी
(d) सूखा
उत्तर:
(a) सिंचाई की व्यवस्था
प्रश्न 39.
वन-संरक्षण का उपाय है
(a) नये वृक्षारोपण द्वारा
(b) वनों की कटाई पर रोक
(c) जनसंख्या वृद्धि पर रोक
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(d) इनमें से सभी
प्रश्न 40.
वन-संरक्षण का उपाय है
(a) नये वृक्षारोपण द्वारा
(b) वनों की कटाई पर रोक
(c) जनसंख्या वृद्धि पर रोक
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(d) इनमें से सभी