Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास

Bihar Board 12th Biology Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास

प्रश्न 1.
एक सर्वमान्य सिद्धांत के अनुसार जीवन की उत्पत्ति के पहले पृथ्वी का वातावरण था
(a) ऑक्सीकारक
(b) H2 के साथ ऑक्सीकारक
(c) O2 की कम मात्रा के साथ अपचायक
(d) O2 के रूप में आक्सीजन की अनुपस्थिति के साथ अपचायक ।
उत्तर:
(d) O2 के रूप में आक्सीजन की अनुपस्थिति के साथ अपचायक ।

प्रश्न 2.
प्रथमतः रासायनिक विकास की परिकल्पना के अनुसार, जिससे पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति हुई, सबसे महत्वपूर्ण निर्मित सरल कार्बनिक अणु थे
(a) शर्करा व अमीनो अम्ल
(b) ग्लिसरॉल व वसीय अम्ल
(c) प्यूरीन्स् व पिरीमिडीन्स
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास

प्रश्न 3.
आद्य पृथ्वी पर यौगिकों के बनने का सही क्रम है
(a) NH2 न्यूक्लिक अम्ल, प्रोटीन व कार्बोहाइड्रेट
(b) प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, जल व न्यूक्लिड अम्ल
(C) NH2 प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट व न्यूक्लिक अम्ल
(d) NH2 जल, न्यूक्लिक अम्ल और प्रोटीन ।
उत्तर:
(d) NH2 जल, न्यूक्लिक अम्ल और प्रोटीन ।

प्रश्न 4.
ओपेरिन के अनुसार, निम्न में से क्या पृथ्वी के आद्य वायुमण्डल में उपस्थित नहीं था?
(a) मीथेन
(b) ऑक्सीजन
(c) हाइड्रोजन
(d) जल वाष्प
उत्तर:
(b) ऑक्सीजन

प्रश्न 5.
संभवतः ऊर्जा का आरम्भिक स्रोत था
(a) CO2
(b) क्लोरोफिल
(c) हरे पौधे
(d) UV किरणे व बिजली ।
उत्तर:
(d) UV किरणे व बिजली ।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास

प्रश्न 6.
जीवन की उत्पत्ति का क्रम हो सकता है
(a) अकार्बनिक पदार्थ → कार्बनिक पदार्थ → कोलाइडल समूह → इओबायोन्ट → कोशिका
(b) कार्बनिक पदार्थ → अकार्बनिक पदार्थ → कोलॉइडल समूह → इओबायोट → कोशिका
(c) अकार्बनिक पदार्थ → कार्बनिक पदार्थ → इओबायोन्ट → कोशिका → कोलॉइडल समूह
(d) कार्बनिक पदार्थ→ अकार्बनिक पदार्थ → इओबायोट → कोशिका → कोलॉइडल समूह
उत्तर:
(a) अकार्बनिक पदार्थ → कार्बनिक पदार्थ → कोलाइडल समूह → इओबायोन्ट → कोशिका

प्रश्न 7.
पूर्व वातावरण में मीथेन और अन्य हाइड्रोकार्बन थे । अब ये निम्न द्वारा विस्थापित हो गये हैं
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइ ऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन ।
उत्तर:
(c) कार्बन डाइ ऑक्साइड

प्रश्न 8.
प्रथम जीवन उत्पन्न हुआ
(a) पृथ्वी पर
(b) हवा में
(c) जल में
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(c) जल में

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास

प्रश्न 9.
उत्पत्ति का स्वतः जननवाद समर्थन करता है
(a) स्वत: उत्पत्ति
(b) नीला-हरी शैवाल से जीवन की उत्पत्ति
(c) पूर्व-अस्तित्व वाले जीवों के कारण जीवन की उत्पत्ति
(d) रासायनिक क्रियाओं के कारण कार्बनिक विकास
उत्तर:
(a) स्वत: उत्पत्ति

प्रश्न 10.
कोसरवेट्स हैं
(a) कोलॉइड बूंदें
(b) न्यूक्लियोप्रोटीन युक्त तत्व
(c) (a) व (b) दोनों
(d) प्रोटोबायोन्ट ।
उत्तर:
(c) (a) व (b) दोनों

प्रश्न 11.
आद्य पृथ्वी पर प्रोटीन्स और न्यूक्लीक अम्लों जैसे बालकों ने जलीय घोल में गोल एग्रीगेट्स बनाये । उनें कहते हैं
(a) प्रिमिटोसोम्स
(b) लाइपोसोम्स
(c) प्रिमिटोजेन्स
(d) कोएसरवेट्स ।
उत्तर:
(d) कोएसरवेट्स ।

प्रश्न 12.
निम्न में से कौन सी संरचनाओं/अंगों के समूहों के समान कार्य होते
(a) केचुए में आंत्रवलन, चूहे में आंधीय अंकुर और अमीवा में संकुचनशील रिक्तिका ।
(b) केंचुए में चक्कक, कॉकरोच में मैल्पीजियन नलिकाएँ और चूहे में यूरिनरी ट्युब्यूल्स ।
(c) काकरोच की श्रृंगिकाएँ, मेढक का कर्णपटह और कंचुए का पर्याणिक ।
(d) चूहे के कृतक दांत, कॉकरोच को पेषणी (प्रोवेन्ट्रीक्युलस) और तारा मछली का ट्यूबफीट ।
उत्तर:
(b) केंचुए में चक्कक, कॉकरोच में मैल्पीजियन नलिकाएँ और चूहे में यूरिनरी ट्युब्यूल्स ।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास

प्रश्न 13.
निम्न में से कौन सा विकल्प सही है?
(a) पक्षियों और कीटों के पंख होमोलोंगस (समजात) अंग हैं।
(b) मनुष्य के हाथ व पक्षियों के पंख एनालागस (समरूप) अंग है।
(c) मनुष्य के हाथ व चमगादड़ के पंख एनालॉगस (समरूप) अंग
(d) सौल के फ्लिपर और पक्षियों के पंख होमोलॉगस (समजात) अंग
उत्तर:
(d) सौल के फ्लिपर और पक्षियों के पंख होमोलॉगस (समजात) अंग

प्रश्न 14.
मियोटीक रिकॉम्बीनेशन के उत्परिवर्तन के दौरान होने वाली विभिन्नताएँ होती हैं
(a) क्रमहीन और दिशाविहीन
(b) क्रमहीन और दिशात्मक
(c) क्रमहीन और छोटी
(d) क्रमहीन छोटी और दिशात्मक ।
उत्तर:
(d) क्रमहीन छोटी और दिशात्मक ।

प्रश्न 15.
अभिसारी विकास (Evolutionary convergence) को निम्न लक्षणों द्वारा पहचाना जाता है
(a) समीपस्थ संबंधित समूहों में असमान लक्षणों का विकास
(b) विभिन्न पूर्वजों से सम्बन्धित समूहों में समान लक्षणों का विकास
(c) अव्यवस्थित प्रजनन (Random mating) द्वारा लक्षणों का विकास
(d) विभिन्न समूहों में सामान्य लक्षणों का प्रतिस्थापन ।
उत्तर:
(b) विभिन्न पूर्वजों से सम्बन्धित समूहों में समान लक्षणों का विकास

प्रश्न 16.
निम्न में से कौन सी संरचनाओं की जोड़ियाँ समजात हैं?
(a) टिड्डे के पंख और उड़ने वाली गिलहरी के अग्रपाद
(b) हादडा के स्पर्शक और तारा मछली को भुजाएँ
(c) चमगादड़ को अग्रभुजाएँ और घोड़े के अग्रपाद
(d) पक्षी और मॉध के पंख
उत्तर:
(c) चमगादड़ को अग्रभुजाएँ और घोड़े के अग्रपाद

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास

प्रश्न 17.
आर्कियोप्टेरिक्स के संरक्षित जीवाश्म अवशेष दर्शाते हैं कि
(a) यह परमियन कल्प का एक उड़ने वाला सरीसृप था
(b) जूरासिक कल्प के दौरान सरीसृप से पक्षी बने ।
(c) यह ट्राइसिक कल्प का एक उड़ने वाला सरीसृप था
(d) परमियन कल्प के दौरान सरीसृपों से पक्षी बने !
उत्तर:
(b) जूरासिक कल्प के दौरान सरीसृप से पक्षी बने ।

प्रश्न 18.
“Ontogeny repeats phylogeny” प्रक्रिया की व्याख्या इसके द्वारा की जा सकती है
(a) पुनरावृत्ति के सिद्धांत
(b) वंशागति के सिद्धांत
(c) उत्परिवर्तन के सिद्धांत
(d) प्राकृतिक चुनाव के सिद्धांत ।
उत्तर:
(a) पुनरावृत्ति के सिद्धांत

प्रश्न 19.
निम्न में से कौन से आइसोटोप का 4500 वर्षों से अधिक उम्र के जीवाश्मों का पता लगाने में प्रयोग किया जाता है
(a) 238U
(b) 14c
(c) 3H
(d) 2016pb
उत्तर:
(a) 238U

प्रश्न 20.
सभी कशेरूकियों के भ्रूण में क्लोम छिद्रों की उपस्थिति इस सिद्धांत को पुष्टि करती है
(a) कायांतरण
(b) बॉयोजेनेसिस
(c) कार्बनिक विकास
(d) पुनरावृत्ति ।
उत्तर:
(d) पुनरावृत्ति ।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास

प्रश्न 21.
निम्न चित्र किसका उदाहरण दर्शाता है?
Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास 1
(a) अभिसारी विकास
(b) समानान्तर विकास
(c) पुनरावृत्ति
(d) अपसारी विकास
उत्तर:
(d) अपसारी विकास

प्रश्न 22.
मनुष्य में कौन सा एक अवशेषी अंग नहीं है?
(a) निमेषक पटल
(b) पुच्छ कशेरूक
(c) कृमिरूप परिशेषिका
(d) नाखून
उत्तर:
(d) नाखून

प्रश्न 23.
निम्न में से कौन एक अवशेषी अंग नहीं है?
(a) कौवी के पंख
(b) मनुष्य में कॉक्सिस
(c) अजगर को श्रोणि मेखला
(d) सील के फ्लिपर
उत्तर:
(d) सील के फ्लिपर

प्रश्न 24.
एकल चरणीय वृहद उत्परिवर्तन जिससे जाति उद्भवन होता है, को यह भी कहते हैं
(a) संस्थापक प्रभाव
(b) साल्टेशन
(c) बांचिंग डोसेर
(d) प्राकृतिक चुनाव
उत्तर:
(b) साल्टेशन

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास

प्रश्न 25.
“उपयुक्ततम् की उत्तरजीविता” कथन से डार्विन का तात्पर्य था
(a) सभी जातियों में से सबसे अधिक शक्तिशाली ही जीवित रहता है।
(b) जातियों में से सबसे बुद्धिमान ही जीवित रहता है।
(c) जातियों में से सबसे चतुर ही जीवित रहता है।
(d) वह जाति जो परिवर्तनों के लिए सबसे अधिक अनुकूल हो वही जीवित रहती है।
उत्तर:
(d) वह जाति जो परिवर्तनों के लिए सबसे अधिक अनुकूल हो वही जीवित रहती है।

प्रश्न 26.
निम्न में से कौन से दो मुख्य तथ्य डार्विन के विकास के सिद्धांत के हैं?
(a) अनुवांशिक अपवाह व उत्परिवर्तन
(b) अनुकूली विकिरण और समजातता
(c) उत्परिवर्तन और प्राकृतिक चुनाव
(d) शाखित वंश और प्राकृतिक चुनाव
उत्तर:
(d) शाखित वंश और प्राकृतिक चुनाव

प्रश्न 27.
“मानव जनसंख्या ज्यामितीय अनुपात में बढ़ती है जबकि भोज्य पदार्थ अंकगणितीय अनुपात में बढ़ते हैं।” यह कथन निम्न में से किसका है?
(a) डार्विन
(b) बेटसन
(c) अमर्त्य सेन
(d) माल्थस ।
उत्तर:
(d) माल्थस ।

प्रश्न 28.
लैमार्किज्य के अनुसार, लम्बी गर्दन वाले जिराफों का विकास हुआ क्योंकि
(a) प्रकृति ने केवल लम्बी गर्दन वालों को चुना
(b) मनुष्यों ने कंवल लम्बी गर्दन वालों को प्राथमिकता दी
(c) छोटी गर्दनें अचानक लम्बी गर्दनों में बदल गई
(d) छोटी गर्दन वालों द्वारा गर्दन को कई पीढ़ियों तक खींचा गया।
उत्तर:
(d) छोटी गर्दन वालों द्वारा गर्दन को कई पीढ़ियों तक खींचा गया।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास

प्रश्न 29.
डार्विन व वालेस ने कार्बनिक विकास के लिये निम्न में से कौन से एक क्रम को प्रतिपादित किया?
(a) अतिउत्पादन, विभिन्नताएँ, जनसंख्या के आकार का स्थायित्व प्राकृतिक चुनाव।
(b) विभिन्नताएँ, जनसंख्या के आकार का स्थायित्व, अति उत्पादन, प्राकृतिक चुनाव ।
(c) अति उत्पादन, जनसंख्या के आकार का स्थायित्व, विभिन्नताएँ, प्राकृतिक चुनाव।
(d) विभिन्नताएँ, प्राकृतिक चुनाव, अतिउत्पादन, जनसंख्या के आकार का स्थायित्व।
उत्तर:
(a) अतिउत्पादन, विभिन्नताएँ, जनसंख्या के आकार का स्थायित्व प्राकृतिक चुनाव।

प्रश्न 30.
निम्न में से कौन सी प्रक्रिया डार्विन के कार्बनिक विकास में प्राकृतिक चुनाव के सिद्धांत का समर्थन करती है?
(a) ट्रान्सजेनिक जन्तुओं का विकास
(b) क्लोनिंग द्वारा डॉली भेड़ का उत्पादन
(c) कीटनाशकरोधी कीटों का प्रचलन
(d) अंग प्रत्यारोपण के लिये स्टेम कोशिकाओं से अंगों का विकास ।
उत्तर:
(c) कीटनाशकरोधी कीटों का प्रचलन

प्रश्न 31.
किसने सबसे पहले जातियों की स्थिरता (Fixity) के विचार को नकारा?
(a) जो बैप्टिस्ट लैमार्क
(b) चार्ल्स डार्विन
(c) रॉबर्ट हुक
(d) विलियम हायें
उत्तर:
(a) जो बैप्टिस्ट लैमार्क

प्रश्न 32.
बेमेल जोड़ी को चुनें।
(a) कोएसरवेट्स – कार्बनिक यौगिकों का समूह जो एक कार्बनिक झिल्ली द्वारा पृथक होते हैं।
(b) स्पीशीज अनुत्परिवर्तनीय (Immutable) नहीं हैं-लैमार्क
(c) एलोपेट्रिक – स्थानाजगह द्वारा पृथक ।
(d) डार्विन फिन्चेस – गैलापागोस के लिए विशिष्ट
उत्तर:
(a) कोएसरवेट्स – कार्बनिक यौगिकों का समूह जो एक कार्बनिक झिल्ली द्वारा पृथक होते हैं।

प्रश्न 33.
हार्डी-वीनबर्ग का सिद्धांत नहीं होगा यदि
(a) समष्टि बहुत बड़ी हो।
(b) समष्टि में बारम्बार उत्परिवर्तन होते हो।
(c) समष्टि की अन्य समष्टियों के साथ अन्त:क्रिया करने की कोई संभावना नहीं हो।
(d) समष्टि के सभी सदस्यों के बीच स्वतंत्र प्रजनन होता हो। |
उत्तर:
(b) समष्टि में बारम्बार उत्परिवर्तन होते हो।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास

प्रश्न 34.
स्थायीकारी (Stabilising) चयन प्राथमिकता देता है।
(a) एक विशेषक के दोनों पराकाष्ठ रूपों को
(b) एक विशेषक के मध्यवर्ती रूप को
(c) वातावरणीय अंतरों का
(d) एक चरम रूप को अन्य चरम रूप पर तथा एक विशेषक के मध्यम रूपों को।
उत्तर:
(b) एक विशेषक के मध्यवर्ती रूप को

प्रश्न 35.
अनुवांशिक अपवाह होता है केवल
(a) बड़ी समष्टियों में
(b) मेंडेलियन समष्टियों में
(c) द्विपीय समष्टियों में
(d) छोटी समष्टियों में।
उत्तर:
(d) छोटी समष्टियों में।

प्रश्न 36.
“औद्योगिक अतिकृष्णता” की प्रक्रिया दर्शाती है
(a) भौगोलिक पृथक्करण
(b) जननीय पृथक्करण
(c) प्राकृतिक चयन
(d) प्रेरित उत्परिवर्तन ।
उत्तर:
(c) प्राकृतिक चयन

प्रश्न 37.
जाति उद्भवन के लिये निम्न में से क्या सबसे अधिक महत्वपूर्ण है?
(a) मौसमी पृथक्करण
(b) जननीय पृथक्करण
(c) व्यावहारिक पृथक्करण
(d) कालिक पृथक्करण।
उत्तर:
(b) जननीय पृथक्करण, (d) कालिक पृथक्करण।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास

प्रश्न 38.
एक विशेष लोकस पर अलील A की आवृत्ति 0.6 और अलील a की आवृत्ति 0.4 है। साम्य पर एक यादृच्छिक प्रजनित समष्टि (Random mating population) में हेटरोजाइगोट्स की आवृत्ति क्या होगी?
(a) 0.36
(b) 0.16
(c) 0.24
(d) 0.48
उत्तर:
(d) 0.48

प्रश्न 39.
पैपर्ड मॉथ में देखी गयी औद्योगिक अतिकृष्णता यह सिद्ध करती है कि
(a) औद्योगिक क्षेत्र में मॉध के मैलेनिक रूप का हल्के रंगों पर कोई चयनित लाभ नहीं होता है।
(b) प्रदूषित औद्योगिक क्षेत्र या अप्रदूषित क्षेत्र में हल्के रंग की मॉथ को कोई चयनित लाभ नहीं होता है।
(c) मैलेनिज्म प्रदूषण से उत्पन्न लक्षण है।
(d) सत्य काले मैलेनिक रूप बिना निगाह में आए बच निकले, जिससे वे जीवित रहने में सफल रहे। इसके फलस्वरूप काले मॉथ की जनसंख्या और अधिक हो गई।
उत्तर:
(d) सत्य काले मैलेनिक रूप बिना निगाह में आए बच निकले, जिससे वे जीवित रहने में सफल रहे। इसके फलस्वरूप काले मॉथ की जनसंख्या और अधिक हो गई।

प्रश्न 40.
नई जाति के निर्माण में भाग लेने वाले कारक हैं
(a) पृथक्करण और जौन प्रवाह
(b) जीन प्रवाह व प्रतियोगिता
(c) प्रतियोगिता और उत्परिवर्तन
(d) पृथक्करण व विभिन्नता ।
उत्तर:
(d) पृथक्करण व विभिन्नता ।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास

प्रश्न 41.
आपस में प्रजनन करने वाली विभिन्न जातियों जो अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्र में रहती हैं, कहलाती हैं
(a) सिब्लिंग जाति
(b) समस्थानिक जाति
(c) विस्थानिक जाति
(d) पॉलौटाइपिक जाति ।
उत्तर:
(c) विस्थानिक जाति

प्रश्न 42.
हार्डी-बीनबर्ग साम्यता जीन प्रवाह, जेनेटिक डिफ्ट, उत्परिवर्तन, जेनेटिक रिकॉम्बीनेशन और…………द्वारा प्रभावित होती है।
(a) विकास
(b) लिमिटिंग कारक
(c) साल्टेशन
(d) प्राकृतिक चयन
उत्तर:
(d) प्राकृतिक चयन

प्रश्न 43.
विस्थानिक जाति का निर्माण तब होता है जब
(a) अनुवांशिक रूप से संबंधित समिष्टयाँ बहुत अलग भौगोलिक क्षेत्र में रहती हैं।
(b) अनुवांशिक रूप से असंबंधित समष्टियाँ बहुत अलग भौगोलिक क्षेत्र में रहती हैं।
(c) अनुवांशिक रूप से संबंधित समष्टियाँ समान भौगोलिक क्षेत्र में रहती हैं।
(d) अनुवांशिक रूप से असंबंधित समष्टियाँ समान भौगोलिक क्षेत्र में रहती हैं।
उत्तर:
(a) अनुवांशिक रूप से संबंधित समिष्टयाँ बहुत अलग भौगोलिक क्षेत्र में रहती हैं।

प्रश्न 44.
बटौंट के परिकल्पित विकास के लिये भू वैज्ञानिक काल का कौन-सा बढ़ता हुआ क्रम सही है?
(a) सिनोजोइक, मीसोजोइक, पैलियोजोइक, प्रीकेम्ब्रियन
(b) सिनोजोइक, पैलियोजोइक, मीसोजोइक, प्रीकेम्ब्रियन
(c) प्रीकोम्ब्रियन, सिनोजोइक, पैलियोजोइक, मीसोजोइक
(d) प्रोकेम्ब्रियन, पैलियोजोइक, मीसोजोइक, सिनोजोइक
उत्तर:
(d) प्रोकेम्ब्रियन, पैलियोजोइक, मीसोजोइक, सिनोजोइक

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास

प्रश्न 45.
‘डियोनियन काल’ को माना जाता है
(a) मछलियों का काल
(b) उभयचरों का काल
(c) सरीसृपों का काल
(d) मैमल्स का काल ।
उत्तर:
(a) मछलियों का काल

प्रश्न 46.
मेढ़क के टैडपोल में गिल्स की उपस्थिति दर्शाती है
(a) मछलियाँ पहले उभयचर थीं।
(b) मछलियाँ मेढक जैसे पूर्वजों से विकसित हुई हैं।
(c) भविष्य में मेठकों में गिल्स होंगे।
(d) मेढक गिल्स वाले पूर्वजों से विकसित हुए हैं।
उत्तर:
(b) मछलियाँ मेढक जैसे पूर्वजों से विकसित हुई हैं।

प्रश्न 47.
वह लक्षण जो यह सिद्ध करता है कि मेवक, मछलियों से विकसित
(a) उनकी जल में तैरने की क्षमता
(b) मेढक में टैडपोल लार्वा
(c) सिर के आकार में समानता
(d) जलीय पौधों पर आधारित उनका भोजन ।
उत्तर:
(b) मेढक में टैडपोल लार्वा

प्रश्न 48.
निम्न में से कौन सा विकल्प विकास के सही क्रम को दर्शाता है?
(a) अमीबा → ल्युकोसोलोनिया → हाइड्रा → एस्केरिस
(b) ल्यूकोसोलीनिया → हाइड़ा → अमीबा → एस्केरिस
(c) एस्केरिस → अमीबा → ल्यूकोसोलोनिया → हाइड्रा
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर:
(a) अमीबा → ल्युकोसोलोनिया → हाइड्रा → एस्केरिस

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास

प्रश्न 49.
निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(a) उभयचर, सरीसृपों में विकसित हुए
(b) मछलियाँ, जिनके फिन्स मोटे व मजबूत होते हैं, धरती पर चल सकती है और वापस पानी में जा सकती हैं। यह लगभग 350 मिलियन वर्ष पहले हुआ।
(c) विशालकाय फर्नस् उपस्थित थे, परंतु वे सभी गिरकर धीमे-धीमे कोयले के रूप में संग्रहित हो गए।
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।

प्रश्न 50.
मैमल्स, पक्षियों और परागित कीटों का मुख्य विकिरण किस युग में हुआ?
(a) ओलिगोसीन
(b) इयोसीन
(c) प्लिओसीन
(d) पैलिओसीन
उत्तर:
(d) पैलिओसीन

प्रश्न 51.
जूरॉसिक कल्य…………महाकाल्प में आता है।
(a) सिनोजोइक
(b) मीसोजोइक
(c) पैलियोजोइक
(d) प्रोटेरोजोइक
उत्तर:
(b) मीसोजोइक

प्रश्न 52.
सरीसृपों का स्वर्ण काल था
(a) प्रोटेरोजोइक महाकल्प
(b) पैलियोजोइक महाकल्प
(c) मीसोजोइक महाकल्प
(d) सिनोजोदक महाकल्प।
उत्तर:
(c) मीसोजोइक महाकल्प

प्रश्न 53.
उभयचर…………..कल्प के दौरान प्रभावी थे।
(a) कार्बोनिफेरस
(b) सिल्यूरिय
(c) ऑडॉविशियन
(d) कैम्ब्रियन
उत्तर:
(a) कार्बोनिफेरस

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास

प्रश्न 54.
निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) आस्ट्रेलोपिथेकस आधुनिक मानव के असल पूर्वज हैं।
(b) निएंडरथल मानव होमो सेपियन्स के सीधे पूर्वज हैं।
(c) होमो इरेक्टस मनुष्य का पूर्वज है।
(d) क्रो-मैग्नन मानव के जीवाश्म इथोपिया में मिले थे।
उत्तर:
(c) होमो इरेक्टस मनुष्य का पूर्वज है।

प्रश्न 55.
कौन सा प्रमाण यह सिद्ध करता है कि मनुष्य अन्य होमोनिड वनमनुषों की तुलना में चिम्पैंजी के अधिक समीप है?
(a) केवल लिंग क्रोमोसोम के DNA के प्रमाण से।
(b) केवल क्रोमोसोम की मॉरफोलॉजी की तुलना के आधार पर ।
(c) जीवाश्म के अवशेषों और जीवाश्म के केवल माइटोकॉन्द्रियल DNA के आधार पर ।
(d) लिंग क्रोमोसोम और ऑटोसोम्स से DNA निष्कर्षण के आधार
उत्तर:
(d) लिंग क्रोमोसोम और ऑटोसोम्स से DNA निष्कर्षण के आधार

प्रश्न 56.
होमो इरेक्टस की मस्तिष्क क्षमता थी लगभग
(a) 650 cc
(b) 900 cc
(c) 1500 cc
(d) 1400 cc
उत्तर:
(b) 900 cc

प्रश्न 57.
मानव के विलुप्त पूर्वज जो केवल फल खाते थे और पत्थरों के औजारों के साथ शिकार करते थे
(a) रामापिथेकस
(b) आस्ट्रेलोपिथेकस
(c) ड्रायोपिधेकस
(d) होमो इरेक्टस ।
उत्तर:
(b) आस्ट्रेलोपिथेकस

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास

प्रश्न 58.
होमो सेपियेन्स के ऐतिहासिक विकास के दौरान सर्वाधिक सुस्पष्ट परिवर्तन निम्न में देखा गया
(a) शरीर के बालों का समाप्त होना
(b) सीधे चलना
(c) जबड़ों का छोटे होना
(d) मस्तिष्क के आकार में उल्लेखनीय वृद्धि।
उत्तर:
(d) मस्तिष्क के आकार में उल्लेखनीय वृद्धि।

प्रश्न 59.
मानव के विकास से संबंधित कौन सा कथन सही है?
(a) होमो इरेक्टस से पहले होमो हैबिलिस अस्तित्व में आया ।
(b) नियेंडरथल मानव और क्रो-मैग्नन मानव समान समय में रहते थे।
(c) ऑस्ट्रेलोपिथेकस, आस्ट्रेलिया में रहता था।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर:
(a) होमो इरेक्टस से पहले होमो हैबिलिस अस्तित्व में आया ।

प्रश्न 60.
इनकी कपालीय क्षमता सबसे अधिक थी
(a) पेकिंग मानव
(b) जावा ऐप मानव
(c) अफ्रीकन मानव
(d) नियेंडरथल मानव ।
उत्तर:
(d) नियेंडरथल मानव ।

प्रश्न 61.
निम्न में से कौन सा महाकल्प, भूवैज्ञानिक काल पैमाने पर उस
कल्प के समानान्तर है जब पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति नहीं हुई थी?
(a) एसोइक
(b) पैलियोजोइक
(c) मीसोजोइक
(d) आर्कियोजोइक
उत्तर:
(a) एसोइक

प्रश्न 62.
निम्न में से कौन एक वातावरणीय प्रदूषण संकेतक की तरह प्रयुक्त होता है?
(a) लेपिडोप्टेरा
(b) लाइकेन्स
(c) लाइकोपर्सिकॉन
(d) लाइकोपोडियम
उत्तर:
(b) लाइकेन्स

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास

प्रश्न 63.
स्वतः जनन का सिद्धांत बताता है कि
(a) जीवन केवल जीव रूपों से प्रारम्भ हुआ ।
(b) जीवन जैविक और अजैविक दोनों से प्रारंभ हो सकता है।
(c) जीवन केवल अजैविक पदार्थों से प्रारंभ हो सकता है।
(d) जीवन स्वतः प्रारंभ हुआ, न तो जैविक और ना ही अजैविक रूपों
उत्तर:
(c) जीवन केवल अजैविक पदार्थों से प्रारंभ हो सकता है।

प्रश्न 64.
पशुपालन और पादप प्रजनन कार्यक्रम इसके उदाहरण हैं
(a) व्युत्क्रम विकास
(b) कृत्रिम चयन
(c) उत्परिवर्तन
(d) प्राकृतिक चयन।
उत्तर:
(b) कृत्रिम चयन

प्रश्न 65.
विकास के जीवाश्म प्रमाण (Palaentological) संबंधित हैं
(a) भ्रूण के विकास
(b) समजात अंगों
(c) जीवाश्मों
(d) समरूप अंगों।
उत्तर:
(c) जीवाश्मों

प्रश्न 66.
व्हेल, चमगादड़, चीता और मनुष्य के अग्रपाद की हड्डी की संरचना समान है, क्योंकि
(a) एक जीव ने अन्य जीव को जन्म दिया
(b) इनके पूर्वज समान हैं
(c) वे समान कार्य करते हैं।
(d) उनमें जैव रसायनिक समानताएँ हैं।
उत्तर:
(b) इनके पूर्वज समान हैं

प्रश्न 67.
समरूप अंग निम्न कारण से उत्पन्न हुए
(a) अपसारी विकास
(b) कृत्रिम चयन
(c) अनुवांशिक अपवाह
(d) अभिसारी विकास ।
उत्तर:
(d) अभिसारी विकास ।

प्रश्न 68.
(p + q)2 = p2 + 2pq + q2 = 1 समीकरण निम्न में प्रयुक्त होता है
(a) समष्टि जेनेटिक्स
(b) मेंडेलियन जेनेटिक्स
(c) बायोमैट्रिक्स
(d) मॉलिक्यूलर जेनेटिक्स ।
उत्तर:
(a) समष्टि जेनेटिक्स

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास

प्रश्न 69.
एन्टीबायोटिक-रेसिस्टेन्ट बैक्टीरिया निम्न का उदाहरण है
(a) अनुकूली विकिरण
(b) ट्रांसडक्शन
(c) समष्टि में पहले से स्थित विभिन्नताएँ
(d) अपसारी विकास।
उत्तर:
(c) समष्टि में पहले से स्थित विभिन्नताएँ

प्रश्न 70.
जीवन का विकास यह दर्शाता है कि जीवन के रूपों में इस गति की प्रवृत्ति होती है
(a) धरती से जल में
(b) सूखी धरती से गीली धरती में
(c) मीठे जल से समुद्री जल में
(d) जल से धरती में ।
उत्तर:
(d) जल से धरती में ।

प्रश्न 71.
जीवाश्म साधारणतः पाये जाते हैं
(a) तलछटी चट्टानों में
(b) आग्नेय चट्टानों में
(c) मेटामॉर्फिक चट्टानों में
(d) किसी भी प्रकार की चट्टानों में।
उत्तर:
(a) तलछटी चट्टानों में

प्रश्न 72.
MN-रक्त समूह तंत्र के लिये, MC Nअस्लील्स की आवृत्ति क्रमशः 0.7 और 0.3 हैं । MN-रक्त समूह वाले जीवों की अपेक्षित आवृत्ति हो सकती है
(a) 42%
(b) 49%
(c) 9%
(d) 58%
उत्तर:
(a) 42%

प्रश्न 73.
मॉथ, बिस्टन बेदुलेरिया में किस प्रकार की औद्योगिक अतिकृष्णता को देखा गया
(a) स्थायीकारी
(b) दिशात्मक
(c) विचलित
(d) कृत्रिम
उत्तर:
(b) दिशात्मक

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 7 विकास