Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 16 प्रबंध के बुनियादी आधार
प्रश्न 1.
प्रबंध क्या है :
(A) कला
(B) विज्ञान
(C) कला और विज्ञान दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) कला और विज्ञान दोनों
प्रश्न 2.
प्रबंध का सामाजिक उत्तरदायित्व है :
(A) सभी के प्रति
(B) केवल कर्मचारियों के प्रति
(C) सरकार के प्रति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) सभी के प्रति
प्रश्न 3.
प्रबंध कला है :
(A) स्वयं काम करने की
(B) दूसरों से काम लेने की
(C) स्वयं काम करने एवं दूसरों से काम लेने दोनों की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) स्वयं काम करने एवं दूसरों से काम लेने दोनों की
प्रश्न 4.
“प्रबंध एक पेशा है।” यह कथन है :
(A) जॉर्ज आर. टैरी
(B) अमेरिकन प्रबंध ऐसोसिएशन
(C) हेनरी फेयोल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) अमेरिकन प्रबंध ऐसोसिएशन
प्रश्न 5.
“प्रबंध व्यक्तियों का विकास है, न कि वस्तुओं का निर्देशन………..” यह कथन है
(A) लॉरेन्स ए. एप्पले
(B) आर. सी. डेविस का
(C) कीथ एवं गुबेलिन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) लॉरेन्स ए. एप्पले
प्रश्न 6.
प्रबंध की प्रकृति है :
(A) जन्म प्रतिभा के रूप में
(B) अर्जित प्रतिभा के रूप में
(C) जन्मजात प्रतिभा तथा अर्जित प्रतिभा दोनों के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) जन्मजात प्रतिभा तथा अर्जित प्रतिभा दोनों के रूप में
प्रश्न 7.
प्रबंध की सामाजिक उत्तरदायित्व की प्रकृति में लागू होता है :
(A) क्रेता की सावधानी का नियम
(B) विक्रेता की सावधानी का नियमन
(C) इन दोनों में से कोई नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) विक्रेता की सावधानी का नियमन
प्रश्न 8.
किसी भी देश के विकास में सबसे अधिक आवश्यकता है :
(A) भौतिक विकास की
(B) आर्थिक संसाधन की
(C) कुशल प्रबंधक की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) कुशल प्रबंधक की