Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 6 व्यावसायिक नियोजन

Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 6 व्यावसायिक नियोजन

प्रश्न 1.
यदि उत्पादन छोटे पैमाने पर करना हो तो एक उद्यमी व्यवसाय के किस प्रारूप को पसंद करता है ?
(A) एकाकी व्यापार
(B) साझेदारी
(C) कंपनी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(A) एकाकी व्यापार

Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 6 व्यावसायिक नियोजन

प्रश्न 2.
……………..बाजार में पूर्णता की स्थिति को सृजित करता है जो अन्ततः बिक्री एवं लाभ में वृद्धि करता है।
(A) प्रवर्तन
(B) आविष्कार
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(B) आविष्कार

प्रश्न 3.
……………व्यावसायिक अवसरों की खोज के रूप में परिभाषित की जाती है।
(A) विपणन
(B) आविष्कार
(C) प्रवर्तन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(C) प्रवर्तन

Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 6 व्यावसायिक नियोजन

प्रश्न 4.
व्यवसाय का…………..भी व्यवसाय के प्रारूप को निर्धारित करता है ।
(A) आकार
(B) स्थान
(C) अध्ययन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(A) आकार

प्रश्न 5.
एक सफल उद्यमी में अवश्य ही निम्न गुण होने चाहिए।
(A) नेतृत्व का
(B) नियंत्रण का
(C) नवप्रवर्तन का
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 6 व्यावसायिक नियोजन

प्रश्न 6.
निम्न में से कौन-सी व्यवसाय से जड़ी एक प्रमुख समस्या है ?
(A) लाभ
(B) मुद्रा
(C) बिक्री
(D) जोखिम प्रबंध
उत्तर-
(D) जोखिम प्रबंध

प्रश्न 7.
निम्न में से किस पर व्यवसाय की सामान्य योजना का निर्माण निर्भर करता है ?
(A) प्रोजेक्ट रिपोर्ट
(B) संयंत्र एवं उत्पाद नियोजन
(C) विपणन योजना
(D) वित्त नियोजन
उत्तर-
(B) संयंत्र एवं उत्पाद नियोजन