Bihar Board 9th Social Science Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 9th Social Science Geography Objective Answers Chapter 9 क्षेत्रीय अध्ययन
प्रश्न 1.
क्षेत्र में जाकर इकट्ठे किये गये आँकड़ों को क्या कहा जाता है?
(a) द्वितीयक आँकड़ा
(b) प्राथमिक आँकड़ा
(c) तृतीयक आँकड़ा
(d) चतुर्थक आँकड़ा
उत्तर-
(b) प्राथमिक आँकड़ा
प्रश्न 2.
भूगोल में क्षेत्रीय अध्ययन हैः ।।
(a) एक उपागम
(b) एक विधितंत्र
(c) एक सिद्धान्त
(d) एक मॉडल
उत्तर-
(a) एक उपागम
प्रश्न 3.
निम्नलिखित में से किसका महत्व क्षेत्रीय अध्ययन में सबसे अधिक
(a) भूगोल शिक्षक का
(b) विज्ञान शिक्षक का
(c) क्रीडा शिक्षक का.
(d) शारीरिक शिक्षक का
उत्तर-
(a) भूगोल शिक्षक का
प्रश्न 4.
निम्नलिखित में से क्षेत्रीय अध्ययन की दृष्टि से किसका अवलोकन महत्वपूर्ण है?
(a) पशुपालन का
(b) नागरिक सुविधाओं का
(c) स्थलाकृति का
(d) उद्योग-धन्धे का
उत्तर-
(c) स्थलाकृति का
प्रश्न 5.
क्षेत्रीय अध्ययन किस रूप में किया जाना चाहिए?
(a) प्राकृतिक पर्यावरण का अवलोकन करके
(b) मानवीय पर्यावरण का अवलोकन करके
(c) प्राकृतिक एवं मानवीय पर्यावरण का अवलोकन कर स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए
(d) भ्रमण कर आनंद लेकर
उत्तर-
(c) प्राकृतिक एवं मानवीय पर्यावरण का अवलोकन कर स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए
प्रश्न 6.
किसी क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर के गिरने का क्या कारण हो सकता है
(a) वहाँ का जनसंख्या में वृद्धि होना
(b) वहाँ नलकूपों से अधिक जल का निष्कासन होना
(c) वृक्षों की अधिक कटाई होना तथा वर्षा कम होना
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 7.
क्षेत्र में जाकर स्वयं इकट्ठा किए गए आँकड़ों को क्या कहा जाता
(a) द्वितीयक आँकड़ा
(b) तृतीयक आँकड़ा
(c) पंचम आँकड़ा
(d) प्राथमिक आँकड़ा
उत्तर-
(d) प्राथमिक आँकड़ा
प्रश्न 8.
क्षेत्रीय अध्ययन क्या है?
(a) विधितंत्र
(b) उपागम
(c) मॉडल
(d) सिद्धान्त
उत्तर-
(b) उपागम
प्रश्न 9.
भूमि प्रदूषण से बचाव का तरीका क्या है?
(a) प्लास्अिक का अत्यधिक उपयोग करना
(b) रासायानिक उर्वरकों का प्रयोग कम-से-कम करना
(c) खेतों की सिंचाई नहीं करना
(d) ढालू भूमि पर वन नहीं लगाना
उत्तर-
(b) रासायानिक उर्वरकों का प्रयोग कम-से-कम करना
प्रश्न 10.
जल प्रदूषण का प्रमुख कारण क्या है?
(a) नगरों के गंदे जल को नदियों में गिराना
(b) कारखानों का अपशिष्ट पदार्थ नदी में गिराना
(c) शहरों का कूड़ा-कचरा नदियों में डालना
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 11.
निम्नलिखित में कौन प्रदूषण का प्रकार नहीं है?
(a) ध्वनि
(b) जल
(c) आकाश
(d) वायु
उत्तर-
(c) आकाश
प्रश्न 12.
नलकूपों द्वारा सिंचाई के कारण किस जिले में भूमिगत जलस्तर में गिरावट आई है?
(a) गया में
(b) नालन्दा में
(c) जहानाबाद में
(d) उपर्युक्त सभी में
उत्तर-
(d) उपर्युक्त सभी में
प्रश्न 13.
मकानों की छतों के वर्षा-जल को पाइप द्वारा भूमि से बनी टंकी में जमा करने की तकनीक को क्या कहा जाता है?
(a) जल-जमाव
(b) वाटर हारवेस्टिंग
(c) भूमि सिंचाई
(d) चार्जिंग विधि
उत्तर-
(b) वाटर हारवेस्टिंग
प्रश्न 14.
निम्नलिखित में कौन द्वितीयक आँकड़े का स्रोत नहीं है?
(a) जनगणना
(b) कृषि विभाग ।
(c) प्रश्नावली
(d) नगरपालिका
उत्तर-
(b) कृषि विभाग ।
प्रश्न 15.
किसी क्षेत्र में कच्चे मकानों की संख्या घट रही हो और पक्के मकानों की संख्या बढ़ रही हो तो आप क्या अनुमान लगाएँगे?
(a) लोगों का मुख्य पेशा नौकरी है
(b) लोगों को मिट्टी से लगाव नहीं है
(c) लोग कृषि-कार्य छोड़ रहे हैं
(d) लोग सम्पन्न होते जा रहे हैं
उत्तर-
(d) लोग सम्पन्न होते जा रहे हैं
प्रश्न 16.
क्षेत्रीय अध्ययन करते समय भूमि की ढाल का पता कैसे लगाएँगे?
(a) लोगों से पूछकर
(b) नदी-प्रवाह की दिशा देखकर
(c) सड़कों की दिशा देखकर
(d) बस्ती का फैलाव देखकर
उत्तर-
(b) नदी-प्रवाह की दिशा देखकर
प्रश्न 17.
प्रश्नावली क्या है?
(a) प्रत्यक्ष रूप से तथ्यों के अवलोकन की विधि
(b) वाद-विवाद प्रतियोगिता
(c) तथ्यों के आकलन के संदर्भ में विचार-विमर्श
(d) अप्रत्यक्ष रूप से तथ्यों के अवलोकन की विधि
उत्तर-
(b) वाद-विवाद प्रतियोगिता
प्रश्न 18.
निम्नलिखित में से किससे पर्यावरण सर्वाधिक प्रदूषित होता है?
(a) वाहन से
(b) मानव से
(c) शोर से
(d) मशीनों से
उत्तर-
(a) वाहन से
प्रश्न 19.
निम्नलिखित में से किस स्रोत से सर्वाधिक वायु प्रदूषण होता है?
(a) घरेलू ईंधन से
(b) स्वचालित वाहन से
(c) रासायनिक कीटनाशक से
(d) ताप बिजलीघर से
उत्तर-
(a) घरेलू ईंधन से