Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 1 रैदास के पद

Bihar Board 9th Hindi Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 1 रैदास के पद

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 1 रैदास के पद

प्रश्न 1.
रैदास जी का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) फिरोजाबाद
(b) पटना
(c) बक्सर
(d) बनारस
उत्तर-
(d) बनारस

प्रश्न 2.
रैदास जी का जन्म कब हुआ था?
(a) 1383 ई. में
(b) 1386 ई. में
(c) 1387 ई. में
(d) 1388 ई. में
उत्तर-
(d) 1388 ई. में

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 1 रैदास के पद

प्रश्न 3.
रैदास किनके गुरु थे?
(a) लक्ष्मीबाई
(b) मीराबाई
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) मीराबाई

प्रश्न 4.
रैदास जी का एक उपनाम क्या है ?
(a) तुलसीदास
(b) रविदास
(c) रवि प्रसाद
(d) कालिदास
उत्तर-
(c) रवि प्रसाद

प्रश्न 5.
कौन इनकी ख्याति से प्रभावित होकर दिल्ली आने का निमंत्रण भेजा था ?
(a) इब्राहिम लोदी
(b) सिकन्दर लोदी
(c) बाबर
(d) काल मार्क्स
उत्तर-
(b) सिकन्दर लोदी

प्रश्न 6.
रैदास के प्रभु कहा रहते हैं ?
(a) मंदिर
(b) मस्जिद
(c) (a) और (c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(d) इनमें से कोई नहीं

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 1 रैदास के पद

प्रश्न 7.
कवि की नजर में ईश्वर पर फल-फूल जल आदि चढ़ाए जानेवाले सब क्या हैं ?
(a) सच्चे
(b) झूठे
(c) दिखावा
(d) ढोंग
उत्तर-
(b) झूठे

प्रश्न 8.
कवि किसकी कर्मकांड में नहीं पड़ना चाहता है ?
(a) लड़ाई-झगड़े में
(b) पूजा-पाठ में
(c) कवि सम्मेलन में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) पूजा-पाठ में

प्रश्न 9.
कवि ईश्वर की पूजा कैसे करता है ?
(a) मन-ही-मन
(b) मंदिर में
(c) मस्जिद में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) मन-ही-मन

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 1 रैदास के पद

प्रश्न 10.
तुम चन्दन हम पानी के रचयिता कौन हैं ?
(a) कालिदास
(b) तुलसीदास
(c) रविदास
(d) विष्णुशर्मा
उत्तर-
(c) रविदास

प्रश्न 11.
ईश्वर को चंदन, बादेव, चन्द्रमा, दीपक, मोती, सोना और स्वामी के नाम से कौन पुकाराता है ?
(a) रविदास
(b) कालिदास
(c) तुलसीदास
(d) रामानंद
उत्तर-
(a) रविदास

प्रश्न 12.
कबीर की तरह रैदास भी किस कोटि के कवि है :
(a) संत कोटि
(b) शांति कोटि
(c) आशावादी
(d) निराशवादी
उत्तर-
(a) संत कोटि

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 1 रैदास के पद

प्रश्न 13.
मूर्तिपूजा, तीर्थ यात्रा जैसे दिखावों में रैदास जी का नहीं था?
(a) विश्ववास
(b) हिम्मत
(c) साहस
(d) लगाव
उत्तर-
(a) विश्ववास

प्रश्न 14.
वे पवित्र के अंतरिक भावनाओं और आपसी भाईचारे को ही क्या मानते थे?
(a) सच्चा कर्म
(b) सच्चा धर्म
(c) सच्चा दोस्ती
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) सच्चा धर्म

प्रश्न 15.
रैदास को उपाम और रूपक अलंकार विशेष क्या रहा है ?
(a) प्रिय
(b) अप्रिय
(c) कमिया
(d) ख्वायिश
उत्तर-
(a) प्रिय

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 1 रैदास के पद

प्रश्न 16.
सीधे-सादे पदों में संत कवि ने हृदय के भाव को किस रूप में प्रकट किया है ?
(a) सफाई
(b) गंदगी
(c) चंचलता
(d) शांति
उत्तर-
(a) सफाई

प्रश्न 17.
रैदास के कितने पद ‘गुरुग्रंथ साहब’ में शामिल है ?
(a) 20
(b) 30
(c) 40
(d) 50
उत्तर-
(c) 40

प्रश्न 18.
यह किसकी दो पद है ‘प्रभुजी’ तुम चंदन हम पानी’ :
(a) कालिदास
(b) रविदास
(c) तुलसीदास
(d) विष्णु शर्मा
उत्तर-
(b) रविदास

प्रश्न 19.
रैदास भक्ति -भजन करते हुए अपने अनन्त यात्रा पर कब निकले?
(a) 1511 ई. में
(b) 1518 ई. में
(c) 1947 ई. में
(d) 1388 ई. में
उत्तर-
(b) 1518 ई. में

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 1 रैदास के पद

प्रश्न 20.
कवि किसको व्यर्थ मानते थे?
(a) कर्मकाण्ड
(b) धर्मकाण्ड
(c) समय
(d) अपने को
उत्तर-
(a) कर्मकाण्ड

प्रश्न 21.
धन रूप भगवान के लिए कवि कैसा पक्षी है ?
(a) हिरण
(b) मोर
(c) लोमड़ी
(d) शेर
उत्तर-
(b) मोर

प्रश्न 22.
भगवान को स्वामी मानकर रैदास उनकी भक्ति को किस रूप में करता है ?
(a) संत
(b) दास
(c) कबीर
(d) देवल
उत्तर-
(b) दास

प्रश्न 23.
रविदास किसके आराध्य देव है? ।
(a) श्री कृष्णा
(b) श्री राम
(c) गणेशजी
(d) लक्ष्मी जी
उत्तर-
(b) श्री राम

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 1 रैदास के पद

प्रश्न 24.
कविवर रैदास भगवान के साथ ‘दीपक’ और किस रूप से जुड़े
(a) तेल
(b) वाती
(c) घी
(d) प्रकाश
उत्तर-
(b) वाती

प्रश्न 25.
कवि रैदास के मन की रहट किनके नाम से लगी हुई है?
(a) श्रीकृष्ण
(b) शंकर-पार्वती
(c) श्रीराम
(d) राधा-कृष्ण
उत्तर-
(c) श्रीराम

प्रश्न 26.
‘तुम चंदन हम पानी’ में ‘तुम’ शब्द का प्रयोग किसके लिए हुआ है ?
(a) माता-पिता के लिए
(b) भगवान के लिए
(c) गुरुदेव के लिए
(d) आत्मा के लिए
उत्तर-
(b) भगवान के लिए

प्रश्न 27.
‘तुम घन वन हम मोरा’ में ‘मोरा’ कौन है ?
(a) कवि की पत्नी
(b) कवि का पुत्र
(c) कवि का सेवक
(d) कवि स्वयं
उत्तर-
(d) कवि स्वयं

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 1 रैदास के पद

प्रश्न 28.
भक्त रैदास ने किसे अपना स्वामी माना है ? .
(a) अपने गुरु को
(b) अपने देश के राजा को
(c) अपने भोग्य को
(d) अपने आराध्य भगवान को
उत्तर-
(d) अपने आराध्य भगवान को

प्रश्न 29.
मलयागिरी का बेधन करनेवाला कवि की दृष्टि में कौन होता है ?
(a) वृक्ष-कीट
(b) भुजंग (सर्प)
(c) शिकारी का वाण
(d) तलवार की नोक
उत्तर-
(b) भुजंग (सर्प)

प्रश्न 30.
फूल के सौंदर्य को बिगाड़ने वाला कौन होता है ? ..
(a) असमय की वर्षा
(b) असमय की गर्म हवा
(c) भौंरा
(d) ओला-वर्षण
उत्तर-
(c) भौंरा

प्रश्न 31.
रैदास के पदों में किसकी व्यंजना मिलती है ?
(a) समाज-सुधार के भाव की
(b) भक्ति-भावना की
(c) करुणा भाव की
(d) वियोग भावना की
उत्तर-
(b) भक्ति-भावना की

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 1 रैदास के पद

प्रश्न 32.
रैदास ईश्वर की कैसी भक्ति करते हैं?
या, रैदास किस भाव से ईश्वर की भक्ति करते हैं ?
(a) दास-भाव
(b) सखा-भाव
(c) दया-भाव
(d) वियोग भावना की
उत्तर-
(b) सखा-भाव

प्रश्न 33.
रैदास किस काल के कवि हैं ?
(a) आदिकाल
(b) मध्य काल
(c) आधुनिक काल
(d) अनादि काल
उत्तर-
(b) मध्य काल

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 1 रैदास के पद

प्रश्न 34.
रैदास ने अपनी रचनाएँ किस भाषा में की है ?
(a) अवधी
(b) पंजाबी
(c) व्यावहारिक बजभाषा
(d) खड़ी बोली
उत्तर-
(c) व्यावहारिक बजभाषा