Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 10 निम्मो की मौत

Bihar Board 9th Hindi Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 10 निम्मो की मौत

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 10 निम्मो की मौत

प्रश्न 1.
विजय कुमार का जन्म कब हुआ था ?
(a) 11 नवम्बर 1948 ई. में
(b) 11 मई 1998 ई. में ।
(c) 11 जनवरी 1947 ई. में
(d) 15 अगस्त 1947 ई. में
उत्तर-
(c) 11 जनवरी 1947 ई. में

प्रश्न 2.
विजय जी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) मुम्बई
(b) इलाहाबाद
(c) चेन्नई
(d) दिल्ली
उत्तर-
(a) मुम्बई

प्रश्न 3.
विजय जी की शिक्षा-दिक्षा कहाँ प्राप्त हुआ?
(a) पटना
(b) मद्रास
(c) मुम्बई
(d) इलाहाबाद
उत्तर-
(c) मुम्बई

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 10 निम्मो की मौत

प्रश्न 4.
विजय जी एम. ए. (हिंदी) पी-एच. डी. की डिग्री किस विश्वविद्यालय से प्राप्त की?
(a) मुम्बई
(b) पटना
(c) केरल
(d) कोलकाता
उत्तर-
(a) मुम्बई

प्रश्न 5.
विजय जी की पहली कविता कौन-सी है?
(a) सुबह
(b) दोपहर
(c) शाम
(d) रात
उत्तर-
(b) दोपहर

प्रश्न 6.
विजय इसी कविता ‘दोपहर’ धर्मपुत्र में किस वर्ष छपी?
(a) 1966 ई. में
(b) 1968 ई. में
(c) 1969 ई. में
(d) 1948 ई. में
उत्तर-
(c) 1969 ई. में

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 10 निम्मो की मौत

प्रश्न 7.
विजय जी कविता अदृश्य हो जाएगी सुखरी पतियाँ किस वर्ष प्रकाशित हुए?
(a) 1981 ई. में
(b) 1982 ई. में
(c) 1983 ई. में
(d) 1985 ई. में
उत्तर-
(a) 1981 ई. में

प्रश्न 8.
विजय जी के ‘सोठोतरी’ कविता किस वर्ष परिवर्तित दिशाएँ प्रकर्शित हुई ?
(a) 1985 ई. में
(b) 1986 ई. में
(c) 1987 ई. में
(d) 1988 ई. में
उत्तर-
(b) 1986 ई. में

प्रश्न 9.
विजयी ने रंगभेद के विरुद्ध लिखी गई अफ्रीकी कविताओं का अनुवाद किस नाम से किया ?
(a) अंधेरे में पानी की आवास
(b) रात-पानी
(c) सूखी पत्तियाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) अंधेरे में पानी की आवास

प्रश्न 10.
मुम्बई में ‘नवभारत टाइम्स’ के उपसंपादक पद पर किस वर्ष रहे ?
(a) 1971-75 ई.
(b) 1975-78 ई.
(c) 1962-69 ई.
(d) 1976-77 ई.
उत्तर-
(a) 1971-75 ई.

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 10 निम्मो की मौत

प्रश्न 11.
विजय जी भारतीय औद्योगिक विकास बैंक में कौन-सा विभाग में प्रभारी के रूप में काम किया ?
(a) हिंदी विभाग
(b) इतिहास विभाग
(c) अंग्रेजी विभाग
(d) राजनीति विभाग
उत्तर-
(a) हिंदी विभाग

प्रश्न 12.
विजय जी के कैसे व्यक्तित्व की कविताएँ हैं ?
(a) अंतमुर्शी
(b) बर्हिमुखी
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(a) अंतमुर्शी

प्रश्न 13.
निम्मो की मौत किस काव्य पुस्तक से ली गई है?
(a) रात-रानी
(b) रात-पानी
(c) रात-चाँदनी
(d) रात
उत्तर-
(b) रात-पानी

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 10 निम्मो की मौत

प्रश्न 14.
निम्मो की कविता किसे लेकर लिखी हुई है ?
(a) निम्मो
(b) घरेलू नौकरानी
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(c) दोनों

प्रश्न 15.
निम्मो कविता से कवि की कैसी संवेदना का पता चलता है ?
(a) मानवीय
(b) समानवीय
(c) अभावग्रस्त
(d) एकाग्र
उत्तर-
(a) मानवीय

प्रश्न 16.
कवि ने निम्मो की तुलना किससे की है ?
(a) भींगी चिड़िया
(b) कबूतर
(c) कौआ
(d) उल्लू
उत्तर-
(a) भींगी चिड़िया

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 10 निम्मो की मौत

प्रश्न 17.
निम्मो किस तरह भरभराकर गिरकर मर गई?
(a) अनकही
(b) कही
(c) मागी हुई प्रार्थना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 18.
निम्मो को नींद में कौन सी प्रार्थना सुनाई पड़ती थी?
(a) अनकही
(b) कही
(c) मागी हुई प्रार्थना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) अनकही

प्रश्न 19.
निम्मो का नारकीय जीवन किस महानगर से जुड़ा हुआ था ?
(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) मद्रास
(d) दिल्ली
उत्तर-
(b) मुम्बई

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 10 निम्मो की मौत

प्रश्न 20.
निम्मो किस तरह छिपकर सूखी रोटी और साग खाती थी?
(a) राजा
(b) चोर
(c) निडर
(d) साहसी
उत्तर-
(b) चोर

प्रश्न 21.
निम्मो को कम-से-कम और कितने वर्षों तक बचना था ?
(a) 10 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष
उत्तर-
(c) 30 वर्ष

प्रश्न 22.
निम्मो कितने वर्षों तक जीवित रहकर मरी?
(a) 30 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(c) 40 वर्ष
(d) 11 वर्ष
उत्तर-
(a) 30 वर्ष

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 10 निम्मो की मौत

प्रश्न 23.
विजय जी की कविताएँ आमतौर पर सुख-दुख, उदासी और पिंडा किसे जुड़े हैं ?
(a) ग्रामीण जीवन
(b) शहरी जीवन
(c) धरातल से
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(b) शहरी जीवन

प्रश्न 24.
रेत की दीवार की तरह सहसा गिरने की क्या वजह हो सकती
(a) स्पर्श/धक्का
(b) धकेलना
(c) कमजोरी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) स्पर्श/धक्का

प्रश्न 25.
किसे चले जाने में कोई रहस्य नहीं था?
(a) निम्मो
(b) लेखक
(c) इज्जत
(d) विशस
उत्तर-
(a) निम्मो

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 10 निम्मो की मौत

प्रश्न 26.
‘निम्मो की मौत पर’ शीर्षक कविता के रचयिता कौन हैं ?
(a) पाब्लो नेरुदा
(b) हरिवंश राय बच्चन’
(c) महादेवी वर्मा
(d) विजय कुमार
उत्तर-
(d) विजय कुमार

प्रश्न 27.
‘निम्मो’ समाज के किस वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है ?
(a) उच्च वर्ग
(b) मध्य वर्ग
(c) निम्न वर्ग
(d) उच्च मध्यवर्ग
उत्तर-
(c) निम्न वर्ग

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 10 निम्मो की मौत

प्रश्न 28.
‘निम्मो की मौत पर’ कविता के माध्यम से कवि ने किस वर्ग के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की है ?
(a) निम्न वर्ग
(b) उच्च वर्ग
(c) शासक वर्ग
(d) मध्य वर्ग
उत्तर-
(a) निम्न वर्ग

प्रश्न 29.
निम्मो कौन थी? .
(a) एक दलित औरत
(b) एक मासूम बच्ची
(c) एक घरेलू नौकरानी
(d) एक शिक्षिका
उत्तर-
(c) एक घरेलू नौकरानी

प्रश्न 30.
कवि ने निम्मो की तुलना किससे की है ?
(a) सूखी पत्ती से
(b) भीगी हुई चिड़िया
(c) सूखे पेड़ से
(d) महकती लाश से
उत्तर-
(b) भीगी हुई चिड़िया

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 10 निम्मो की मौत

प्रश्न 31.
निम्मो कोने में छिपकर रोज क्या खाती थी?
(a) बासी भात
(b) सड़ी-गली मिठाई
(c) चोरी का फल
(d) सूखी रोटी-बासी साग
उत्तर-
(d) सूखी रोटी-बासी साग

प्रश्न 32.
निम्मो शीर्षक कविता में हमें किस बात का पता चलता है ?
(a) कवि के क्रोध कमा
(b) कवि के शोक का
(c) कवि की मानवीय संवेदना का
(d) कलि की निराशा का
उत्तर-
(c) कवि की मानवीय संवेदना का

प्रश्न 33.
निम्मो समाज के किस वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है ?
(a) श्रमिक शोषित वर्ग का
(b) प्रगतिशील महिला वर्ग का
(c) ग्रामीण अशिक्षित महिला वर्ग का
(d) मध्यम वर्गीय परिवार वर्ग का
उत्तर-
(a) श्रमिक शोषित वर्ग का

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 10 निम्मो की मौत

प्रश्न 34.
निम्मो की हिचकियों की आवाज कहाँ तक पहुँच जाती थी?
(a) मालिक के कानों तक
(b) उसके पीहर तक
(c) प्रशासन वर्ग तक
(d) अस्पताल तक
उत्तर-
(b) उसके पीहर तक

प्रश्न 35.
“निम्मो की मौत पर’ कविता में किस जीवन-शैली का वर्णन है ? |
(a) सामाजिक विषमता की
(b) आर्थिक विषमता की
(c) महानगरीय जीवन-शैली की
(d) सामाजिक कुरीतियों की
उत्तर-
(c) महानगरीय जीवन-शैली की

प्रश्न 36.
निम्मो की मौत पर’ कविता में किस भाव की अभिव्यक्ति हुई
(a) करुणभाव की
(b) शोक भाव की
(c) क्रोध भाव की
(d) वीभत्स भाव की
उत्तर-
(a) करुणभाव की

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 10 निम्मो की मौत

प्रश्न 37.
निम्मो की मौत पर’ कविता के कवि विजय कुमार किस काल के कवि है ?
(a) छायावादी काल
(b) भारतेंदुकाल
(c) प्रयोगावादी काल
(d) समकालीन
उत्तर-
(d) समकालीन