Bihar Board 9th Social Science Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 9th Social Science History Objective Answers Chapter 3 फ्रांस की क्रान्ति
प्रश्न 1.
वाल्टेयर क्या था?
(a) वैज्ञानिक
(b) गणितज्ञ
(c) लेखक
(d) शिल्पकार
उत्तर-
(c) लेखक
प्रश्न 2.
रूसो किस सिद्धान्त का समर्थक था?
(a) समाजवाद
(b) जनता की इच्छा
(c) शक्ति पृथक्करण
(d) निरंकुशता
उत्तर-
(b) जनता की इच्छा
प्रश्न 3.
मॉटेस्क्यू ने कौन-सी पुस्तक लिखी?
(a) सामाजिक संविदा
(b) विधि की आत्मा
(c) दास कैपिटल
(d) वृहत ज्ञानकोष
उत्तर-
(b) विधि की आत्मा
प्रश्न 4.
फ्रांस की राजक्रान्ति के समय वहाँ का राजा कौन था?
(a) नेपोलियन
(b) लुई XIV
(c) लुई XVI
(d) मिराब्यो
उत्तर-
(c) लुई XVI
प्रश्न 5.
फ्रांस में स्वतन्त्रता दिवस कब मनाया जाता है?
(a)4 जुलाई
(b) 14 जुलाई
(c)27 अगस्त
(d) 31 जुलाई
उत्तर-
(b) 14 जुलाई
प्रश्न 6.
फ्रांसीसी समाज कितने वर्ग (स्टेट्स) में विभक्त था?
(a) चार वर्ग
(b) तीन वर्ग
(c) दो वर्ग
(d) पाँच वर्ग
उत्तर-
(b) तीन वर्ग
प्रश्न 7.
राजा पर नियंत्रण लगाने के लिए कौन-सी संस्था थी?
(a) स्टेट्स जेनरल
(b) पार्लमा
(c) गिल्ड
(d) पोप
उत्तर-
(b) पार्लमा
प्रश्न 8.
किसने कहा था “भ्रष्ट गिरजे को नष्ट कर दो”?
(a) मांटेक्स्यू ने
(b) रूसो ने
(c) वाल्टेयर ने
(d) दिदरो ने
उत्तर-
(c) वाल्टेयर ने
प्रश्न 9.
इंगलैंड की गौरवपूर्ण क्रान्ति कब हुई थी?
(a) 1688 ई. में
(b) 1788 ई. में
(c) 1689 ई. में
(d) 1789 ई. में
उत्तर-
(a) 1688 ई. में
प्रश्न 10.
फ्रांस की क्रान्ति का स्वरूप क्या था?
(a) धार्मिक क्रान्ति
(b) सामंती क्रान्ति
(c) बुर्जुआ क्रान्ति
(d) सर्वहारा क्रान्ति
उत्तर-
(c) बुर्जुआ क्रान्ति
प्रश्न 11.
फ्रांस की राजक्रान्ति किस ई. में हुई?
(a) 1776
(b) 1789
(c) 1776
(d) 1832
उत्तर-
(b) 1789
प्रश्न 12.
बैस्टिल का पतन कब हुआ? .
(a) 5 मई, 1789
(b) 20 जून, 1789
(c) 14 जुलाई, 1789
(d) 27 अगस्त, 1789
उत्तर-
(c) 14 जुलाई, 1789
प्रश्न 13.
प्रथम स्टेट में कौन आते थे?
(a) सर्वसाधारण
(b) विमान
(c) पादरी
(d) राजा
उत्तर-
(c) पादरी
प्रश्न 14.
द्वितीय स्टेट में इनमें से कौन थे?
(a) पादरी
(b) राजा
(c) कुलीन
(d) मध्यमवर्ग
उत्तर-
(c) कुलीन
प्रश्न 15.
तृतीय एस्टेट में इनमे से कौन आते थे?
(a) दार्शनिक
(b) कुलीन
(c) पादरी
(d) न्यायाधीश
उत्तर-
(d) न्यायाधीश
प्रश्न 16.
विश्वकोष’ का संपादक कौन था?
(a) दिदरो
(b) वाल्टेयर
(c) रूसो
(d) मांटेस्क्यू
उत्तर-
(a) दिदरो
प्रश्न 17.
जैकोबिन दल का प्रसिद्ध नेता थाः
(a) जॉन लॉक
(b) मैक्समिलयन रॉब्सपियर
(c) दिदरो
(d) नेकर
उत्तर-
(b) मैक्समिलयन रॉब्सपियर
प्रश्न 18.
स्वतन्त्रता, समानता और बन्धुत्व’ का नारा किस क्रान्ति में दिया गया?
(a) अमेरिकी क्रान्ति में
(b) फ्रांसीसी क्रान्ति में
(c) इंगलैंड की गौरवपूर्ण क्रान्ति में
(d) रूसी क्रान्ति में
उत्तर-
(b) फ्रांसीसी क्रान्ति में
प्रश्न 19.
मानव और नागरिकों के अधिकारों की घोषणा जारी की गई:
(a) 27 अगस्त 1789 ई. को
(b) 25 अगस्त 1788 ई. को
(c) 20 अगस्त 1789 ई. को
(d) 27 अगस्त 1788 ई. को
उत्तर-
(a) 27 अगस्त 1789 ई. को
प्रश्न 20.
शक्ति के पृथक्करण के सिद्धान्त का प्रतिपादन कियाः
(a) मांटेस्क्यू ने
(b) वाल्टेयर ने
(c) रूसो ने
(d) दिदरो ने
उत्तर-
(a) मांटेस्क्यू ने
प्रश्न 21.
“दि सोशल कॉन्ट्रैक्ट’ नामक पुस्तक के लेखक थेः
(a) वाल्टेयर
(b) रूसो
(c) जॉन लॉक
(d) नेकर
उत्तर-
(b) रूसो
प्रश्न 22.
नैशनल असेम्बली के लिए मतदान का अधिकार मिला:
(a) सक्रिय नागरिकों को
(b) निष्क्रिय नागरिकों को
(c) महिलाओं को
(d) राज परिवार के सदस्यों को
उत्तर-
(a) सक्रिय नागरिकों को
प्रश्न 23.
1789 की क्रान्ति के बाद फ्रांस में किस प्रकार की शासन-व्यवस्था लागू की गई?
(a) उदार तानाशाही
(b) निरंकुश राजतंत्र
(c) सैनिक तानाशाही
(d) गणतंत्रात्मक व्यवस्था
उत्तर-
(d) गणतंत्रात्मक व्यवस्था
प्रश्न 24.
नेपोलियन कोड किस वर्ष लागू किया गया?
(a) 1799 ई. में
(b) 1801 ई. में
(c) 1804 ई. में
(d) 1815 ई. में
उत्तर-
(c) 1804 ई. में
प्रश्न 25.
किसने कहा था “सौ चूहों की अपेक्षा एक सिंह का शासन उत्तम
(a) वाल्टेयर ने
(b) मांटेस्क्यू ने
(c) रूसो ने
(d) दिदरो ने
उत्तर-
(a) वाल्टेयर ने
प्रश्न 26.
फ्रांस में सबसे ज्यादा करों का बोझ किस पर था?
(a) कुलीनों पर
(b) साधारण जनता पर
(c) राज परिवारों पर
(d) भू-स्वामियों पर
उत्तर-
(b) साधारण जनता पर
प्रश्न 27.
सम्राट लुई सोलहवें को किस तिथि को फाँसी दी गई थी?
(a) 15 जनवरी, 1792 ई. को
(b) 21 जनवरी, 1795 ई. को
(c) 21 जनवरी, 1793 ई. को
(d) 20 जनवरी, 1794 ई. को
उत्तर-
(c) 21 जनवरी, 1793 ई. को
प्रश्न 28.
रूसो की प्रसिद्ध पुस्तक का नाम क्या था?
(a) दी सोशल कॉन्ट्रैक्ट
(b) रिपलब्लिक
(c) यूटोपिया
(d) प्रेज ऑफ दि फॉली
उत्तर-
(a) दी सोशल कॉन्ट्रैक्ट
प्रश्न 29.
बॉस्तिल के किले पर भीड़ ने कब धावा बोला?
(a) 4 जुलाई, 1789
(b) 14 जुलाई, 1789
(c) 15 अगस्त, 1791
(d) 20 जून, 1789
उत्तर-
(a) 4 जुलाई, 1789
प्रश्न 30.
आतंक राज्य की स्थापना किसने की थी?
(a) लफायते ने
(b) रॉब्सपियर ने
(c) मिराब्दो ने
(d) मैक्समिलियन ने
उत्तर-
(b) रॉब्सपियर ने
प्रश्न 31.
फ्रांस की राज्यक्रान्ति से उत्पन्न राजनीतिक एवं सामाजिक व्यवस्था ने यूरोप के कई देशों को उसकाः ।
(a) शत्रु बना दिया
(b) मित्र बना दिया
(c) सहायक बना दिया
(d) आश्रित बना दिया
उत्तर-
(b) मित्र बना दिया
प्रश्न 32.
किस तिथि को फ्रांस में राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) 14 जुलाई, 1789
(b) 14 अगस्त, 1789
(c) 14 जुलाई, 1889
(d) 14 जुलाई, 1689
उत्तर-
(a) 14 जुलाई, 1789
प्रश्न 33.
नेपोलियन कब सम्राट बना?
(a) 1804
(b) 1800
(c) 1808
(d) 1815
उत्तर-
(a) 1804
प्रश्न 34.
किसने कहा था कि ‘मेरी इच्छा ही कानून है?
(a) लुई चौदहवाँ ने
(b) लुई सोलहवाँ ने
(c) नेपोलियन बोनापार्ट ने
(d) नेपोलियन तृतीय ने
उत्तर-
(b) लुई सोलहवाँ ने
प्रश्न 35.
मेरी अंतोयनेत कहाँ की राजकुमारी थी?
(a) ऑस्ट्रिया की
(b) इंगलैंड की
(c) स्पेन की
(d) रूस की
उत्तर-
(a) ऑस्ट्रिया की
प्रश्न 36.
लेटर्स-द-कॅचेट क्या था?
(a) राजाज्ञा
(b) पोप का आदेश पत्र
(c) व्यापार करने का अधिकार पत्र
(d) चुंगी वसूलने का अधिकार पत्र
उत्तर-
(a) राजाज्ञा
प्रश्न 37.
एस्टेट्स जेनरल की बैठक किस तिथि को आरंभ हुई?
(a) 15 मई, 1789 को
(b) 5 मई, 1789 को
(c) 12 मई, 1789 को
(d) 10 मई, 1789 को
उत्तर-
(b) 5 मई, 1789 को