Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

प्रश्न 1.
अम्ल वर्षा का pH क्या होता है?
(a) 5.6 से अधिक
(b) 7 से अधिक
(c) 5.6 से कम
(d) 7 से कम
उत्तर-
(a) 5.6 से अधिक

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

प्रश्न 2.
वैश्विक ऊष्मीकरण के लिए कौन-सी गैस उत्तरदायी है?
(a) जलवाष्प
(b) CO2
(c) SO2
(d) NO2
उत्तर-
(b) CO2

प्रश्न 3.
निम्न में कौन नवीकरणीय संसाधन नहीं है?
(a) कोयला
(b) जलविद्युत
(c) सौर ऊर्जा
(d) भूतापीय ऊर्जा
उत्तर-
(a) कोयला

प्रश्न 4.
भूमि प्रदूषण का अर्थ है।
(a) भूमि में जल डालना
(b) भूमि में उपयोगी घटकों की कमी
(c) भूमि में वर्मी कम्पोस्ट की उपस्थित
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) भूमि में उपयोगी घटकों की कमी

प्रश्न 5.
मिट्टी की उर्वरता के संरक्षण के लिए कौन आवश्यक है?
(a) फसल चक्रण
(b) भूमि को परती छोड़ना
(c) ह्यूमस का प्रयोग
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 6.
अम्ल वर्षा का मुख्य अवयव है:
(a) H2SO4
(b) HNO3
(c) HCl
(d) H2CO3
उत्तर-
(a) H2SO4

प्रश्न 7.
वे प्राकृतिक पदार्थ जिनका उपयोग मनुष्य अपने जीवन-यापन एवं विकास के लिए करता है, कहलाते हैं
(a) रासायनिक पदार्थ
(b) वस्तु
(c) प्राकृतिक सम्पदा
(d) उपयोगी पदार्थ
उत्तर-
(d) उपयोगी पदार्थ

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

प्रश्न 8.
ओजोन गैस पाई जाती है।
(a) क्षोभमंडल में
(b) आयनमंडल में
(c) समतापमंडल में
(d) बाझमंडल में
उत्तर-
(c) समतापमंडल में

प्रश्न 9.
वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड के बढ़ने का सम्बन्ध है।
(a) समुद्र तल के उठने से
(b) ओजोन परत के अपक्षय से
(c) अमल वर्षा से
(d) चक्रवात से
उत्तर-
(a) समुद्र तल के उठने से

प्रश्न 10.
पृथ्वी की ऊपरी उपजाक सतह जो चट्टानों के अपक्षय से बनती है, कहलाती है।
(a) मृदा
(b) जीवाश्म
(c) प्राकृतिक गैस
(d) खनिज
उत्तर-
(a) मृदा

प्रश्न 11.
लाइकेन निम्न में किस जगह मिलते हैं?
(a) जल में
(b) वायु में
(c) पत्थरों पर
(d) भूमि के नीचे
उत्तर-
(c) पत्थरों पर

प्रश्न 12.
स्मॉग क्या होता है?
(a) कोहरा
(b) धुओं
(c) कोहरा और धुआँ
(d) कोहरा और धुओं का विषैला मिश्रण
उत्तर-
(d) कोहरा और धुओं का विषैला मिश्रण

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

प्रश्न 13.
बंद बोतल की हवा का तापक्रम बाहर की हवा से अधिक क्यों होता है?
(a) ग्रीन हाउस प्रभाव के कारण
(b) कष्मीकरण के कारण
(c) प्रकाश संश्लेषण के कारण
(d) वायु प्रवाह नहीं होने के कारण
उत्तर-
(a) ग्रीन हाउस प्रभाव के कारण

प्रश्न 14.
वायुमंडल में CO2 कैसे स्थिर होती है?
(a) प्रकाश संश्लेषण से
(b) सूर्य की किरणों से
(c) ग्रीन हाउस प्रभाव से
(d) दहन की क्रिया से
उत्तर-
(a) प्रकाश संश्लेषण से

प्रश्न 15.
शुक्र और मंगल के वायुमंडल का मुख्य घटक क्या है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) जलवाष्प
उत्तर-
(c) कार्बन डाइऑक्साइड

प्रश्न 16.
निम्न में कौन हरितगृह गैस नहीं है?
(a) O3
(b) CO2
(c) H2O
(d) N2
उत्तर-
(d) N2

प्रश्न 17.
स्थल और जलाशयों पर असामान्य रूप से वायु के गर्म होने के कारण:
(a) पवन बनते हैं
(b) वर्षा होती है
(c) तूफान आते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) पवन बनते हैं

प्रश्न 18.
जल चक्र, कार्बन चक्र, ऑक्सीजन चक्र आदि क्या है?
(a) जैव रासायनिक चक्र
(b) पर्यावरण चक्र
(c) जैव चक्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) जैव रासायनिक चक्र

प्रश्न 19.
घुमस:
(a) एक कार्बनिक पदार्थ है।
(b) मृदा को सरन्ध्र बनाता है
(c) जल आदि के भूमि के अन्दर जाने में सहायक होता है
(d) उपरोक्त सभी सही है
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी सही है

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

प्रश्न 20.
पराबैंगनी किरणों तथा O2 के टकराव से क्या बनता है?
(a) CO2
(b) N2
(c) NH3
(d) O3
उत्तर-
(d) O3

प्रश्न 21.
CFC किसको प्रभावित कर रहा है? –
(a) O3 को
(b) CO2 को
(c) NH3 को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) O3 को

प्रश्न 22.
कुल उपलब्ध जल का कितना प्रतिशत खारा है:
(a) 20
(b) 30
(c) 97
(d) 70
उत्तर-
(c) 97

प्रश्न 23.
जल में मरकरी की उपस्थिति से कौन-सा रोग होता है?
(a) कौलेश
(b) टाइफायड
(c) साधारण बुखार
(d) मिनामाटा
उत्तर-
(d) मिनामाटा

प्रश्न 24.
मिट्टी के संघटन में खनिज कितना प्रतिशत है?
(a) 20%
(b) 45%
(c) 5%
(d) 25%
उत्तर-
(b) 45%

प्रश्न 25.
नवीकरणीय संसाधन :
(a) बार-बार उपयोग किए जा सकते हैं
(b) एक बार उपयोग किए जा सकते हैं
(c) कभी-कभी उपयोग किए जा सकते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) बार-बार उपयोग किए जा सकते हैं

प्रश्न 26.
निम्न में से कौन ग्रीन हाउस गैस है?
(a) CO2
(b) SO2
(c) NO2
(d) O2
उत्तर-
(a) CO2

प्रश्न 27.
निम्न में कौन ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(a) O3
(b) H2O
(c) CO2
(d) N2
उत्तर-
(d) N2

प्रश्न 28.
ओजोन परत कहाँ है?
(a) वायुमंडल के ऊपरी भाग में
(b) स्थ ल पर
(c) वायुमंडल के निचले भाग में
(d) महासागरों में
उत्तर-
(a) वायुमंडल के ऊपरी भाग में

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

प्रश्न 29.
ओजोन परत में छेद होने से कौन-सी बीमारी हो सकती है?
(a) निमोनिया
(b) स्किन कैंसर
(c) ब्लड कैंसर
(d) चेंघा रोग
उत्तर-
(b) स्किन कैंसर

प्रश्न 30.
निम्न में कौन नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करता है?
(a) राइजोबियम
(b) सायनोबैक्टीरिया
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) राइजोबियम

प्रश्न 31.
जल प्रदूषण का अर्थ है:
(a) जल में कीटनाशकों की उपस्थिति
(b) जल में घुले ऑक्सीजन की कमी
(c) जल के तापक्रम में अप्रत्याशित वृद्धि
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 32.
निम्न में कौन वायु प्रदूषक नहीं है?
(a) SO2
(b) NO2
(c) CO
(d) CO2
उत्तर-
(d) CO2

प्रश्न 33.
वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए निम्न में कौन आवश्यक है?
(a) लेड रहित पेट्रोल का प्रयोग
(b) वनों का संरक्षण
(c) मोटरगारियों में कैटेलिटिक कनवर्टर का प्रयोग
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 34.
निम्न में कौन अम्ल वर्षा का दुष्प्रभाव नहीं है?
(a) मूर्तियों और स्मारकों की क्षति
(b) जलीय जीवों पर विनाशकारी प्रभाव
(c) मिट्टी का अम्लीय होना ।
(d) वायुमंडलीय CO2 में वृद्धि
उत्तर-
(d) वायुमंडलीय CO2 में वृद्धि

प्रश्न 35.
ओजोन परत निम्न में से किसमें उपस्थित है?
(a) ट्रोपोस्फेयर
(b) मौजोस्फेयर
(c) स्ट्रेटोस्फेयर
(d) एक्सोस्फेयर
उत्तर-
(c) स्ट्रेटोस्फेयर

प्रश्न 36.
पृथ्वी की बाहरी परत को क्या कहते हैं?
(a) स्थलमंडल
(b) जलमंडल
(c) वायुमंडल
(d) क्षोभमंडल
उत्तर-
(a) स्थलमंडल

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

प्रश्न 37.
शुक्र ग्रह के वायुमंडल में CO2 का प्रतिशत क्या है?
(a) 5% से कम
(b) 25% से अधिक
(c) पचास प्रतिशत से कम
(d) 95 प्रतिशत से अधिक
उत्तर-
(d) 95 प्रतिशत से अधिक

प्रश्न 38.
कोहरा एक कोलॉइडी अवस्था हैं इसे क्या कहते हैं?
(a) एरोसॉल
(b) इमल्सन
(c) सॉल
(d) जेल
उत्तर-
(a) एरोसॉल

प्रश्न 39.
पश्चिमी विक्षोभ से किस राज्य में वर्षा होती है?
(a) बिहार
(b) बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) हरियाणा
उत्तर-
(d) हरियाणा

प्रश्न 40.
निम्न में कौन हरित गृह गैस है?
(a) मीथेन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन
उत्तर-
(a) मीथेन

प्रश्न 41.
पृथ्वी का औसत तापक्रम कितना है?
(a) 25°C
(b) 40°C
(c) 14°C
(d) 16°C
उत्तर-
(d) 16°C

प्रश्न 42.
निम्न में कौन वैश्विक उष्मीकरण में योगदान नहीं करता है?
(a) CO2
(b) जलवाष्प
(c) CFC
(d) नाइट्रोजन
उत्तर-
(d) नाइट्रोजन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

प्रश्न 43.
ओजोन परत की क्षय के लिए कौन-सा रसायन जिम्मेदार है?
(a) CIF2
(b) CO2
(c) CFC
(d) O3
उत्तर-
(c) CFC

प्रश्न 44.
निम्न में कौन प्राथमिक वायु प्रदूषक नहीं है?
(a) नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) हाइड्रोजन सल्फाइड
(d) कार्बन मोनोऑक्साइड
उत्तर-
(b) कार्बन डाइऑक्साइड

प्रश्न 45.
मंगल और शुक्र के वायुमंडल का मुख्य घटक क्या है?
(a) N2
(b) O2
(c) CO2
(d) अक्रिय गैस
उत्तर-
(c) CO2

प्रश्न 46.
निम्न में कौन नवीकरणीय संसाधन नहीं है?
(a) कायला
(b) भूतापीय ऊर्जा
(c) पवन चक्की
(d) जल विद्युत
उत्तर-
(a) कायला

प्रश्न 47.
निम्नलिखित में से किसको वायुमंडल का सुरक्षा कवच कहा जाता है?
(a) N2
(b) O2
(c) CO2
(d) ओजोन
उत्तर-
(d) ओजोन

प्रश्न 48.
निम्नलिखित में से कौन अनवीकरणीय संसाधन नहीं है?
(a) CO2
(b) कोयला
(c) पेट्रोलियम
(d) O2
उत्तर-
(a) CO2

प्रश्न 49.
प्रकाश संश्लेषण में किसकी प्राप्ति होती है?
(a) O2
(b) कोयला
(c) CO2
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) O2

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

प्रश्न 50.
मिथेन के दहन से कौन-सी गैस प्राप्त होगी?
(a) O2
(b) CO2
(c) H2
(d) O3
उत्तर-
(b) CO2

प्रश्न 51.
अम्लवर्षा शब्द का उपयोग सर्वप्रथम किया गया थाः
(a) रॉबर्ट विलियम द्वारा
(b) रॉबर्ट बॉयल द्वारा
(c) रॉबर्ट अंगस द्वारा
(d) सुन्दर लाल बहुगुणा द्वारा
उत्तर-
(c) रॉबर्ट अंगस द्वारा

प्रश्न 52.
सीसा (Pb) किस प्रकार का प्रदूषक है?
(a) जल प्रदूषक
(b) मिट्टी प्रदूषक
(c) वायु प्रदूषक
(d) रेडियोम सक्रिय प्रदूषक
उत्तर-
(c) वायु प्रदूषक

प्रश्न 53.
किस गैस के प्रभाव से ताजमहल को खतरा है?
(a) क्लोरीन
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन
उत्तर-
(b) सल्फर डाइऑक्साइड

प्रश्न 54.
किन गैसों के कारण अम्ल वर्षा होती है?
(a) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(b) सल्फर के ऑक्साइड
(c) हाइड्रोकार्बन
(d) a और b दोनों
उत्तर-
(d) a और b दोनों

प्रश्न 55.
ओजोन-छिद्र से क्या होता है?
(a) अम्ल वर्षा
(b) हरितगृह प्रभाव
(c) वैश्विक उष्मीकरण
(d) पराबैंगनी किरणों का धरती पर पहुंचना
उत्तर-
(d) पराबैंगनी किरणों का धरती पर पहुंचना

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

प्रश्न 56.
वायुमंडलीय नाइट्रोजन को उसके यौगिकों में बदलने की क्रिया को क्या कहते हैं?
(a) नाइट्रोजन स्थिरीकरण
(b) नाइट्रोजन के क्षरण
(c) नाइट्रोजन चक्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) नाइट्रोजन स्थिरीकरण

प्रश्न 57.
दलहनी पौधों के जड़ों की गांठ में उपस्थित कौन-से जीवाणु नाइट्रोजन स्थिरीकरण में सहायक होते हैं? ।
(a) राइजोबियम
(b) सोडोमोनास
(c) सायनोबैक्टीरिया
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) राइजोबियम

प्रश्न 58.
वैश्वीकरण उष्पीकरण के लिए निम्न में कौन जिम्मेदार है?
(a) वायुमण्डल में CO2 का बढ़ता स्तर
(b) हरित गृह प्रभाव
(c) वायु प्रदूषण
(d) ओजोन छिद्र
उत्तर-
(a) वायुमण्डल में CO2 का बढ़ता स्तर

प्रश्न 59.
युटोफिकेसन क्या है?
(a) जल में पुले ऑकसीजन की कमी के कारण जलीय जीवों की क्षति
(b) जल में धुले हुए नाइट्रोजन और फास्फोरस के आधिक्य के कारण शैवाल की वृद्धि
(c) जल के स्वाद और गंध में विकृति
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 60.
मृदा के उपस्थित परत को जिसमें मृदा के कणों के साथ उमस और सजीव स्थित होते हैं, क्या कहते हैं?
(a) उपरिमृदा
(b) मॉस
(c) मृदा अपरदन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) उपरिमृदा

प्रश्न 61.
निम्न में कौन मृदा का अवयव नहीं है?
(a) धूमस
(b) खनिज
(c) सूक्ष्मजीव
(d) लाइकेन
उत्तर-
(d) लाइकेन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

प्रश्न 62.
मृदा में ह्यूमस के निर्माण में किस जीव का महत्वपूर्ण योगदान होता
(a) मॉस
(b) लाइकेन
(c) केंचुआ
(d) सूक्ष्मजीव
उत्तर-
(c) केंचुआ

प्रश्न 63.
लगातार वाष्पीकरण होने के बावजूद सागरों, नदियों, झीलों आदि के जलस्तर पर कोई फर्क क्यों नहीं पड़ता?
(a) जल चक्र के कारण
(b) ऑक्सीजन चक्र के कारण
(c) भूमिगत जल द्वारा क्षतिपूर्ति के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) जल चक्र के कारण

प्रश्न 64.
वायु द्वारा मिट्टी की करी सतह को हटाया जाना क्या कहलाता है?
(a) विघटन
(b) अपरदन
(c) वायुरोधक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) अपरदन

प्रश्न 65.
मानव शरीर में जल की उपस्थिति से क्या नियमित होता है?
(a) शरीर का ताप
(b) रक्तचाप
(c) श्वसन
(d) पसीना
उत्तर-
(a) शरीर का ताप

प्रश्न 66.
पृथ्वी की ऊपरी सतह, जहाँ पेड़-पौधों को उगाया जाता है, क्या कहलाती है?
(a) मस
(b) चट्टान
(c) मिट्टी
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-
(c) मिट्टी

प्रश्न 67.
किन आयनों के द्वारा जल खारा होता है?
(a) सोडियम
(b) कैल्सियम
(c) मैग्नेशियम
(d) b और c दोनों
उत्तर-
(d) b और c दोनों

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

प्रश्न 68.
ओजोन परत के ह्रास में मुख्य प्रदूषक क्या है?
(a) SO2
(b) CO2
(c) CO
(d) नाइट्रोजन के ऑक्साइड एवं क्लोरोफ्लोरोकार्बन
उत्तर-
(d) नाइट्रोजन के ऑक्साइड एवं क्लोरोफ्लोरोकार्बन

प्रश्न 69.
मृदा प्रदूषण का मुख्य कारण क्या है?
(a) लोहे के ढेर
(b) काँच का ढेर
(c) डिटरजेन्ट
(d) प्लास्टिक
उत्तर-
(d) प्लास्टिक

प्रश्न 70.
किन आयनों के चलते जल खारा होता है?
(a) Na+
(b) K+
(c) Rb+
(d) Ca++
उत्तर-
(d) Ca++

प्रश्न 71.
किस गैस से ताजमहल प्रभावित होता है?
(a) O2
(b) SO2
(c) CO2
(d) N2
उत्तर-
(b) SO2

प्रश्न 72.
मानव शरीर में जल की उपस्थिति से क्या कायम रहता है?
(a) शरीर का ताप
(b) रक्तचाप
(c) पसीना
(d) श्वसन
उत्तर-
(a) शरीर का ताप

प्रश्न 73.
पृथ्वी की सतह के नीचे स्थित जल को क्या कहते हैं?
(a) शुद्ध जल
(b) भूमिगत जल
(c) सतही जल
(d) अप्रदूषित जल
उत्तर-
(b) भूमिगत जल

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

प्रश्न 74.
चन्द्रमा की सतह का तापमान कितना है?
(a) -190° से 110°C के बीच
(b) -110° से 110°C के बीच
(c) 23° से 200°C के बीच
(d) – 200° से 23°C के बीच
उत्तर-
(a) -190° से 110°C के बीच

प्रश्न 75.
पृथ्वी पर उपस्थित जल के मृदु जल का प्रतिशत क्या है?
(a) 99%
(b) 1%
(c) 50%
(d) 25%
उत्तर-
(b) 1%

प्रश्न 76.
पृथ्वी के सबसे बाहरी परत को क्या कहते हैं?
(a) भू-पृष्ठ
(b) मृदा
(c) उपरिमुद्रा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) भू-पृष्ठ

प्रश्न 77. धूमस क्या है?
(a) मृदा का एक घटक
(b) सड़े-गले जीवों के टुकड़े
(c) मृदा को सारन्ध्र बनाने वाला पदार्थ
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 78.
निम्न में कौन मृदा अपरदन को रोकते हैं?
(a) बन
(b) नदियाँ
(c) पहाड़
(d) समुद्र
उत्तर-
(a) बन

प्रश्न 79.
नलकूपों से कौन-सा जल निकाला जाता है?
(a) सतही जल
(b) भूमिगत जल
(c) वर्षा जल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) भूमिगत जल

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

प्रश्न 80.
कौन-सी गैस वायुमण्डल में तीन-चौथाई से भी ज्यादा है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) ऑर्गन
उत्तर-
(a) नाइट्रोजन

प्रश्न 81.
वायुमंडलीय नाइट्रोजन को बैक्टीरिया द्वारा नाइट्रेट और नाइट्राइट में बदलने की क्रिया क्या कहलाती है?
(a) नाइट्रोजन का विघटन
(b) नाइट्रोजन का संयोजन
(c) नाइट्रोजन का क्षरण
(d) नाइट्रोजन स्थिरीकरण
उत्तर-
(d) नाइट्रोजन स्थिरीकरण

प्रश्न 82.
कौन से जीव ऑक्सीजन की उपस्थिति में मर जाते हैं?
(a) मछलियाँ
(b) केंचुआ
(c) कुछ खास बैक्टीरिया
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-
(c) कुछ खास बैक्टीरिया

प्रश्न 83.
निम्न में कौन-सी गैस वायुमंडल में सबसे कम मात्रा में उपस्थित है?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) ऑर्गन
उत्तर-
(c) कार्बन डाइऑक्साइड

प्रश्न 84.
निम्न में कौन नवीकरणीय संसाधन नहीं है?
(a) वायु
(b) जल
(c) मृदा
(d) खनिज
उत्तर-
(d) खनिज

प्रश्न 85.
पौधे जिन पदार्थों का संश्लेषण करते हैं, वे कहलाते हैं:
(a) जैव रसायन
(b) चट्टान
(c) फल
(d) कावाँहाइड्रेट
उत्तर-
(a) जैव रसायन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

प्रश्न 86.
अतिचारण का सम्बन्ध है।
(a) मृदा अपरदन से
(b) वर्षा से
(c) चट्टानों के अपक्षय से
(d) जल जमाव से
उत्तर-
(a) मृदा अपरदन से

प्रश्न 87.
निम्न में कौन मृदा प्रदूषण नहीं करता?
(a) डिटर्जेन्ट
(b) उर्वरक
(c) पीड़ानाशक
(d) प्लास्टिक
उत्तर-
(b) उर्वरक

प्रश्न 88.
निम्नलिखित में कौन नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन है?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) वायु
(d) प्राकृतिक गैस
उत्तर-
(c) वायु

प्रश्न 89.
निम्नलिखित में कौन पराबैंगनी किरणों को पृथ्वीतल पर आने से रोकता है?
(a) मेथेन
(b) कुहासा
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) ओजोन
उत्तर-
(d) ओजोन.

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

प्रश्न 90.
पृथ्वीतल का जल-क्षेत्र क्या कहलाता है?
(a) स्थलमंडल
(b) जलमंडल
(c) समुद्र
(d) समतापमंडल
उत्तर-
(b) जलमंडल

प्रश्न 91.
समुद्र में कौन-सा लवण सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है?
(a) कैल्सियम फ्लु ओराइड
(b) कैल्सियम क्लोराइड
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) सोडियम फ्लुओराइड
उत्तर-
(c) सोडियम क्लोराइड

प्रश्न 92.
पौधों द्वारा जल और CO2 से ग्लूकोज बनाने की क्रिया को क्या कहते हैं?
(a) ग्लूकोज संश्लेषण
(b) प्रकाश संश्लेषण
(c) कार्बन चक्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) प्रकाश संश्लेषण

प्रश्न 93.
निम्न में कौन पेयजल के रूप में उपयोगी नहीं है?
(a) सतही जल
(b) वर्षा जल
(c) भूमिगत जल
(d) समुद्र जल
उत्तर-
(d) समुद्र जल

प्रश्न 94.
झील आदि के निकटवर्ती क्षेत्रों में पौधों और जीवों की संख्या और प्रजातियाँ अधिक होती है। इससे क्या निष्कर्ष निकलता है?
(a) जीवों के लिए जल आवश्यक है
(b) जैव विविधता के लिए जल आवश्यक है
(c) बीजों के अंकुरण और पौधों की वृद्धि के लिए जल आवश्यक है
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 95.
BOD क्या है?
(a) प्रदूषण की माप
(b) ऑक्सीजन की माप
(c) जलाशयों में उपस्थित कार्बनिक अशुद्धियों की माप
(d) जल में धुले हुए औक्सीजन की माप
उत्तर-
(c) जलाशयों में उपस्थित कार्बनिक अशुद्धियों की माप

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा